हिसार/पवन सैनी
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी, प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान द्वारा ‘केंचुआ उत्पादन तकनीक’ विषय पर 19 से 21 जून तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। इस प्रशिक्षण में देश व प्रदेश से किसी भी वर्ग, आयु के इच्छुक महिला व पुरुष भाग ले सकते हैं।
सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी, प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान के सह-निदेशक प्रशिक्षण डॉ. अशोक गोदारा ने बताया कि ‘केंचुआ उत्पादन तकनीक’ विषय पर आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण में केंचुआ की विभिन्न प्रजातियों, इनसे खाद तैयार करने की आधुनिक तकनीक, रख-रखाव, जैविक व अजैविक समस्याएं और उनके निदान, पैंकिग, मार्केटिंग, आर्थिक विश्लेषण, सरकार द्वारा प्रदत सहायता इत्यादि पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण निशुल्क होगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय की केंचुआ खाद इकाई/केंचुआ खाद के प्रगतिशील उत्पादक की इकाई का भी भ्रमण करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में तीनों दिन भाग लेने वाले उम्मीदवारों को संस्थान की तरफ से प्रमाण-पत्र भी दिए जाएंगे। इच्छुक युवक व युवतियां पंजीकरण के लिए सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी, प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान में 19 जून को ही सुबह 8 बजे आकर अपना पंजीकरण करवाएं, जिसके बाद वे प्रशिक्षण में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह संस्थान विश्वविद्यालय के गेट नंबर-3, लुदास रोड पर स्थित है। यह प्रशिक्षण पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। पंजीकरण के लिए एक फोटो व आधार कार्ड की फोटोकॉपी साथ लेकर आएं।
Trending
- नगर पालिका कर्मचारियों की भूख हड़ताल व धरना जारी
- पवित्र चौंक की गंदगी 1 घंटे में साफ करो : शांडिल्य
- CIHM द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस 2025 का भव्य आयोजन
- युवाओं को नशे की बुराई से बचाने में स्कूलों की भूमिका अहम : डिप्टी कमिश्नर
- पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल पूरे प्रदेश में जी.एस.टी. के खिलाफ करेगा धरने व प्रदर्शन : अमित कपूर
- भारत को ट्रामा दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेने के लिए मजबूर कर रही हैं
- भाषा का प्रभाव कभी समाप्त नहीं होता : जगदीप भार्गव
- मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार पहले दिन से ही एक्टिव मोड में है : रणबीर सिंह