हिसार/पवन सैनी
भाजपा नेता एव पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने कहा कि बरवाला के मैन रोड़ को जल्द सुधारा जाएगा। इस बारे में उन्होेंन पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के कार्यकारी अभियंता से बात की। उन्होंने कहा कि बरवाला मेन रोड पर सीवरेज व स्टॉर्म वाटर का काम होने की वजह से दोनों साइड का रोड टूट चुका है जिसमें आने जाने वाले राहगीरों को बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस हालात से सभी दुकानदार भी बहुत परेशान हैं। उन्होंने कार्यकारी अभियंता से कहा कि बरवाला शहर में मेन रोड व सिविल हॉस्पिटल रोड का जायजा लेकर दोनों रास्तों को दुरुस्त करवाने का काम करें ताकि आमजन को राहत मिल सके। कार्यकारी अभियंता ने इस बात को स्वीकार करते हुए आज एसडीओ व जेई के साथ बरवाला शहर में दोनों स्थानों का जायजा लेकर बहुत जल्द ठीक करवाने का आश्वासन दिया। रणधीर सिंह धीरू बताया कि उन्होंने बरवाला जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसडीओ व जेई से मिलकर बरवाला में मैन रोड़ पर चल रहे सीवरेज व स्टॉर्म वाटर के काम को बरसात के मौसम से पहले पूरा करने के लिए कहा जिस पर एसडीओ ने 15 दिनों में मेन रोड का काम पूरा करने का आश्वासन दिया।
Trending
- यदि दिन की भद्रा रात में और रात की भद्रा दिन में आ जाए ऐसी भद्रा को शुभ फल देने वाली माना जाता है : आचार्य
- सीनियर सिटीजन के साथ मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
- व्यापारियों को रीड की हड्डी कहने वाली सरकारें व्यापारियों को ही नजर अंदाज कर रही हैं : अमित कपूर
- एस.सी. समाज की बात करने वाले नेताओं को डराया और धमकाया जा रहा है : बीरपाल
- सांसद डॉ. साहनी ने आज पंजाब विजन 2047 रिपोर्ट जारी की
- ट्रिपल इंजन की सरकार से हरियाणा में तीन गुनी रफ़्तार से होगा चहुर्मुखी विकास – रवि बतान
- एनजीओ ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर की चर्चा
- एमओयू हितधारकों, विशेषकर विद्यार्थियों व शोधकतार्ओं के लिए अत्यधिक लाभकारी होगा- प्रो. बिश्नोई