हिसार/पवन सैनी
भाजपा नेता एव पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने कहा कि बरवाला के मैन रोड़ को जल्द सुधारा जाएगा। इस बारे में उन्होेंन पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के कार्यकारी अभियंता से बात की। उन्होंने कहा कि बरवाला मेन रोड पर सीवरेज व स्टॉर्म वाटर का काम होने की वजह से दोनों साइड का रोड टूट चुका है जिसमें आने जाने वाले राहगीरों को बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस हालात से सभी दुकानदार भी बहुत परेशान हैं। उन्होंने कार्यकारी अभियंता से कहा कि बरवाला शहर में मेन रोड व सिविल हॉस्पिटल रोड का जायजा लेकर दोनों रास्तों को दुरुस्त करवाने का काम करें ताकि आमजन को राहत मिल सके। कार्यकारी अभियंता ने इस बात को स्वीकार करते हुए आज एसडीओ व जेई के साथ बरवाला शहर में दोनों स्थानों का जायजा लेकर बहुत जल्द ठीक करवाने का आश्वासन दिया। रणधीर सिंह धीरू बताया कि उन्होंने बरवाला जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसडीओ व जेई से मिलकर बरवाला में मैन रोड़ पर चल रहे सीवरेज व स्टॉर्म वाटर के काम को बरसात के मौसम से पहले पूरा करने के लिए कहा जिस पर एसडीओ ने 15 दिनों में मेन रोड का काम पूरा करने का आश्वासन दिया।
Trending
- नन्हे बच्चों ने वर्ल्ड मेडिटेशन पर किया मेडिटेशन
- पंजाब के सभी शैक्षणिक संस्थानों में संविधान पढ़ाने की मांग, बेगमपुरा टाइगर फोर्स ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
- राशिफल, 22 दिसम्बर 2025
- पंचांग, 22 दिसम्बर 2025
- तनाव से शांति तक का सफर: स्वदेशी महोत्सव में ब्रह्माकुमारीज का स्टॉल छाया
- मनरेगा को बिना सार्वजनिक बहस खत्म करना लोकतंत्र और संविधान पर सीधा हमला – राव नरेंद्र सिंह
- पंचकूला में कांग्रेस का सड़क पर आक्रोश
- एप्स्टीन फाइल्स: जब दरिंदे सूट पहन लें और कानून घुटनों पर आ जाए

