हिसार/पवन सैनी
भाजपा नेता एव पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने कहा कि बरवाला के मैन रोड़ को जल्द सुधारा जाएगा। इस बारे में उन्होेंन पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के कार्यकारी अभियंता से बात की। उन्होंने कहा कि बरवाला मेन रोड पर सीवरेज व स्टॉर्म वाटर का काम होने की वजह से दोनों साइड का रोड टूट चुका है जिसमें आने जाने वाले राहगीरों को बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस हालात से सभी दुकानदार भी बहुत परेशान हैं। उन्होंने कार्यकारी अभियंता से कहा कि बरवाला शहर में मेन रोड व सिविल हॉस्पिटल रोड का जायजा लेकर दोनों रास्तों को दुरुस्त करवाने का काम करें ताकि आमजन को राहत मिल सके। कार्यकारी अभियंता ने इस बात को स्वीकार करते हुए आज एसडीओ व जेई के साथ बरवाला शहर में दोनों स्थानों का जायजा लेकर बहुत जल्द ठीक करवाने का आश्वासन दिया। रणधीर सिंह धीरू बताया कि उन्होंने बरवाला जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसडीओ व जेई से मिलकर बरवाला में मैन रोड़ पर चल रहे सीवरेज व स्टॉर्म वाटर के काम को बरसात के मौसम से पहले पूरा करने के लिए कहा जिस पर एसडीओ ने 15 दिनों में मेन रोड का काम पूरा करने का आश्वासन दिया।
Trending
- राशिफल, 09 मई 2025
- पंचांग, 09 मई 2025
- श्रीमद् भागवत कथा में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया
- पानी पर राजनीति हो, लेकिन देश की सुरक्षा सर्वोच्च : ब्रह्मपुरा
- अप्रोच रोड के गढ़ों में नहीं डाली गई मिट्टी तक सौंदर्यकरण का बिल लाखों में
- थैलेसीमिया से बचाव को बनाएं राष्ट्रीय प्राथमिकता : डॉ. अजय शर्मा
- सरस्वती सीनियर सैकेंडरी स्कूल जैतो में मातृ दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया
- “शिक्षा क्रांति से ही बदलेगा पंजाब” : डॉ. ईशांक