चोरी के मामलें आरोपी गिरफ्तार, करीब 8 वारदातों का खुलासा
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 14 जून :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में थाना सेक्टर 7 प्रभारी सोमबीर सिंह ढाका के नेतृत्व में बैट्ररी चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सागर पुत्र चेतराम वासी पटी रझाना शिमला हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 12.06.2023 को शिकायतकर्ता अमित कुमार वासी विकास नगर बलटाना नें शिकायत दर्ज करवाई कि सेक्टर 8 पंचकूला में शिकायतकर्ता की केमिस्ट की शॉप है जब लाईट जानें पर चेक किया तो बैट्ररी की तारे कटी हुई थी पुलिस नें मौका पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए भा.द.स.की धारा 454/380/511 के तहत थाना सेक्टर 7 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को दिनांक 13.06.2023 को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार किये गये आरोपी को अदालत में पेश करके 1 दिन का पुलिस रिमाडं पर लिया गया जिस आरोपी नें पुछताछ में खुलासा किया कि उसनें अपनें साथी के साथ मिलकर एसी की कॉपर तारे , पाईप , बैट्ररिया, बिल्डिग से सरिया इत्यादि चोरी की करीब 7-8 वारदातो सेक्टर 9 पंचकूला, सेक्टर 21 पंचकूला, सेक्टर -8 वीटा बूथ से , बुढनपुर इत्यादि में वारदातो को अन्जाम दिया है जिस मामलें में आरोपी को आज रिमांड खत्म होनें पर आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।
पंचकूला पुलिस को मिली कामयाबी, लॉरेंस बिश्नोई गैग का गुर्गा गिरफ्तार, 3 पिस्टल, 2 जिन्दा रौंद बरामद
- पंचकूला में लोगो पर दबदबा बनाकर लोगो फिरौती मांगता था
- आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैग के गुर्गे संपत नेहरा का क्लासमेट था
- आरोपी के खिलाफ जिला अम्बाला, पंचकूला, चण्डीगढ में करीब 11 मामलें दर्ज है
- आरोपी से 3 पिस्टल ,2 जिन्दा रौंद बरामद
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 14 जून :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज बुधवार पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था निकिता खट्टर के निर्देसानुसार आज एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज नें प्रैंस कान्फ्रैंस के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 मोहिन्द्र सिंह ढाण्डा व उसकी टीम को लॉरेंस बिश्नोई गैग के गुर्गे को गिरफ्तार करनें में सफलता हासिल की है गिरप्तार किये गये आरोपी की पहचान सतबीर सिंह उर्फ सतबीर गुज्जर पुत्र हेमराज वासी गाँव बिजनपुर डेरा बस्सी जिला एसएएस नगर मौहाली उम्र 30 साल के रुप में हुई ।
एसीपी क्राईम नें जानकारी देते हुऐ बताया कि क्राइम ब्रांच 26 की टीम नें दिनांक 11.04.2023 को त्रिलोकपुर रोड रायपुररानी से दो आरोपित साहिल पुत्र दिलशेर सिंह वासी गाँव गुराना नारनौंद हिसार 21 वर्ष तथा रविराज पुत्र स्व. चांदी राम वासी गांव कुलन जिला हाँसी उम्र 20 साल को भारी असला जिसमें अवैध 6 पिस्टल (32 बोर), 1 देसी कट्टा (32 बोर), 7 मैगजीन, 9 रौंद सहित गिरफ्तार किया था जिन आरोपियो 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पुछताछ की गई थी । जिन आरोपियो नें पुछताछ में बताया कि उन्होनें असला आरोपी सतबीर सिह उर्फ सतबीर गुर्जर को मध्यप्रदेश से असला बरामद करवाया था । जिस मामलें में सलिप्त आरोपी सतबीर गुज्जर को दिनांक 09.06.2023 को गिरफ्तार करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था रिमांड के दौरान आरोपी सतबीर सिंह नें अपनें रिहायसी गांव बिजनपुर से
3 देसी पिस्टल व 2 जिन्दा रौंद बरामद करवाई गई जिस आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
इसके साथ ही एसीपी क्राईम नें बताया कि आरोपी सतबीर सिंह गुर्जर प्रापर्टी डीलर का काम करता है जो कि लॉरेंस बिश्नोई गैग से सबंध रखता है जो पहले मामलों में जेल में रहनें के कारण उसकी मुलाकात लॉरेंस बिश्नोई गैग के गुर्गो के साथ हो गई थी जो वह उनके साथ मिलकर गलत काम फिरौती, डकैती इत्यादि का काम करने लगा जो कि पंचकूला क्षेत्र में दबदबा बनानें व लोगो को डरा धमकानें व फिरौती मांगता था । जिसको लोगो पर दबदबा ,डकैती तथा वारदातो को अन्जाम देनें हेतु असले की जरुरत थी जिसनें असला लेनें के लिए उसके गाँव फौजी गुरजैंट पुत्र पाला राम को असला उपलब्ध करवानें हेतु 1 लाख 60 हजार रुपये की राशि दी थी जो आरोपी साहिल व गुरजैंट नें मध्यप्रदेश से असला जिसमें 4 पिस्टल 15 गोलिया सहित लाकर सतबीर सिंह गुर्जर को दे दी थी । जिस आरोपी के खिलाफ अवैध वसूली, हत्या की कोशिश, मारपिटाई, अवैध असला, फिरौती माँगना, जेल में मोबाइल का प्रयोग करना सबंधित के करीब 11 मामलें जिला पंचकूला,अम्बाला तथा चण्डीगढ में दर्ज है । जिन मामलों मे वह जमानत पर आया हुआ था जिस आरोपी नें हाल में ही दिनांक 07.02.2023 को पीडित चैन सिंह गौतमवासी रतपुर कलोनी पिजौंर को धमकी दी थी कि वह आपके बेटे को उठा लेगा और आपके हाथ पैर काट देगा मै सतबीर सिंह गुज्जर बोल रहा हुँ जिसकी शिकायत पर धारा 387/506 के तहत अभियोग सख्या 64 दिनांक 07.02.2023 थाना पिन्जोर में दर्ज है जिस मामलें में आरोपी को प्रॉडक्शन वारंट पर लाकर कार्रवाई की जायेगी । इसके अलावा एसीपी नें बताया कि उपरोक्त आरोपी नें अपनें साथी लॉरेंस बिश्नोई, सम्पत नैहरा, दीपू बनूड, मदींप मनी, जोगिन्द्र जोगा इत्यादि के साथ मिलकर दीपक उर्फ टीनू को सरकारी अस्पताल सेक्टर 06 पंचकूला से पुलिस कस्टडी से आखो में मिर्ची पाउडर डालकर भगा कर ले गये थे जो आरोपी सतबीर सिंह गुज्जर सिह लॉरेंस बिश्नोई गैग के गुर्गे संपत नेहरा का क्लासमेट था । जिस आरोपी को आज पुलिस रिमांड खत्म होनें पर आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया है ।
पंचकूला पुलिस को मिली कामयाबी,अंतर्राज्यीय स्तर पर गैंग का खुलासा, एस्कॉर्ट सर्विस देनें के नाम पर ठगी करनें वालें 5 साइबर क्रिमनल गिरफ्तार
- एस्कॉर्ट सेवाएं उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी करने वाले पांच ठग उदयपुर राजस्थान से गिरफ्तार
- एस्कॉर्ट सेवाएं उपलब्ध कराने के नाम पर करीब 100 लोगो के साथ कर चुके है ठगी
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 14 जून :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज बुधवार पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था निकिता खट्टर नें प्रैंस कान्फ्रैंस के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना प्रभारी सोमबीर सिंह ढाका व उसकी टीम को साइबर क्रिमनलो को गिरफ्तार करनें में सफलता हासिल की है पुलिस उपायुक्त नें बताया कि साइबर थाना की टीम नें उदयपुर राजस्थान में रेड करते हुए 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया है जो आरोपी एस्कॉर्ट सर्विस देनें के नाम पर लोगो के साथ ठगी को अन्जाम देते है जो करीब 100 लोगो के साथ ठगी को अन्जाम दे चुके है जिन आरोपियो की पहचान राजेन्द्र पतिदार पुत्र कमल जी पतिदार उम्र 27 साल, मनीष पटिदार पुत्र ताजेंग पटिदार उम्र 23 साल, मोहन लाल अहारी पुत्र हेमराज अहारी उम्र 24 साल, दिलिप पटिदार पुत्र दुलजी पटिदार उम्र 19 साल तथा राहूल ननोमा पुत्र पुत्र मोहन लाल उम्र 19 साल सभी वासियान गांव गलियाणा जिला डूंगरपुर राजस्थान के रहनें वाले है जो उदयपुर राजस्थान में किराये पर मकान लेकर लोगो के साथ ठगी को अन्जाम देते थे जिन आरोपियो के पास से कुल 24 मोबाइल व 5 एटीएम कार्ड बरामद किए गये है आरोपियो को अदालत में पेश करके 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ताकि आरोपियो वसूली राशि को बरामद किया जा सके औऱ अन्य इस प्रकार की वारदातों का खुलासा किया जा सके ।
पुलिस उपायुक्त नें बताया कि उपरोक्त आरोपियो नें पंचकूला में पीडित के साथ वारदात को अन्जाम देकर 1.18 लाख रुपये की ठगी को अन्जाम दिया था जो साइबर थाना पंचकूला में शिकायतकर्ता नें दिनांक 09.05.2023 को शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपने काम के सिलसिले में घर से बाहर गया हुआ था जो घर पर उसका नाबालिक बेटा था जो कि घर पर इन्टरनेट पर काम कर रहा था जिसको एक लिंक प्राप्त हुआ जिस लिंक पर क्लिक करते ही व्टसअप के माध्यम से आरोपियो नें लडकियो की फोटो भेजी फिर जबरदस्ती 500 रुपये ट्रांसफर करवा लिये फिर उसके बाद दबाव बनाकर होटल की बुंकिग हेतु 5000/- रुपये ठग लिए इसके बाद आरोपियो नें पीडित नाबालिक लडके पर लडकी की प्राईवेसी तथा ब्लड इन्फैक्शन इत्यादि का दबाव बनाकर लडकी के नाम पर क्य आर कोड बेजकर अलग अलग मात्रा में करीब 1 लाख 18 हजार 500 रुपये की राशि ठग ली जिस बारे साइबर थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 406,420,384,120-बी के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी जांच कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 13.06.2023 को उदयपुर राजस्थान में रेड करके 5 साइबर क्रिमनलो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत पुलिस 4 दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया ताकि आऱोपियो से ठगी गई राशि को बरामद किया जा सके औऱ अन्य मामलों का खुलासा किया जा सके ।