Sunday, December 22

-हिसार संघर्ष समिति के प्रयास लाए रंग, दो दिन पहले उठाई थी आवाज
हिसार/पवन सैनी
पटवार भवन के नजदीक वार्ड नंबर तीन में आखिरकार लंबे समय के बाद बरसाती पानी की निकासी सुचारू कर दी गई। हिसार संघर्ष समिति ने इस मामले को दो दिन पूर्व संबंधित अधिकारियों व नगर निगम के सामने उठाया था, जिसपर कार्रवाई करते हुए बरसात के कारण जमा हुए गंदे पानी को सीवरेज के माध्यम से साफ कर दिया गया। हिसार संघर्ष समिति ने इसके लिए मेयर गौतम सरदाना सहित नगर निगम व संबंधित विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।
समिति प्रधान जितेंद्र श्योराण ने बताया कि पिछले दिनों हुई मामुली बरसात के कारण ही शहर में पानी निकासी न होने से बुरा हाल हो गया था। इसके चलते जहां जगह जगह पर गंदा पानी खड़ा था, वहीं इसमें मच्छर पनप रहे थे, जिससे बीमारियां फैलने का खतरा पैदा हो गया था।  इसके साथ ही गंदा पानी सड़क पर फैलने के कारण लोगों को आवागमन में भी भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी। क्षेत्रवासियों ने उन्हें इस समस्या से अवगत कराया तो यह मामला प्रमुखता के साथ नगर निगम व संबधित अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया। इसपर कार्रवाई करते हुए बुधवार को गंदे पानी की निकासी कर दी गई। उन्होंने इसके लिए संबंधित अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने मांग की कि आगामी मानसून को देखते हुए विभाग पहले ही बरसाती नाले की सफाई कराए ताकि भविष्य में शहरवासियों को इस तरह की परेशानी न उठानी पड़े। उन्होंने कहा कि हिसार संघर्ष समिति शहरवासियों के साथ खड़ी है और उन्हें किसी तरह की परेशानी हुई तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ जिले सिंह, सुरेंद्र सोनी, अशोक वर्मा, रमन सोनी, योगेंद्र मित्तल, दीपक कुमार, भारत शर्मा, शीतल जैन, मनजीत कुमार, सुरेंद्र शर्मा, मुकेश छाबड़ा, संजय बिंदल व संजय सहित अन्य क्षेत्रवासी मौजूद थे।