हिसार/पवन सैनी
गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार का दस सदस्यीय दल हामटा पास चोटी पर तिरंगा झंडा व विश्वविद्यालय का झंडा फहराकर मंगलवार को विश्वविद्यालय पहुंचा। माउंटेनरिंग एंड एडवेंचर क्लब का दल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई से मिला। प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने दल के सदस्यों को बधाई दी तथा कहा कि विश्वविद्यालय में साहसिक अभियानों व गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा। इस प्रकार के अभियानों से व्यक्ति का प्रकृति को समझने तथा प्रकृति के ओर अधिक नजदीक जाने का अवसर मिलता है। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है। क्लब के सलाहकार प्रो. संजीव कुमार ने बताया कि दस सदस्य दल 4200 मीटर ऊंची चोटी पर देश का तिरंगा झंडा व विश्वविद्यालय का झंडा फहराकर वापिस लौटा है। यह दल विश्वविद्यालय से 5 जून को रवाना हुआ था। दल में डा. बिजेन्द्र सिहाग, डा. रंजीत दलाल, डा. संदीप यादव, डा. जोगिन्द्र सांगवान, प्रवीण कुमार, बिजेन्द्र सिंह, अभिषेक पूनिया, सोनू कुमार, इंद्रजीत और सचिन शामिल रहें।
Trending
- पुस्तकालय किसी भी शैक्षणिक संस्थान का दिल होता है : प्रोफेसर सहगल
- राजेंद्र कुमार बहल 60 की उम्र में दो गोल्ड जीत युवाओं के लिए बने प्रेरणा
- जाट आरक्षण आंदोलन मामले में यमुनानगर के कैल में हुये रोड़ जाम में 42 लोग हुये बरी
- जी.एन.जी कॉलेज की छात्राओं ने जीता राज्य स्तरीय पंजाबी टप्पे और लोक बोलियों मुकाबला
- भाजपा प्रत्याशी रुचि शर्मा ने गोविंदपुरी में जनसंपर्क किया
- बब्बू मान ने ‘उम्मीद के सितारे’ कैंसर जागरूकता अभियान का समर्थन किया
- एसडी रोटरैक्ट क्लब ने किया फरफेस्ट का आयोजन
- श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने आयोजित किया 153वां अन्न भंडारा