हिसार/पवन सैनी
गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार का दस सदस्यीय दल हामटा पास चोटी पर तिरंगा झंडा व विश्वविद्यालय का झंडा फहराकर मंगलवार को विश्वविद्यालय पहुंचा। माउंटेनरिंग एंड एडवेंचर क्लब का दल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई से मिला। प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने दल के सदस्यों को बधाई दी तथा कहा कि विश्वविद्यालय में साहसिक अभियानों व गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा। इस प्रकार के अभियानों से व्यक्ति का प्रकृति को समझने तथा प्रकृति के ओर अधिक नजदीक जाने का अवसर मिलता है। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है। क्लब के सलाहकार प्रो. संजीव कुमार ने बताया कि दस सदस्य दल 4200 मीटर ऊंची चोटी पर देश का तिरंगा झंडा व विश्वविद्यालय का झंडा फहराकर वापिस लौटा है। यह दल विश्वविद्यालय से 5 जून को रवाना हुआ था। दल में डा. बिजेन्द्र सिहाग, डा. रंजीत दलाल, डा. संदीप यादव, डा. जोगिन्द्र सांगवान, प्रवीण कुमार, बिजेन्द्र सिंह, अभिषेक पूनिया, सोनू कुमार, इंद्रजीत और सचिन शामिल रहें।
Trending
- वक्त आ गया है कि सरकार जल्द से जल्द पुरुष आयोग का गठन करे : रोहित डोगरा
- बाल साहित्य की बढ़ती उपेक्षा
- टिहरी गढ़वाल विकास परिषद द्वारा माता की चौकी का आयोजन 14 को
- इंडियन फार्मास्युटिकल एसोसिएशन
- बीस हजार से अधिक प्रदेशवासियों को बनाया भाजपा सदसय
- कार्यशाला में कुरुक्षेत्र व अंबाला के कला शिक्षक ले रहे प्रशिक्षण
- चंडीगढ़ कार्निवाल में ही मिलेगा बर्फबारी का आनंद
- भीड़ को देखकर मुख्यमंत्री खोलेंगे विकास के द्वार : अनूप