हैंडबॉल प्रतियोगिता में प्रदेश के लडक़े/लड़कियों की टीम ने जीता कांस्य पदक
डेमोक्रेटिक फ्रंट
हिसार/पवन सैनी
दिल्ली मेंसंपन्न हुई 66वीं अंडर-19 राष्टï्रीय स्कूल हैंडबॉल प्रतियोगिता में प्रदेश के लडक़े व लड़कियों की टीम ने दोनों वर्गों में कांस्य पदक प्राप्त कर रिकॉर्ड कायम किया है।जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग द्वारा विजेता खिलाडिय़ों, कोच व टीम मैनेजर का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश के लडक़ों की टीम ने पंजाब की टीम को 25 के मुकाबले 31 गोल व लड़कियों की टीम ने कर्नाटक की टीम को 16 के मुकाबले 23 गोल से पराजित करके कांस्य पदक प्राप्त किया और रिकॉर्ड कायम करते हुए राज्य व जिले का नाम रोशन किया। उन्होंने बताया कि लड़कियों की टीम में हिसार जिले से मंजिल, रितू, सावनी, मोनिका, सिल्की तथा लडकों की टीम में अमित, साहिल, रोहित, यश, अंकित, परीक्षित, मोहित ने भाग लिया। जिला शिक्षा अधिकारी ने विजेता खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उनको भविष्य में खेलों के साथ-साथ पढ़ाई में भी हर संभव मदद व सहयोग का भरोसा दिलाया।इस अवसर पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संतोष नागर, उप-जिला शिक्षा अधिकारी सुनिता भाकर, अधीक्षक महेंद्र बिश्रोई, अजमेर मोर, एईओ महेंद्र भादू, एईईओ राजबीर, हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघ के वरिष्टï उप-प्रधान संजीव आर्य, सतबीर पान्नू, रमेश, उमेश शर्मा, जगबीर, टीम कोच कुलदीप नैन, दीपक पंवार, अशोक पुनिया सहित विजेता खिलाड़ी उपस्थित थे।