Saturday, December 21

सडक दुर्घटना से संबधित अनुंसधान हेतु वर्कशॉप का आयोजन

  • इंश्योरेंस कंपनियों से संबद्ध अधिवक्ताओं के साथ बैठक का आयोजन

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 13      जून   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज मंगलवार को न्याय सभागार पंचकूला में श्री राजेश यादव सीजेएम डीएलएसए पंचकूला के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला की शुरुआत अधिवक्ता श्री मनबीर राठी के द्वारा की गई ।

इसके साथ ही कार्यशाला के दौरान श्री मनबीर राठी पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो को केंद्रीय मोटर वाहन (पांचवां संशोधन) नियम, 2022 के बारे में नवीनीकरण जानकारी उपलब्ध करवाते हुए बताया कि सड़क दुर्घटना में चिकित्सीय सुविधा पहुंचाने एवं मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि भुगतान करने पूरी प्रक्रिया में पुलिस की अहम भूमिका है । ऐसे मामलों में पुलिस को अनुसंधान में त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए । ताकि दुर्घटना में मौत के बाद मूलक के परिजनों को समय मुआवजा राशि का भुगतान किया जा सके । यह हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए इसके साथ ही बताया कि दुर्घटना बीमा क्लेम प्रक्रिया के बारे में हम सभी को जागरूक होने की जरूरत है इसके साथ ही सडक दुर्घटना एंव मोटर एक्सीडेंट क्लेम से सबंधित कानूनी धाराओ/प्रावधानों के सबंध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाई गई और कहा कि पहले से पुलिस की जिम्मेवारी बढ गई है और सभी कार्यो को समय पर एक निश्चित समय फ्रेम में पुरा करना है ।

मीटींग के दौरान बीमा कंपनी से सबंधित नोडल पदाधिकारी/ अधिवक्ता मौजूद रहे ओरियेन्टल इन्शयोरेंस कम्पनी से बलविन्द्र कुमार धीमान, न्यु इंडिया चण्डीगढ से मनू बउ, बजाज एलाएंस से श्री सरप्रीत कौर, एसबीआई व आईसीआईसीआई से श्री राजेश कौल तथा पुलिस थाना व चौकियों से थाना प्रभारी व अनुसधानकर्ता मौजूद रहे ।  

जानलेवा हमला करनें वालें 2 व्यकित गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 13      जून   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार में थाना प्रभारी रायपुररानी सुखबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी मौली इन्चार्ज मन्दीप सिह के द्वारा गांव टोडा रायपुररानी में जानलेवा हमला करनें के मामलें में दो आरोपियो को गिऱप्तार किया गया गिरप्तार किये गये आरोपियो की पहचान हर्षदीप उर्फ कांटा पुत्र रणजीत सिंह वासी टोडा रायपुररानी तथा कर्म सिंह उर्फ कर्मा पुत्र गुरदास सिंह वासी गाँव टोडा रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक 01.06.2023 को शिकायतकर्ता कुलबीर सिंह वासी गांव टोडा रायपुररानी पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 01.06.2023 को शाम के करीब 9.30 पीएम पर उसके गांव से शिकायतकर्ता व उसके भतीजे रोबिन पर 8-10 व्यक्तियो नें हाथो में लिये डण्डे तलवार, गंडासी इत्यादि से हमला कर दिया जिस हमलें में शिकायतकर्ता के भाई को काफी चोट आई जिसकी वजह से वह घायल होकर जमीन पर गिर गया तभी परिवार के अन्य सदस्यो में उपचार हेतु सरकारी हस्पताल रायपुररानी में ले जाया गया जिस बारे पुलिस चौकी मौली में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा धारा 148,149 323,307,506 के तहत मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में पुलिस नें आगामी कार्रवाई करते हुए हमला करनें वालें कल दिनांक 12.06.2023 को मामलें में सलिप्त दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया जो अब तक इस  मामलें में कुल 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है ।

 पुलिस नें जुआ खेलते 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 13      जून   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में अपराधो की रोकताम व आसामाजिक गतिविधियो पर रोकथाम करते हुए कल दिनांक 12.06.2023 को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान राकेश कुमार पुत्र श्री राम वासी नागलोंई दिल्ली, विजय कुमार पुत्र बलदेव राज वासी पंजाब कालौनी जीरकपुर मौहाली पजांब, रणबीर पुत्र धर्मपाल वासी गाँव बूंगा चण्डीमन्दिर तथा शुभम पुत्र सोमनाथ वासी गाँव खोखरा पिन्जोर जिला पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास से कुल 10620/- राशि बरामद करके आरोपियो के खिलाफ अलग अलग थाना क्षेत्र में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।