डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 13 जून :
पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने मंगलवार को वार्ड नंबर 2 और 5 में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। कुलभूषण गोयल ने अधिकारियों को समय-समय कार्यों में प्रयोग हो रहे मटेरियल की क्वालिटी जांचने के निर्देश दिए। कुलभूषण गोयल ने कहा कि विकास कार्यों में उच्च क्वाटिली की सामग्री का प्रयोग करें। कुलभूषण गोयल के साथ पार्षद सुरेश वर्मा एवं जय कौशिक भी उपस्थित थे।
कुलभूषण गोयल ने वार्ड नंबर 2 के सेक्टर 6 में सडक़ों की रिकारपेटिंग के बाद निरीक्षण किया। साथ ही सेक्टर 6 में विभिन्न जगहों पर सफाई का निरीक्षण किया। गोयल ने अधिकारियों को रोजाना सफाई करने एवं कर्मचारियों की हाजिरी चैक करने के निर्देश दिए। इसके बाद कुलभूषण गोयल ने सेक्टर 15 वार्ड नंबर 5 में चल रहे कामों का निरीक्षण किया। सेक्टर 15 मेें एक करोड़ 43 लाख रुपये के विकास कार्य चल रहे हैं। गोयल ने मार्केट्स में सडक़ों की रिकारपेटिंग का निरीक्षण करते हुए पूरा मेटेरियल डालने को कहा। मार्केट्स में 51 लाख रुपये की लागत से सडक़ों की रिकारपेटिंग हो रही है।
साथ ही पार्कों में 33 लाख रुपये लाइटें लगाई जा रही है। साढ़े 15 लाख रुपये की लागत से दो शौचालयों का निर्माण, बूथ मार्केट में 15 लाख रुपये में टाइलों लगाने का काम चल रहा है। इस अवसर पर एक्सइएन सुमित मलिक, डीएमसी अपूर्व चौधरी सहित संबंधित एसडीओ एवं जेई उपस्थित थे।