डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 13 जून :
भारत विकास परिषद नॉर्थ 5, द्वारा सेवा प्रोजेक्ट के अंतर्गत दीपक मित्तल व श्याम सुंदर जी की अध्यक्षता में सैक्टर 24 शिव मंदिर के सामने नजदीक इंदिरा होलीडे होम छबील का आयोजन किया गया । जिसमें कुलचे छोले व लस्सी का प्रसाद बांटा गया ।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद से राष्ट्रीय सेवा प्रमुख अजय दत्ता , प्रांत उपाध्यक्ष निर्मल अग्रवाल, प्रांत संयोजक पर्यावरण अजय सिंगला ,प्रांत सह संपर्क प्रमुख श्रीमती बिमला गुप्ता , जोन महिला प्रमुख प्रेमलता शाह , संस्कार प्रमुख रमेश अग्रवाल , शाखा महिला प्रमुख राखी शर्मा और शाखा के 15 सदस्य उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।