माता-पिता, शिक्षक व गुरु का कर्ज नहीं उतारा जा सकता : दिनेश मुनि
हिसार/पवन सैनी
जैन मुनियों का हिसार में चल रहे चातुर्मास की कड़ी में आज अर्बन एस्टेट-।। स्थित न्यू यशोदा पब्लिक स्कूल में प्रवचनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां पहुंचने पर स्कूल के डायरेक्टर जगविंद्र सिंह व उपस्थित श्रद्धालुओं ने जैन मुनियों अजय मुनि महाराज, दिनेश मुनि महाराज व विनीत मुनि महाराज का स्वागत किया। सैंकड़ों श्रद्धालुओं को प्रवचन देते हुए अजय मुनि महाराज ने कहा कि समय कभी रुकता नहीं है इसलिये इसकी कद्र करो व समय का सदुपयोग करो। दुनिया में ऐसे लोग भी हैं, जो स्वार्थवश कार्य करते हैं परंतु हमें ऐसा कदापि नहीं बनना है। कोई भी कार्य करें, भगवान का नाम लेकर करें। अपने दिन की शुरुआत ही प्रात:काल ईश्वर की अराधना करके करें। दिन की शुरुआत अच्छी होगी तो पूरा दिन भी अच्छा निकलेगा। विनीत मुनि महाराज ने अपने प्रवचनों में कहा कि जितना भी संभव हो सके हमें समाजसेवा के कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिये। भाव से की गई सेवा कभी बेकार नहीं जाती, देर सवेर उसका फल अवश्य ही मिलता है। दिनेश मुनि महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि वे जिस स्कूल के प्रांगण में बैठे हैं, इसी स्कूल से शिक्षा ग्रहण की है। उन्होंने स्कूल की पुरानी यादों को ताजा करते हुए गुरु की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु ही बच्चों का भविष्य संवारने के लिये अपन सर्वस्व त्याग करता है। अनपढ़ बच्चे को पढ़ाकर उसे अपने पैरों पर खड़ा होने सिखाते हैं। ज्ञान का बड़ा महत्व है। जिसने एक अक्षर का भी ज्ञान दिया, वह गुरु है। उन्होंने कहा कि माता-पिता, श्क्षिक व गुरु का कर्ज कभी नहीं उतारा जा सकता। ये तीनों बच्चे का सदैव भला चाहते हैं।
इससे पूर्व श्रीएस.एस. जैन सभा के महामंत्री नवीन जैन ने जैन मुनियों का अभिनंदन करते हुए बताया कि 13 जून को कोठी नम्बर 1045, सेक्टर 14 में प्रवचनों का कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर प्रो. पी.पी.तनेजा, मुकंदीलाल जैन, दीपक जैन, मुकेश, तन्मय, सुधीर, रवि गोस्वामी, विभोर, नवीन जैन, रविन्द्र जैन, सुरेश सेक्टर 14, सपना जैन, आरती जैन, डॉ. प्रभा जैन, अनिता जैन सहित अनेक जैन बंधु उपस्थित रहे।