समाज के लोगों को एकजुट होकर नशा को करना होगा खत्म : डीसीपी
- नशे सबंधी सूचना व्टसअप के माध्यम से 708-708-1100 पर दें : डीसीपी पंचकूला
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 12 जून :
पुलिस प्रवक्तानें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में नशे की रोकथाम हेतु माह जून में विशेष अभियान की शुरुआत की हुई है जिस अभियान के तहत लगातार लोगो को नशे से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इसके साथ ही नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों को गिरफ्तार किया जा रहा है पुलिस उपायुक्त नें बताया कि नशे सबंधी सूचना हेतु व्टसअप नम्बर 708-708-1100 की शुरुआत की हुई है जिस सबंध मे आमजन से अपील है कि अगर कोई व्यकित नशे का सेवना करता है या कोई नशीले पदार्थो की तस्करी करता है तो उस बारे सूचना तुरन्त व्टसअप नम्बर 708-708-1100 पर दें सूचना देनें वालें का नाम पता गुप्त रखा जायेगा ।
इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें बताया कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई से लडऩे के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा । तभी हम इस अभिशाप को जड़ से खत्म कर सकते है । नशा शरीर के लिए जहां खतरनाक है, वहीं अपराध का भी मुख्य कारण है जिससे व्यकित नशे की शुरुआत छोटे नशे से करता है फिर वह अपनें नशे की आपूर्ति करनें के लिए चोरी जैसी अपराधो को अन्जाम देता है जिससे व्यकित अपने जीवन को अंधकार में धकेल देता है इसलिए समाज से नशे को खत्म करनें ले समाज के सहयोग की आवश्यकता है इस सबंध में आप सभी से यही अपील है कि नशे सबंधी किसी भी प्रकार की सूचना व्टसअप नम्बर 708-708-1100 पर व्टसअप के माध्यम से दें ।
क्राईम ब्रांच नें नशा तस्कर को किया काबू, 21.88 ग्राम बरामद
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 12 जून :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर संजय कुमार के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में माह जून में लगातर विशेष अभियान चलाकर लोगो को नशे से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इसके साथ ही नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत कल दिनांक 11.06.2023 को क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला इन्सपेक्टर कर्मबीर सिंह व उसकी टीम नें नशीला पदार्थ हेरोइन 21.88 ग्राम सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान हरदीप सिंह उर्फ गुरजेन्ट पुत्र अर्जुन सिंह वासी मीरा कोट कलां अमृतसर पंजाब के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए इण्डस्ट्रीयल एरिया पंचकूला में मौजूद थी तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उपरोक्त व्यकित हरदीप सिंह जो कि पंचकूला क्षेत्र सेक्टर 14 में हेरोइन की तस्करी का कार्य करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करते हुए पुलिस नें सेक्टर 14 के पास से सदिग्ध होनें पर व्यकित का काबू किया जिस व्यकित को काबू करके पुछताछ की गई जिस व्यकित नें अपना नाम पता हरदीप सिंह उर्फ गुरजेन्ट बतलाया जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर व्यकित के पास से अवैध नशीला पदार्थ 21.88 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया जिस व्यकित के खिलाफ थाना सेक्टर 14 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
ट्रैफिक नियम उल्लंघनकारियो पर पुलिस का शिकजा 490 वाहन चालको के काटे चालान
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 12 जून :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर के निर्देशानुसार जिला में ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही करनें वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है ट्रैफिक पुलिस द्वारा नाकाबंदी व सीसीटीवी कैमरो की निगरानी व व्टसअप के माध्यम से प्राप्त ट्रैफिक उल्लंघनकारियो के खिलाफ चालान किए जा रहे हे जिस कार्रवाई के तहत ट्रैफिक पुलिस नें बीते दिन 490 वाहन चालको के खिलाफ चालान किए गये है इन्सपेक्टर ट्रैफिक सतबीर सिंह नें बताया कि ट्रैफिक नियमों के प्रति पुलिस द्वारा लगातार जागरुकता अभियान चलाकर ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इसके साथ ही लोगो को ट्रैफिक नियमों की अहमीयता के बारे में भी बताया जा रहा है परन्तु इसके बावजूद भी कुछ लापरवाही व्यकित जो ट्रैफिक नियमों की पालना करनें में लापरवाही करते है जिनकी वजह से दुसरो को भी परेशानी से गुजरना पडता है और कभी-कभी को सडक हादसो में लोगो की जिन्दगी चली जाती है और कभी –कभी तो ऐसा होता है कि घर का चिराग या घर का मुखिया होता वो ही सडक हादशो का शिकार होकर अपनी जिन्दगी गवांह बैठता है इसलिए ऐसी लापरवाही कभी ना करें अपनें व अपनें परिवार को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक नियमों की पालना करके चलें ।
इन्सपेक्टर ट्रैफिक सतबीर सिंह नें बताया कि जिला में सीसीटीवी कैमरो के द्वारा तथा नाकांबदी करके लोगो पर निगरानी की जा रही है इसके साथ ही पंचकूला पुलिस की अनोखी पहल अगर कोई व्यकित किसी भी ट्रैफिक नियम की उल्लंघना करता पाया गया उसकी तुरन्त ट्रैफिक पुलिस के व्टसअप नम्बर 708-708-4433 पर पहुँचते ही उसका चालान किया जा रहा है जिस कार्रवाई में ट्रैफिक पुलिस द्वारा किसी भी व्यकित को ट्रैफिक नियम की उल्लंघना करनें पर बख्शा नही जा रहा है । ट्रैफिक नियमों की पालना करनें में आपकी सुरक्षा है और ट्रैफिक नियम सभी व्यकित के लिए बनाये गये है चाहे वह पैदल है , साईकिल पर है, मोटरसाईकिल या कार पर हो हर व्यकित सडक पर चलते समय ट्रैफिक नियमों को ध्यान में रखकर चलें ।