कालका हल्के से अबकी बार आगामी विधानसभा चुनाव अवश्य लडेगे : भाग सिंह दमदमा
नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, रायपुररानी /एलियासपुर – 12 जून :
जननायक जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता भाग सिंह दमदमा ने हल्का कालका के मढावाला, दूधगढ़ खेतपुरली, मीरपुर , ठरवा व रायपुर रानी कस्बे में जेजेपी कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की। तथा आगामी विधानसभा चुनाव बारे विचार-विमर्श किया। रायपुररानी ब्लॉक प्रधान कपिल अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में जेजेपी प्रदेश प्रवक्ता भाग सिंह दमदमा ने कहा कि कालका हल्का मेरी जन्मभूमि व कर्मभूमि है वे अबकी बार आगामी बार विधानसभा चुनाव अवश्य लडेगे। वे लोकल प्रत्याशी है तथा सदैव हल्के के लोगो के साथ रहे है और आगे भी वे सदेव जनहित के कार्या में प्रयासरत रहेगे।इस अवसर पर जेजेपी के सीनियर लीडर श्यामलाल अग्रवाल, प्रवीण कोचर,राममूर्ति कोचर,गुरनाम, डाक्टर उमेश सिंगल, कुलवंत अग्रवाल, पवन बारी,मास्टर धर्मपाल, महेशी शर्मा, संजीव कुमार शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।