पाकिस्तान विभाजन के समय शहीद पंजाबियों की याद में स्मारक बनाए सरकार : अशोक मेहता
- एचएसजीपीसी में सहजधारियों को मिले वोट डालने का अधिकार : अशोक मेहता
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 12 जून :
राष्ट्रीय पंजाबी महासभा जिला कार्यालय यमुनानगर के उद्घाटन कार्यक्रम में सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक मेहता मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे। राष्ट्रीय सलाहकार रमेश मदन, राष्ट्रीय सदस्य देवेंद्र चावला और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अमनप्रीत सिंह विशेष रूप से शामिल रहें। जिला प्रधान अमरजीत सिंह जग्गी व जिला महिला प्रधान श्रीमति विजय बब्बर द्वारा पुष्पगुच्छ देकर अतिथि का गर्मजोशी से स्वागत किया गया व कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
समारोह के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक मेहता ने प्रेसवार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाबी कौम एक मार्शल कौम है। पाकिस्तान विभाजन के समय पलायन कर रहे पंजाबी परिवारों के हजारों लोगों ने अपनी शहादत दी थी। उस समय हमारे परिवारों को अपना सब कुछ जमीन जायदाद छोड़कर यहां टेंटों में रहकर अपनी जिंदगी को नए सिरे से शुरू करना पड़ा। उन्होंने कहा कि अपनी मेहनत बलबूते पर अपने परिवार और अपने समाज को भी उन्नत किया। उन्होंने कहा कि समय के साथ-साथ आज राजनीतिक तौर पर पंजाबियों की जितनी भागेदारी होनी चाहिए थी, नही हुई है। अपने अधिकारों के लिए आज हमें राजनैतिक स्तर पर आगे आना पड़ेगा। ताकि आने वाली पीढ़ी के लिए राजनीतिक तौर पर हम अपने अधिकारों की रक्षा कर सकें।
उन्होंने कहा कि आज केवल देश में ही नही बल्कि पूरी दुनिया में पंजाबियत का अपना बोलबाला है, एक पहचान है। उन्होंने कहा कि पंजाबी एक संस्कृति, विरसा व सभ्याचार है। जो हमें अपने गुरुओं से आशीर्वाद के रूप में मिला है। और हम अपने आप को बड़ा भाग्यशाली समझते हैं कि हम इस कौम में पैदा हुए है। उन्होंने कहा कि आज हमारी कौम समाज में अपना योगदान बखूबी से निभा रही है। हमें शिक्षा मिली है कि कैसे हम अपनी तरक्की के साथ-साथ समाज की सेवा को भी अधिक महत्व दिया है। और इसी लगन को लेकर सत्कार अते सेवा राष्ट्रीय पंजाबी महासभा अपना मुख्य उद्देश्य लेकर आज समाज के विभिन्न क्षेत्रों में लोकहित के काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पंजाबी महासभा उत्तर भारत के अलावा देश के अन्य राज्यों में अपने संगठन का विस्तार कर रहा है। जिसमें हजारों की संख्या में समाज के लोग जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी महासभा की ओर से गरीब बच्चियों की शिक्षा , आर्थिक विकास के लिए सिलाई सेंटर, गरीब लड़कियों की शादी, बुजुर्गों का सम्मान , युवा रक्तदान शिविर जैसे कार्य कर रही है। और अन्य क्षेत्रों में सफल लोगों को सम्मानित करने का कार्य भी कर रही है। उन्होंने कहा कि महासभा की और से इस तरह के समाज कल्याण के निरंतर कार्य आगे भी चलते रहेंगे। कार्यालय के उद्घाटन पर उन्होंने जिला इकाई की टीम को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि यहां भी राष्ट्रीय पंजाबी महासभा की टीम अपने विस्तार के साथ-साथ लोक भलाई के कार्यों को आगे बढ़ाएगी।
इस मौके पर पंजाबी महासभा जिले के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश आनंद, महिंद्रपाल सिंह (पाली), चंद्रमोहन, महिला विंग की जिला सचिव मोहिनी गुप्ता, मधुर वीना, श्रीमति प्रवीण मेहता जगजीत सिंह, राजकुमार मेहता, प्रभजोत सिंह (लक्की), अंग्रेज गाबा, गुलशन चावला, सुरेंद्र आनंद, विशाल भाटिया, रमेश दत्ता, महेंद्र गोयल, संदीप गुप्ता, सुमित ग्रोवर, विशाल बख्शी, कर्ण छाबड़ा,वैली खारवन, नीरज भोला, सोनू वर्मा, अमन वर्मा, अक्षित ग्रोवर, रवि वर्मा व साहिल बुड़िया सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहें।