चंडीगढ़ भाजपा का व्यापारी सम्मेलन आयोजित

पूरे विश्व में भारत का नाम गरिमा से लिया जाने लगा है – हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 12        जून   :

चंडीगढ़भारतीय जनता पार्टी के चंडीगढ़ व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा व्यापारी सम्मेलन आयोजित मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर आयोजित किए जा रहे महा जनसंपर्क अभियान के तहत चंडीगढ़ व्यापार प्रकोष्ठ ने व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष आशा जसवाल ने की व मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता व विशिष्ट अतिथियों में अनूप गुप्ता शामिल रहे।

आशा जसवाल ने व्यापारियों की आ रही समस्याओं का अति शीघ्र निवारण करने के लिए चंडीगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेताओं तक उनकी बात पहुंचाने का  आश्वासन दिया । हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार के  9 वर्ष पूरे होने पर पूरे देश में इस वक्त मोदी जी द्वारा किए गए विकास कार्यों की चर्चा हो रही है चाहे वह रक्षा के क्षेत्र में हों, अर्थव्यवस्था या विकास के क्षेत्र में हो या फिर व्यापारियों के उत्थान के लिए , हर ओर मोदी जी ने आमजन का ध्यान आकर्षित किया है। मोदी सरकार के समय में पूरे विश्व में भारत का नाम गरिमा से लिया जाने लगा है। विशिष्ट अतिथि मेयर अनूप गुप्ता ने कहा कि मैं मेयर से पहले व्यापारी हूं चंडीगढ़ के व्यापारियों की समस्याएं भली-भांति जानता हूं और जब तक इनकी समस्याएं सुलझ नहीं जाती तब तक हाई कमांड से इन्हें सुलझाने में  प्रयासरत रहूंगा ।

गौरतलब है कि महा जनसम्पर्क अभियान के तहत पूरा महीना भाजपा के विभिन्न कार्यक्रम चंडीगढ़ सहित पूरे देश भर में आयोजित किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर, रामवीर भट्टी, कार्यक्रम संयोजक हरीश गर्ग, कार्यक्रम सह संयोजक मोहित सूद व अजय सिंगला , वरिष्ठतम कार्यकर्ता बाबू देशराज टण्डन, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन व अन्य  उपस्थित रहे।