हिसार/पवन सैनी
हरियाणा कला परिषद के सहयोग से आशा स्कूल में 20 दिवसीय नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय में नाटक आर्डर-आर्डर का शानदार मंचन हुआ। नाट्य कार्यशाला का निर्देशन वरिष्ठ रंगकर्मी लोकेश मोहन खट्टर ने किया। रंगकर्मी प्रतिभा सिंह, रमन नाशा, ललित वर्मा एवं विद्यालय अध्यापिका सुप्रिया वर्मा ने नाटक कार्यशाला में सहयोग किया। इस अवसर पर खेल एवं युवा सांस्कृतिक विभाग से मैडम रेखा आर्य एवं शिक्षाविद सत्यव्रत आर्य मुख्य अतिथि तथा फिल्म प्रोड्यूसर चिराग भसीन विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। नाटक का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित करके किया। बच्चों ने नाटक के माध्यम से अपने माता-पिता और भाई बहन के व्यवहार को शिकायतों के रूप में बहुत ही सादगी पूर्ण एवं हास्य रूप में प्रस्तुत किया। बच्चों ने स्कूल ना जाने की इच्छा पर भी जबरदस्ती स्कूल भेजने, भाई को ज्यादा अहमियत देने, जेब खर्च ना देने, सारा दिन पढ़ते रहने का दबाव, घर के काम वगैरह को बाल मजदूरी का नाम देकर हंसने पर मजबूर किया। इंसान मिट्टी का बना है तो फिर जबरदस्ती बच्चों को नहलाने से तो इंसान कीचड़ बन जाएगा। ऐसी ही न जाने कितनी ही शिकायतों से बच्चों ने दर्शकों को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया।
नाटक में बच्चों ने अपनी ही अदालत लगाकर अपने ही अभिभावकों को कटघरे में खड़ा किया और सवालों के जवाब मांगे। इस नाटक में पांचवी से नौवीं कक्षा तक के लगभग 35 बच्चों ने भाग लिया। बच्चों की अदालत का अंतिम फैसला, अदालत भाई-बहन को प्यार से रहने की सजा सुनाती है और माता-पिता का सम्मान करने का आदेश देती है, अदालत बर्खास्त कहकर किया। मुख्य अतिथि रेखा आर्य एवं सत्यव्रत आर्य ने बच्चों की प्रस्तुति को काफी सराहा और बच्चों की अभिनय क्षमता को देखकर प्रफुल्लित हुए। विद्यालय के प्रिंसिपल संजय धवन एवं संजना धवन ने अतिरिक्त निदेशक हरियाणा कला परिषद महावीर गुड्डू एवं अन्य गणमान्य अतिथियों तथा बच्चों के अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।