बलदेव नगर गुरुद्वारे की दीवार पर आतंकवदियों की रिहाई के होंडिंग लगाने वालों पर केस दर्ज हो : वीरेश शांडिल्य
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 12 जून :
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि बलदेव नगर अम्बाला शहर में मिस्त्रियाँ वाले गुरुद्वारे की दीवार पर आतंकवादियो की रिहाई की मांग को लेकर आतंकवादियो की फोटो लगा बैनर किसने लगाया पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच करे।
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्य्क्ष व विश्व हिंदू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि गुरुद्वारे की दीवार पर लगे बैनर पर पंजाब के पूर्व सीएम के हत्यारे व बब्बर खालसा के आतंकवादी जगतार सिंह हवारा, परमजीत सिंह भयौरा, बलवंत सिंह राजोवाना, जगतार सिंह तारा व दिल्ली बम ब्लास्ट करने वाले आतंकवादी देवेंद्र सिंह भुल्लर सहित कई आतंकवादियो के पोस्टर पर फोटो लगे हुए थे। शांडिल्य ने एसपी जशनदीप सिंह रंधावा व बलदेव नगर के थाना प्रभारी राम कुमार को शिकायत भेजी कि आतंकवादियो की रिहाई का यह बैनर किसने लगाया किसकी प्रेस पर ये अम्बाला में छपा है और किसने आतंकवादियो का यह बैनर गुरुद्वारा की दीवार पर लगाकर न केवल गुरुद्वारे की पवित्रता भंग की बल्कि अम्बाला में आतंकवादियो की रिहाई की बात कर माहौल खराब व शांति भंग करने की साजिश रची और ये बैनर कब से लगा है और गुरुद्वारा प्रबधंक कमेटी ने इस बैनर को लगाने वालों पर एक्शन क्यों नही लिया।
शांडिल्य ने कहा कि उनका एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया इस बैनर पर लगे तमाम आतंकवादियो की रिहाई की मांग का वह विरोध कर रहे हैं और इस बारे लगातार तीन बार पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को ज्ञापन दे चुके हैं कि कौमी इंसांफ मोर्चा व खालिस्तानी समर्थको व आतंकवादियो के परिवारों के सदस्यों व कट्टर पंथियों के लगाए मोहाली धरने को उठाने की मांग कर रहे हैं लेकिन वह इस बात से चिंतित हैं कि आतंकवादियो की रिहाई की मांग का बैनर अम्बाला शहर बलदेव नगर के गुरुद्वारे के दीवार पर कैसे लगा। शांडिल्य ने कहा कि वह बलदेव नगर के गुरुद्वारा मिस्त्रियाँ में बीजेपी नेता मनप्रीत कौर की माता उषा रानी के भोग में शामिल हुए थे जहां बीजेपी के जिला प्रधान राजेश बतोरा, पूर्व प्रधान जगमोहन लाल कुमार व संजय शर्मा भी मौजूद थे जहां उन्होंने आतंकवादी जगतार सिंह हवारा जो बब्बर खालसा का भारत प्रमुख है उसकी रिहाई सहित बेअंत सिंह के हत्यारों की रिहाई की मांग का बैनर देख वो हैरान हुए। शांडिल्य ने कहा कि वह पहले ही कह चुके हैं अम्बाला पंजाब की सीमा पर है और खालिस्तानी व कट्टरपंथी पंजाब सहित पड़ोसी राज्यो का माहौल खराब करने की साजिश रच रहे हैं और वो पहले ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने पंजाब में खुलेआम खालिस्तानी व जरनैल सिंह भिंडरावाला की सोच का प्रचार करने वाले अमृतपाल का विरोध किया व राज्यपाल को ज्ञापन दिए व प्रदर्शन किए । वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अम्बाला में आतंकवादियो की रिहाई के बैनर गभीर विषय है एसपी तुरंत एफ़आईआर दर्ज कर जाँच करें कि बैनर गुरुद्वारे की दीवार पर कैसे लगा और ये साजिश के पीछे कौन लोग हैं और आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए ।