ग्रीष्मकालीन शिविर  का शुभारंभ न्यू स्टैंडर्ड हाई स्कूल बतौड में  किया गया

  बच्चों के लिए गर्मियों की छुट्टियों में  योगा, डांस तथा पेटिंग जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनिंग शुरू

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, रायपुररानी   –   10   जून :

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, चंडीगढ़ के निर्देशानुसार माननीय उपायुक्त महोदया के आदेशानुसार जिला बाल कल्याण परिषद, पंचकूला द्वारा ग्रीष्मकालीन शिविर 2023 का शुभारंभ न्यू स्टैंडर्ड हाई स्कूल बतौड में श्री संदीप राणा, सरपंच ग्राम पंचायत बतौड द्वारा रिबन काटकर किया गया। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा बच्चों के लिए गर्मियों की छुट्टियों में व्यस्त रखने के लिए योगा, डांस तथा पेटिंग जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनिंग शुरू की हैं मैं सरकार व जिला बाल कल्याण अधिकारी का धन्यवाद करता हूं कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का कैंप लगाया।श्री भगत सिंह, जिला बाल कल्याण अधिकारी पंचकूला ने बताया कि ग्रीष्मकालीन शिविर जिला व खण्ड स्तर पर करवाया जा रहा है जिसमें सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के बच्च भाग ले सकेंगे, इस कैंप  में भाग लेने के लिए सिर्फ ₹50 रजिस्ट्रेशन देनी होगी और कैंप में प्रशिक्षण निशुल्क दिया जाएगा। जिसमें बच्चो को पेंटिंग, योगा तथा  डांस का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कैंप के इंचार्ज जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, चंडीगढ़ की मानद महा सचिव श्रीमति रंजीता मेहता द्वारा ग्रामीण क्षेत्र बच्चों के सर्वांगीण विकास तथा उनकी प्रतिभा को उभारने के लिए इस तरह के कैंप का आयोजन जिला व खंड स्तर करवाया जाता है जिसमे बच्चे को अपनी पढ़ाई के साथ साथ अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर भी प्रदान होता है इस मौके पर दीपचंद शर्मा प्रिंसिपल न्यू स्टैंडर्ड हाई स्कूल, श्री सुरेश वर्मा, रमेश कुमार, आंचल, अंकिता देवी, किरन पाल मौली, संजय शर्मा रिहॉड, श्याम सुन्दर, गगन वर्मा, विक्रम सिंह, दलबीर सिंह इत्यादि मौजूद थे।