Police Files, Panchkula – 10 June, 2023
नॉडा साहिब गुरुद्वारा की पार्किग से टुंटिया चोरी की वारदात में 2 काबू
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 10 जून :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चण्डीमन्दिर ललित कुमार के नेतृत्व में नाडा साहिब गुरुद्वारा की पार्किंग व बाथरुम में लगी टुंटिया चोरी करने वालें दो आऱोपियो को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान अभिषेक पुत्र राजेश कुमार वासी माजरी चौंक पंचकूला तथा आकाश उर्फ कटूआ पुत्र शम्भू वासी माजरी चौंक पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 08.06.2023 को शिकायतकर्ता परमजीत सिंह वासी नाडा साहिब गुरुद्वारा नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि नाडा साहिब गुरुद्वारा में बनी पार्किंग व बाथरुम में टुटिंया लगी हुई है जिनको किसी अन्जान व्यक्तियों नें चोरी कर ली है और पहले भी यहां नाडा साहिब गुरुद्वारा की पार्किंग से साईकिल चोरी की वारदात को अन्जाम दिया था । जिस बारे थाना चण्डीमन्दिर में प्राप्त सूचना पर भा.द.स. की धारा 380 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में पुलिस नें आगामी कार्रवाई करते हुए चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिऱफ्तार किये गये दोनो आऱोपियो से चोरी किया हुआ समान बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजे गये ।
अदालत के आदेशो की उल्लंघना करनें वालें 3 पीओ गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 10 जून :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंहके मार्गदर्शन में अपराधो की रोकथाम व अपराधियो को पकडनें हेतु विशेष कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत पुलिस की अलग –अलग टीमों नें कल दिनांक 09.06.2023 को अदालत के आदेशो की उल्लंघना करनें वालें 3 पीओ आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये आरोपियों की पहचान सतबीर उर्फ बाबू पुत्र जसंवत सिंह वासी बुआना चौंक प्रीत नगर मोगा पंजाब जिस आरोपी के खिलाफ माननीय अदालत पंचकूला के आदेशो की उल्लंघना करनें पर पीओ उदघोषित अपराधी घोषित होनें पर भा.द.स. की धारा 174-ए के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को कल दिनांक 09.06.2023 को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । आरोपी रवि चौहान पुत्र हेमराज चौहान वासी गाँव टँगरा कालका जिला पंचकूला के खिलाफ जिस आरोपी के खिलाफ माननीय अदालत कालका के आदेशो की उल्लंघना करनें पर पीओ उदघोषित अपराधी घोषित होनें पर भा.द.स. की धारा 174-ए के तहत मामला दर्ज किया गया तथा आरोपी चेत राम पुत्र गरीबू राम वासी गाँव नरोह सोलन हिमाचल प्रदेश जिस आरोपी के खिलाफ माननीय अदालत पंचकूला के आदेशो की उल्लंघना करनें पर पीओ उदघोषित अपराधी घोषित होनें पर भा.द.स. की धारा 174-ए के तहत थाना सेक्टर 7 में मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
जानलेवा हमला करनें वालें 2 व्यकित गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 10 जून :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार में थाना प्रभारी रायपुररानी सुखबीर सिंह के नेतृत्व में गाँव टोडा रायपुररानी में जानलेवा हमला करनें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये दोनो आरोपियो की पहचान जगतार सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह वासी गाँव टोडा रायपुररानी तथा महेन्द्र सिंह पुत्र स्व प्रीतम सिंह वासी गांव टोडा रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक 01.06.2023 को शिकायतकर्ता कुलबीर सिंह वासी गांव टोडा रायपुररानी पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 01.06.2023 को शाम के करीब 9.30 पीएम पर उसके गांव से शिकायतकर्ता व उसके भतीजे रोबिन पर 8-10 व्यक्तियो नें हाथो में लिये डण्डे तलवार, गंडासी इत्यादि से हमला कर दिया जिस हमलें में शिकायतकर्ता के भाई को काफी चोट आई जिसकी वजह से वह घायल होकर जमीन पर गिर गया तभी परिवार के अन्य सदस्यो में उपचार हेतु सरकारी हस्पताल रायपुररानी में ले जाया गया जिस बारे पुलिस चौकी मौली में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा धारा 148,149 323,307,506 के तहत मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में पुलिस नें आगामी कार्रवाई करते हुए हमला करनें वालें दो मुख्य आरोपियों को कल दिनांक 09.06.2023 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जो आरोपी जगतार सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया और आरोपी महेन्द्र सिंह को न्यायिक अम्बाला भेजा गया और इस मामलें में अब तक 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका हेै
एंटी नारकोटिक्स नें चरस सहित 1 को किया काबू, 1 किलो चरस बरामद
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 10 जून :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में नशे की रोकथाम हेतु नशीले पदार्थ की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु माह जून में विशेष कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम नें अवैध नशीला पदार्थ चरस के साथ आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान महेन्द्र कुमार पुत्र पुर्ण चंद वासी गाँव अरकी मण्डी हिमाचल प्रदेश हाल अपर मौहल्ला कालका के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास से कुल 1.26 किलो चरस बरामद की गई ।
एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज उप.नि. सुरेन्द्र पाल नें बताया कि कल दिनांक 09.06.2023 को गुप्त सूचना मिली कि महेन्द्र शर्मा जो कि अप्पर मोहल्ला कालका मे किराये पर रहता है और कालका क्षेत्र के आसपास नशेडी किस्म के व्यक्तियों को चरस बेचता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस की टीम सूचना के मुताबिक कालका परवाणु टोल प्लाजा के पास मौजूद थी तभी पुलिस को मदिंर के पास एक व्यकित सदिग्ध व्यकित को काबू करके पुछताछ कि गई जिस व्यकित नें अपना नाम पता महेन्द्र कुमार पुत्र पुर्ण चन्द वासी गांव अर्की जिला मंडी हिमाचल प्रदेश हाल किरायेदार अप्पर मोहल्ला कालका उम्र 45 साल बतलाया । जिस व्यकित की तलाशी लेनें एनडीपीएस नोडल अधिकारी कालका के द्वारा लेनें पर व्यकित के पास से अवैध नशीला पदार्थ 1 किलो 26 ग्राम चरस बरामद किया गया । आरोपी के खिलाफ तुरन्त कालका थानें में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत कार्रवाई की गई ।
जिला पुलिस ने चलाया लेन ड्राइविंग अभियान, 120 वाहनों के काटे चालान
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 10 जून :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकरी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर पंचकूला सजंय कुमार के निर्देशानुसार जिला में आज शनिवार को ऑवर स्पीड व लेन ड्राईविंग यातायात नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर विशेष अभियान चलाया गया । जिस अभियान के तहत ट्रैफिक इन्सपेक्टर सतबीर सिंह के नेतृत्व में शहर पंचकूला व पिन्जोर कालका इत्यादि स्थानों पर नाकाबंदी करके चेकिंग की गई । जिस चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस नें करीब 120 ऑवर स्पीड तथा लेन चेंज नियमों की उल्लंघना करनें वाले वाहनों पर जुर्माना किया गया । इन्सपेक्टर ट्रैफिक सतबीर सिंह नें बताया कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा इसी तरह हाईवे पर लेन चेज नियमों की उल्लंघना व ऑवर स्पीड वाहनों पर शिकजा कसा जायेगा क्योकि हाईवे पर ज्यादातर सडक दुर्घटना लेन चेंज व ऑवर स्पीड की वजह से होती है ताकि सडको हादसो में कमी लाई जा सके ।
इन्सपेक्टर ट्रैफिक सतबीर सिंह नें बताया कि शहर में ट्रैफिक नियम की उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु व्टसअप नम्बर 708-708-4433 की शुरुआत की गई है जिस नम्बर पर कोई भी आमजन ट्रैफिक नियम की उल्लंघना करता पाये जानें पर उसकी फोटो लेकर सीधा उपरोक्त नम्बर पर व्टसअप नम्बर 708-708-4433 पर भेजें । ताकि लोग ट्रैफिक नियमों की पालना के प्रति जागरुक हो और ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित रखे क्योकि हर वर्ष लोगो की जिन्दगी सडक हादसों में चली जाती है जिनकी मुख्य वजह ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही करना सडक हादसों में ज्यादातर मौत बिना हैल्मेट वालो की या गाडी सीट बैल्ट का प्रयोग ना करनें पर होती है औऱ ट्रैफिक में सुरक्षा कवच हैल्मेट तथा सीट बैल्ट ही है जिनके पहननें से हम अपनी अमूल्य जिन्दगी को बचा सकते है जो कि ट्रैफिक नियमों के प्राथमिक नियम है जिनकी पालना करनें से सडक दुर्घटना होनें पर अक्सर जिन्दगी बच जाती है इसलिए सभी वाहन चालको से निवेदन है कि वे वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों पालना करें अपनी जिन्दगी को सुरक्षित करे क्योकि आपकी सुरक्षा में ही आपके परिवार की सुरक्षा है ।