्रडेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने कहा है कि पार्टी के पन्ना प्रमुख बहुत बड़ी ताकत होते हैं। पन्ना प्रमुख में से ही कोई प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व पार्टी अध्यक्ष सहित अन्य पदों पर विराजमान होकर देश की सेवा करते हैं। बिप्लब देब आज हांसी में नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के पन्ना प्रमुखों के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। पन्ना प्रमुख सम्मेलन को प्रदेश प्रभारी एवं विधायक मोहनलाल बड़ोली, जिला प्रभारी एवं पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, सांसद बृजेन्द्र सिंह, डॉ. डीपी वत्स, विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, शहरी निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, जिला परिषद के चेयरमैन सोनू सिहाग, विधायक विनोद भ्याणा, जिला सचिव रणधीर धीरू, जिलाा मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा, सिसाय मंडल अध्यक्ष बारू गुराना, नारनौंद मंडल अध्यक्ष जयबीर माजरा, खेड़ी चौपटा मंडल अध्यक्ष सतबीर मलिक व बास मंडल अध्यक्ष आजाद शर्मा आदि मौजूद थे। प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब ने कैप्टन अभिमन्यु की प्रशंसा करते हुए कहा कि नारनौंद क्षेत्र से चुनाव जीतकर उन्होंने मंत्री बनकर क्षेत्र के विकास को चार चांद लगाए। इससे अगले चुनाव में थोड़ी चूक हुई, हम हार गए लेकिन हमें हार को लेकर नहीं बैठना है। पन्ना प्रमुख सम्मेलन में पहुंचने पर पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब का स्वागत किया और कहा कि सामने जो कार्यकर्ता बैठे हैं, वह बहुत बड़ी ताकत है। ये कार्यकर्ता ही हमारे लिए देवता, भगवान व मालिक है। उन्होंने कहा कि भले ही हम पिछला चुनाव हार गए लेकिन इस बार हमारे कार्यकर्ता पिछली हार का बदला भी लेंगे और आगे भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि जनता ने हमें चुनाव जीतवाकर आशीर्वाद दिया तो हमने भी मंत्री पद लेकर उससे सवाया लौटाने का प्रयास किया और अब भी विश्वास दिलाते हैं कि भविष्य में भी नारनौंद जनता जो हमारा परिवार है, उसके हर सुख दुख में सदैव तत्पर रहेंगे।
Trending
- वक्त आ गया है कि सरकार जल्द से जल्द पुरुष आयोग का गठन करे : रोहित डोगरा
- बाल साहित्य की बढ़ती उपेक्षा
- टिहरी गढ़वाल विकास परिषद द्वारा माता की चौकी का आयोजन 14 को
- इंडियन फार्मास्युटिकल एसोसिएशन
- बीस हजार से अधिक प्रदेशवासियों को बनाया भाजपा सदसय
- कार्यशाला में कुरुक्षेत्र व अंबाला के कला शिक्षक ले रहे प्रशिक्षण
- चंडीगढ़ कार्निवाल में ही मिलेगा बर्फबारी का आनंद
- भीड़ को देखकर मुख्यमंत्री खोलेंगे विकास के द्वार : अनूप