डिप्टी सीएम ने हिसार में कई कार्यक्रमों में की शिरकत
्रडेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हिसार में एलिवेटेड रोड व हिसार को एविएशन हब बनाने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा कि दोनों ड्रीम प्रोजेक्ट है और समय पर पूरे होंगे। उन्होंने कहा कि हिसार उनकी कर्म भूमि है और इसके विकास में कोई कमी नही रहने दी जायेगी। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शनिवार को हिसार शहर में आयोजित कार्यक्रमों में स्थानीय निवासियों से रूबरू हो रहे थे। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने मॉडल टाउन मेें पूर्व सूचना आयुक्त पंकज मेहता एडवोकेट द्वारा आयोजित कार्यक्रम सहित शहर में कई कार्यक्रमों में शिरकत की। इस मौके पर मेयर गौतम सरदाना, राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेन्द्र लितानी, मा. ताराचंद, राजमल काजल, अमित बूरा, मनदीप बिश्नोई एडवोकेट, प्रहलाद सैनी, गुड्डू भाई लहंगे वाला, सिल्क पूनिया, अक्षय मलिक आदि मौजूद थे। डिप्टी सीएम ने कहा कि एलिवेटेड रोड की जो पहले ड्रॉइंग पहले बनाई गई थी, वह 11 मीटर चौड़ी थी और दो लेन मार्ग प्रस्तावित था लेकिन शहर के विकास व बढ़ती आबादी को देखते हुए इसकी प्रस्तावित चौड़ाई को नाकाफी बताया। उन्होंने कहा कि यदि इस पूर्व प्रस्तावित एलिवेटेड रोड पर एक भी वाहन ब्रेक डाउन हो गया तो पूरे शहर के जाम हो जाएगी। इसलिए एलिवेटेड रोड की ड्रॉइंग के लिए दो ग्लोबल कंसलटेंट एजेंसी को फोर लेन रोड की सम्भावना को तलाशने के लिये हायर किया गया है जो कि इस माह के अंत तक अपनी रिपोर्ट सौंप देगी। वंही एविएशन हब को लेकर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि चाहे कोई कुछ भी कहता रहे हिसार में एविएशन हब बनकर रहेगा और एयर इंडिया जैसी बड़ी कम्पनियों के साथ सकारात्मक बात चल रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व घोषणा के मुताबिक नवम्बर में रीजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत हिसार से हवाई सेवायें प्रारंभ हो जाएगी। हिसार से नौ रूट पर हवाई सेवायें शुरू की जाएगी। उन्होंने न्यू सब्जी मंडी के व्यापारियों द्वारा आयेाजित कार्यक्रम में मंडी में पानी की समस्या दूर करने तथा साफ- सफाई करने के निर्देश दिए।
Trending
- वक्त आ गया है कि सरकार जल्द से जल्द पुरुष आयोग का गठन करे : रोहित डोगरा
- बाल साहित्य की बढ़ती उपेक्षा
- टिहरी गढ़वाल विकास परिषद द्वारा माता की चौकी का आयोजन 14 को
- इंडियन फार्मास्युटिकल एसोसिएशन
- बीस हजार से अधिक प्रदेशवासियों को बनाया भाजपा सदसय
- कार्यशाला में कुरुक्षेत्र व अंबाला के कला शिक्षक ले रहे प्रशिक्षण
- चंडीगढ़ कार्निवाल में ही मिलेगा बर्फबारी का आनंद
- भीड़ को देखकर मुख्यमंत्री खोलेंगे विकास के द्वार : अनूप