दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में चल रहे अंडर 19 के नेशनल टूर्नामेंट में हरियाणा की लड़कियों ने मचाई धूम।
डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार। हरियाणा की लड़कियों की खो-खो टीम मैनेजर एवं महिला स्टेट अवॉर्डी अध्यापिका प्रियंका ने बताया कि दिल्ली के महाराजा छत्रसाल स्टेडियम में चल रही अंडर 19 के नेशनल टूर्नामेंट में हरियाणा की लड़कियों ने लगातार तीन मैचों की शानदार जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश की टीम ने पहले मैच में मध्यप्रदेश, दूसरे मैच में राजस्थान और तीसरे मैच में झारखंड टीम पर जीत दर्ज की। सेमीफाइनल में हरियाणा की लड़कियां गुजरात के साथ खेलेंगी। हरियाणा की तरफ से खेल रही टीम में हिसार के अलावा भिवानी, दादरी, पानीपत, जींद और कैथल, की लड़कियां शामिल हैं। हरियाणा की इन बेटियों के नेशनल खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिए हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने बधाई दी और कहा कि हमें प्रदेश की बेटियों पर गर्व है।
Trending
- हिंदू पर्व महासभा की बैठक श्री राधा कृष्ण मंदिर सेक्टर 44 ए चंडीगढ़ में हुई
- फोर्टिस मोहाली में अब तक 10वां कैडैवर ऑर्गन डोनेशन केस संपन्न
- शिक्षा के प्रति सरकारों का रवैया अति संवेदनहीन
- श्री सनातन समाज चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्लास्टिक मुक्त समाज की ओर एक अपील
- राशिफल, 16 जून 2025
- पंचांग, 16 जून 2025
- डॉ. अनीश गर्ग को श्री हिंदू तख्त के राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी
- प्राचीन कला केन्द्र की 308वीं मासिक बैठक