दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में चल रहे अंडर 19 के नेशनल टूर्नामेंट में हरियाणा की लड़कियों ने मचाई धूम।
डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार। हरियाणा की लड़कियों की खो-खो टीम मैनेजर एवं महिला स्टेट अवॉर्डी अध्यापिका प्रियंका ने बताया कि दिल्ली के महाराजा छत्रसाल स्टेडियम में चल रही अंडर 19 के नेशनल टूर्नामेंट में हरियाणा की लड़कियों ने लगातार तीन मैचों की शानदार जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश की टीम ने पहले मैच में मध्यप्रदेश, दूसरे मैच में राजस्थान और तीसरे मैच में झारखंड टीम पर जीत दर्ज की। सेमीफाइनल में हरियाणा की लड़कियां गुजरात के साथ खेलेंगी। हरियाणा की तरफ से खेल रही टीम में हिसार के अलावा भिवानी, दादरी, पानीपत, जींद और कैथल, की लड़कियां शामिल हैं। हरियाणा की इन बेटियों के नेशनल खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिए हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने बधाई दी और कहा कि हमें प्रदेश की बेटियों पर गर्व है।
Trending
- मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल समापन
- अनिल विज भाजपा की राजनीति में अवतार बनकर लोगों की सेवा कर रहे हैं: वीरेश शांडिल्य
- चण्डीगढ़ व्यापार मंडल ने आयकर जागरूकता कार्यक्रम में लिया हिस्सा
- हिंदू पर्व महासभा ने अमृतसर के ठाकुरद्वारा मंदिर पर बम हमले की निंदा की
- पैरा खिलाड़ी अनन्या ने एफ 20 केटेगरी में शॉट पुट प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता
- केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने चण्डीगढ़ प्रशासन को झूठा करार दे दिया
- टेनिस खिलाड़ी नीरज यशपॉल के पिता और कोच ने सीएलटीए की आलोचना की
- यूथ सिटीजन कौंसिल पंजाब ने एसएसपी होशियारपुर से सरपंच बेदी की सुरक्षा की मांग