Sunday, December 22

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 10       जून   :

समाजसेवी संगठन, श्री श्याम करुणा फाउंडेशन के स्वयंसेवकों ने इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1, पंचकूला क्षेत्र में निराश्रित एवं अल्पआय वाले नागरिकों की सहायतार्थ भोजन का वितरण किया। संस्था की ओर से पंचकूला में यह 63वां भंडारा था, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भोजन ग्रहण किया।

भोजन का वितरण एक वैन के जरिए किया गया था, जिसमें एक ओर काउंटर लगाकर सब्जी, कढ़ी, चावल के बड़े-बड़े पात्र रखे थे। साथ में रोटियां भी परोसी गईं। इस नेक कार्य में संस्था के वॉलंटियर्स ने हाथ बंटाया।

श्री श्याम करुणा फ़ाउंडेशन के सेवादार श्री अमिताभ रूंगटा ने भोजन वितरण कार्य का प्रबंधन किया, जबकि इस काम में अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रूंगटा, प्रगति रूंगटा, दीपाली रूंगटा, सुखपाल सिंह, निधि व अन्य वॉलंटियर्स ने उनका सहयोग किया।