डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार। हाल ही में झज्जर में सम्पन्न हुई दूसरी जूनियर लडक़े एवं लड़कियां हरियाणा स्टेट मुक्केबाजी प्रतियोगिता में लीडिंग बॉक्सिंग अकेडमी के पांच मुक्केबाजों वैष्णव जांगड़ा, अतुल रेढू, सुमेर बूरा, कार्तिक व गौरव ने अच्छा प्रदर्शन किया। वैष्णव जांगड़ा ने रजत पदक व अतुल रेढू ने कांस्य पदक प्राप्त किया। बॉक्सिंग कोच सतीश कुमार जांगड़ा ने बताया कि मुक्केबाजों का हौंसला बढ़ाने पहुंचे अकेडमी के गुरु अमित चहल ने विजेता खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि हमेशा कड़ी मेहनत करनी चाहिये। जब आप खेले के मैदान पर होते हे तो आपका ध्यान खेल पर ही होना चाहिये, तभी आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हो। ऐसे ही कड़ी मेहनत करते रहो और अपने माता-पिता तथा गुरुओं का नाम रोशन करते रहो। अमित चहल ने अपनी नेक कमाई से विजेता खिलाडिय़ों को 51-51 सौ रुपये भेंट स्वरुप देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
लीडिंग सीनियर सैकेंडरी स्कूल के प्रधान डॉ. एस.पी.पंघाल ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी खिलाड़ी की जीत कोई एक दिन या फिर कोई एकाकी प्रयत्न नहीं होता बल्कि यह एक सामंजस्य होता है। इसमें गुरु का, माता-पिता, स्वयं व साथी खिलाडिय़ों का पूर्ण योगदान रहता है, तभी जीत उनके कदम चूमती है। कोच सतीश जांगड़ा ने सभी खिलाडिय़ों, उनके माता-पिता व आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्रदीप धारा, सुखबीर, बलबीर सिंह, बबली देवी आदि भी उपस्थित रहे।
Trending
- वेंडर्स ने चंडीगढ़ नगर निगम का किया घेराव
- एन.के. शर्मा का स्टेलर होम्स में शिष्टाचारी दौरा
- इंटरनेशनल ब्रह्मर्षि मिशन से स्वामी मनीषा जी द्वारा मास पारायण पाठ
- भाजपा का भावनात्मक कार्ड : विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाएगी
- PMFBY कंपनियों को मालामाल बना दिया – दीपेन्द्र हुड्डा
- रेलवे पॉइंट्समेन का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर मिला सांसद दीपेन्द्र हुड्डा से
- यू पी, राजस्थान और हरियाणा में रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री बस सर्विस
- विभाजन की विभीषिका – स्मृति दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन