डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार। हाल ही में झज्जर में सम्पन्न हुई दूसरी जूनियर लडक़े एवं लड़कियां हरियाणा स्टेट मुक्केबाजी प्रतियोगिता में लीडिंग बॉक्सिंग अकेडमी के पांच मुक्केबाजों वैष्णव जांगड़ा, अतुल रेढू, सुमेर बूरा, कार्तिक व गौरव ने अच्छा प्रदर्शन किया। वैष्णव जांगड़ा ने रजत पदक व अतुल रेढू ने कांस्य पदक प्राप्त किया। बॉक्सिंग कोच सतीश कुमार जांगड़ा ने बताया कि मुक्केबाजों का हौंसला बढ़ाने पहुंचे अकेडमी के गुरु अमित चहल ने विजेता खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि हमेशा कड़ी मेहनत करनी चाहिये। जब आप खेले के मैदान पर होते हे तो आपका ध्यान खेल पर ही होना चाहिये, तभी आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हो। ऐसे ही कड़ी मेहनत करते रहो और अपने माता-पिता तथा गुरुओं का नाम रोशन करते रहो। अमित चहल ने अपनी नेक कमाई से विजेता खिलाडिय़ों को 51-51 सौ रुपये भेंट स्वरुप देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
लीडिंग सीनियर सैकेंडरी स्कूल के प्रधान डॉ. एस.पी.पंघाल ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी खिलाड़ी की जीत कोई एक दिन या फिर कोई एकाकी प्रयत्न नहीं होता बल्कि यह एक सामंजस्य होता है। इसमें गुरु का, माता-पिता, स्वयं व साथी खिलाडिय़ों का पूर्ण योगदान रहता है, तभी जीत उनके कदम चूमती है। कोच सतीश जांगड़ा ने सभी खिलाडिय़ों, उनके माता-पिता व आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्रदीप धारा, सुखबीर, बलबीर सिंह, बबली देवी आदि भी उपस्थित रहे।
Trending
- आर.डी.एम. में एन.सी.सी. व एन.एस.एस. टीम ने किया मॉक ड्रिल का अभ्यास
- अहेरी समाज को 9 मई2016 को मिली पाई थी आजादी : हरिओम नायक
- सरपंच एसोशिएशन खड़ी हुई आपात स्थिति में प्रधानमंत्री के साथ
- अब पाकिस्तान जान बचाता फिर रहा है: वीरेश शांडिल्य
- ग्राम पंचायत पालेवाला में जल संरक्षण का संदेश दिया गया : रजनी गोयल
- शिरोमणि कमेटी के पदाधिकारियों ने पुंछ में हमले के दौरान घायल हुए सिखों का हाल जाना
- उत्थान संस्थान में बच्चो द्वारा मनाया गया मदर्स डे
- देश के हालात को देखते हुए श्याम महोत्सव कार्यक्रम अगले आदेशों तक स्थगित : टिन्नू शर्मा