्रडेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार।
शहरी स्थानीय निकाय डॉ कमल गुप्ता व डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने शनिवार को स्याहड़वा, तलवंडी रुक्का, आर्य नगर, शाहपुर और मिंगनी खेड़ा में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर मंडल अघ्यक्ष बलजीत फोगाट, पूर्व चेयरमैन सतवीर वर्मा, चेयरमैन अजय गावड़, चेयरमैन सुरेंद्र सिंह सहित गांव के सरपंच, पंच, नंबरदार, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे। इस दौरान ग्रामीणों की जन- समस्याए सुनने के साथ उनसे सरकार के 9 साल के कार्यकाल के दौरान चलाई गई योजना व विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर प्रतिक्रियाएं तथा सुझाव लिए गए। जनता की प्रतिक्रियाओं तथा सुझावों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष रखा जाएगा। गावं स्याहड़वा में अपने संबोधन में डिप्टी स्पीकर ने कहा कि यहां सडक़ के टेंडर जारी हो चुके हैं। स्वच्छ पेयजल की लाइन बिछाने का कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा। डिप्टी स्पीकर ने बताया कि स्याहड़वा गांव में पिछले कुछ वर्षों में 22 नौकरियां पारदर्शिता के आधार पर दी गई हैं। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि गांव आर्य नगर में पिछले कुछ वर्षों में 62 नौकरियां पारदर्शिता के आधार पर दी गई हैं। शाहपुर गांव में पिछले कुछ वर्षों में 30 युवाओं को पारदर्शिता के आधार पर नौकरियां मिली है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों एवं विधायकों को 5 गांव में जनसंवाद कार्यक्रम करने के निर्देश दिए हैं, गांव की समस्याओं का समाधान मौके पर किया जा सके। उन्होंने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम सरकार द्वारा चलाई जा रही नीतियों के फायदे एवं कमियों को सरकार तक पहुंचाने का एक बेहतरीन माध्यम है। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि पुरे प्रदेश में बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाए गए है। भाजपा सरकार ने राष्टï्रहित में धारा-370 को समाप्त करने, राम मंदिर का निर्माण तथा देश सैनिकों व अन्नदाता किसानों के पक्ष में ऐतिहासिक निर्णय लिए गए है।
Trending
- राशिफल, 01 फरवरी 2025
- पंचांग, 01 फरवरी 2025
- ऑस्ट्रेलिया की ला ट्रोब यूनिवर्सिटी
- पत्रिका कवितावली के फरवरी अंक का विमोचन
- हरियाणा में 1 फ़रवरी को मनाया जाएगा बलिदानी दिवस
- भाजपा व्यापक स्तर पर मनाएगी संविधान गौरव अभियान : दीपक शर्मा
- पाकिस्तान हथियार तस्कर की धमकी
- जीजीडीएसडी कॉलेज में कैरियर प्लानिंग पर इंटरैक्टिव सत्र आयोजित