हिसार/पवन सैनी
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के गैर शिक्षक कर्मचारियों ने आॅल हरियाणा यूनिवर्सिटी एम्प्लाईज फैडरेशन के आह्वान पर दो घंटे का सांकेतिक धरना-प्रदर्शन दिया। धरने के पश्चात गैर शिक्षक कर्मचारी कल्याण संघ के प्रधान रामनिवास वर्मा के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के कुलपति के तकनीकी सलाहाकार प्रो. संदीप राणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर पूर्व प्रधान इद्राज भारती, चरणदास अठवाल, विकास पंघाल, कैलाश बिश्नोई, रवि लाम्बा, सुरेन्द्र पूनिया, देशराज वर्मा, विनोद वर्मा, विजय कुमार, परमजीत, सुमन रानी, रेखा व माया देवी उपस्थित रहें। संघ के प्रधान रामनिवास वर्मा ने बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय को सरकार पर निर्भर न होकर अपनी आमदनी बढ़ाने के बारे में आदेश जारी किए हैं। सरकार का यह फैसला शिक्षा को महंगा करके विश्वविद्यालयों का निजीकरण करना है। इससे विश्वविद्यालय में पढऩे वाले विद्यार्थियों की फीस कई गुणा बढ़ जाएगी तथा विद्यार्थियों का पढऩा मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार को उपरोक्त फैसला वापिस लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि बताया कि फैडरेशन के आह्वान पर सरकार के फैसलें के विरूद्ध दिनांक 14 जून को सभी कर्मचारी काले बिल्ले लगाकर पैन डाउन हड़ताल रखेंगे। यदि इसके बाद भी सरकार पत्र वापिस नहीं लेती है तो आॅल हरियाणा यूनिवर्सिटी एम्प्लाईज फैडरेशन द्वारा तैयार की रणनीति के आधार पर आगामी फैसला लिया जाएगा।
Trending
- आर.डी.एम. में एन.सी.सी. व एन.एस.एस. टीम ने किया मॉक ड्रिल का अभ्यास
- अहेरी समाज को 9 मई2016 को मिली पाई थी आजादी : हरिओम नायक
- सरपंच एसोशिएशन खड़ी हुई आपात स्थिति में प्रधानमंत्री के साथ
- अब पाकिस्तान जान बचाता फिर रहा है: वीरेश शांडिल्य
- ग्राम पंचायत पालेवाला में जल संरक्षण का संदेश दिया गया : रजनी गोयल
- शिरोमणि कमेटी के पदाधिकारियों ने पुंछ में हमले के दौरान घायल हुए सिखों का हाल जाना
- उत्थान संस्थान में बच्चो द्वारा मनाया गया मदर्स डे
- देश के हालात को देखते हुए श्याम महोत्सव कार्यक्रम अगले आदेशों तक स्थगित : टिन्नू शर्मा