हिसार/पवन सैनी
लोकसंपर्क एवं जनपरिवाद समिति की बैठक शुक्रवार को हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में 12 अधिसूचित मामलों की सुनवाई की गई।
हिसार में लोक संपर्क एवं जनपरिवाद समिति की बैठक में पहुंचने पर उपायुक्त उत्तम सिंह ने गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का स्वागत किया। इस अवसर पर हरियाणा राज्य सभा सांसद डॉ डीपी वत्स, हांसी के विधायक विनोद भयाना, बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग, मेयर गौतम सरदाना, जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव, निगम कमिशनर प्रदीप दहिया, हिसार के पुलिस अधीक्षक गंगा राम पूनिया, हांसी के पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद, अतिरिक्त उपायुक्त नीरज कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण तथा ग्रीवेंस कमेटी के सदस्यगण उपस्थित थे। बैठक में रखे गए पहले परिवाद की सुनवाई के दौरान उन्होंने बरवाला के तत्कालीन डीएसपी रोहताश को निलंबित करने के निर्देश दिए। भतेरी पत्नी सतपाल निवासी गांव किरोड़ी जिला हिसार ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसने दो एकड़ भूमि पर गेहूं की फसल काश्त की हुई थी जिसमें खड़ी फसल में जहरीला स्प्रे करके खराब कर दिया गया। इस मामले में गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अविलंब दोषियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। निदेर्शानुसार कार्यवाही ना होने के कारण डीएसपी के निलंबन और मामले में आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी करने के आदेश दिए गए।
एक अन्य शिकायत में हांसी के रहने वाले अशोक कुमार पुत्र संत लाल दि आदर्श सहकारी एनएटीसी समिति द्वारा उनकी जमा पूंजी हड़पे जाने की शिकायत रखी गई। इस मामलें में समिति के एक प्लॉट को चिन्हित कर लेने के बावजूद इसके प्लॉट को किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया, इस मामले में बिना जांच के प्लाट की रजिस्ट्री भी कर दी गई थी। मामले की जांच के उपरांत गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री ने दो पटवारी तथा एक डाटा एंट्री आॅपरेटर को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। बरवाला के वार्ड नंबर-6 में नगर पालिका के एक जोहड़ पर कब्जा करने के मामले को अगली बैठक में दोबारा से रखने के निर्देश दिए गए। इसके उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हिसार में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नागरिक अस्पताल के निर्माण के लिए भूमि चयन संबंधी कार्यवाही की जा रही है। औपचारिकताएं पूर्ण होने के बाद यहां तेजी से अस्पताल का निर्माण कार्य पूर्ण करवाया जाएगा। नागरिक अस्पताल में दवा की उपलब्धता संबंधी सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जिलों में स्थापित नागरिक अस्पतालों को दवा खरीदने के लिए कह दिया गया है। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अधिसूचित शिकायतों के अतिरिक्त भी आमजन की दर्जनों शिकायतों को सुना और उन पर कार्यवाही करने को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए।
Trending
- राशिफल, 09 जनवरी 2025
- पंचांग, 09 जनवरी 2025
- भाजपा नेताओं ने मनीमाजरा के मंदिर में तोड़फोड़ की कार्यवाई रुकवाई
- हस्तरेखा विशेषज्ञ आचार्य नवदीप मदान शिरोमणि ज्योतिष अवार्ड से सम्मानित
- हर व्यक्ति को उसकी यौन पहचान या लिंग पहचान के बावजूद सुरक्षा
- संत निरंकारी मिशन द्वारा टीबी रोगियों को 150 निक्षय पोषण किटों का वितरण
- वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
- दिव्यांग जनों को सर्दी से बचने के लिए मुफ्त दिए कम्बल