हिसार/पवन सैनी
गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की महिला तीरदांजी टीम खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में चैंपियन रही। दो अन्य मुकाबलों में खिलाडिय़ों ने रजत पदक व कास्यं पदक भी हासिल किया। तीरदांजी टीम के खिलाड़ी वीरवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई से मिले। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई व कुलसचिव प्रो. अवनीश वर्मा ने भी खिलाडिय़ों व उनके कोच को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सहायक निदेशक मृणालिनी नेहरा, कोच सुरेश, विनोद कुमार, बसंत कुमार, स्वीटी, संजीव, जगदीश श्योराण, विनोद कुमार चुली बागडिय़ां, राहुल, अजय लाम्बा, विकास चौधरी, मनजीत कुमार व सरोज उपस्थित रही। विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डा. शशि भूषण लूथरा ने बताया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में तीरदांजी रिकर्व राऊंड ईवेंट में संगीता मलिक, अवनी, भावना व प्रीति की संयुक्त टीम ने स्वर्ण पदक हासिल किया। उन्होंने बताया कि रिकर्व राऊड मिक्स टीम ईवेंट में खिलाड़ी सचिन व संगीता मलिक ने रजत पदक हासिल किया। वहीं, रिकर्व राऊड एक्ल टीम ईवेंट में संगीता मलिक ने कास्यं पदक हासिल किया। गेम के दौरान तीरदांजी टीम के कोच मनजीत सिंह व संदीप उनके साथ रहें।
Trending
- मेयर का पत्र असंवैधानिक, लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन: विजयपाल सिंह
- अग्रसेन जयंती के पावन अवसर माननीय प्रेम जी गोयल उपस्थित रहे
- अग्रसेन जयंती पर मुफ्त जांच शिविर का आयोजन
- चंद्रमोहन आप आवाज़ उठाएं हम साथ हैं: सिहाग
- पंजाब-हरियाणा बार काउंसिल ने दो वकीलों का लाइसेंस किया निलंबित
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन, चंडीगढ़ सर्कल का 13वाँ त्रैवार्षिक महासम्मेलन सफलतापूर्वक सम्पन्न
- पंचकूला सेक्टर-1 कॉलेज के बीपीएड प्राध्यापक पर हमला
- मनीमाजरा प्रोजेक्ट पर सियासी संग्राम: भाजपा उपाध्यक्ष बबला और डिप्टी मेयर बंटी आमने-सामने