विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 09 जून :
चंडीगढ़ नगर निगम का यह दावा है कि हम शहर को स्वच्छ रखने के लिए वचनबद्ध हैं, लोगों को जागरूक करने के लिए आए दिन अभियान चलाया जा रहें हैं, शहर के हर क्षेत्र में सफ़ाई के लिए 3-3 डस्टबिन रखें गए हैं निगम की और से, लेकिन ऐसा लगता है कि सैक्टर 25 चंडीगढ़ नगर निगम में आता ही नहीं है ?? यहां हर तरफ गंदगी के ढेर लगे हुए हैं, जिसे देखकर आप स्वयं अंदाजा लगा सकते हैं कि चंडीगढ़ नगर निगम सैक्टर 25 में रहने वाले लोगों से कितना अन्याय कर रहा है ??
वार्ड नं 16, सैक्टर 25 में सफ़ाई व्यवस्था बिल्कुल चौपट हो गई है, पूरी कालोनी में जगह जगह कूड़े से ढेर यहां आपको नज़र आ जाएंगे, 20000 की आबादी वाली इस कालोनी में 35 कर्मचारी सफ़ाई व्यवस्था में लगे हुए हैं, जबकि यहां पर 80 कर्मचारी होने चाहिए, यहां से आप पार्षद पूनम संदीप कुमार ने बताया कि पिछले 15 सालों से यहां कांग्रेस पार्टी की सरकार थी,इतने सालों से यहां पर किसी ने भी सफ़ाई व्यवस्था की और कोई ध्यान नहीं दिया गया, मैंने इस विषय में कई बार निगम की मीटिंग में और कमिश्नर मैडम को अनुरोध किया है कि वह हमारे वार्ड में सफ़ाई व्यवस्था की और विशेष ध्यान रखें, उसके बावजूद भी सफ़ाई व्यवस्था को लेकर लोगों की लगातार शिकायत आ रही है, कुछ कर्मचारी तो ऐसे हैं जो घर बैठे बैठे ही निगम से तनख्वाह ले रहे हैं,इन पर ना तो निगम ही ध्यान दें रहा है, और ना ही अधिकारी ??