सोलन एवं आसपास के क्षेत्र में देखा एडवेंचर्स पर्यटन
पंचकूला 9 जून। एजूकेशन सिटी एवं मनोरंजक सेंटर की प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण करने के बाद शुक्रवार को पंचकूला के भाजपा मेयर कुलभूषण गोयल पार्षदों के साथ हिमाचल की वादियों में पहुंच गए। यहां पर भाजपा के पार्ष मेयर के साथ पर्यटन और मनोरंजक परियोजनाएं तलाशने के लिए गए हैं। पंचकूला में पर्यटन और मनोरंजक परियोजनाएं को लेकर क्या संभावनाएं हो सकती है, इसके लिए संबंधित क्षेत्र में गाईड से भी जानकारी ली जा रही है। कुलभूषण गोयल ने बताया कि पंचकूला में भी रोजगार के साधन बढ़ाने के लिए पर्यटन एवं मनोरंजक परियोजनाओं को लेकर काफी कुछ किया जा सकता है। पंचकूला में नगर निगम के पास सेंकड़ों एकड़ जमीन खाली पड़ी है। इस जमीन पर कई प्रोजेक्ट्स लगाए जा सकते हैं। चंडीमंदिर में हमारी योजना एजूकेशन सिटी एवं रिक्रिएशन सेंटर बनाने की है। वीरवार को मैंने नगर निगम आयुक्त के साथ संबंधित प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण भी किया था। यह दोनों योजनाएं सफल होने के बाद जहां पर्यटकों का पंचकूला की ओर रुझान बढ़ेगा, वहीं शिक्षा एवं रोजगार के अपार अवसर भी पैदा होंगे। कुलभूषण गोयल ने कहा कि लोगों को सुविधाएं देने के लिए हम कृतसंकल्प हैं। कुलभूषण गोयल के पार्षद नरेंद्र लुबाना, सुरेश वर्मा, जय कौशिक, रितु गोयल, सोनिया सूद, हरेंद्र मलिक, सुनीत सिंगला, राकेश कुमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद भी गए हैं। पार्षदों ने कहा कि स्टडी टूर से काफी कुछ सीखने को मिलता है। हम स्टडी टूर से जो भी सीखेंगे, उसे पंचकूला में लागू करवाने के लिए अधिकारियों से मंथन किया जाएगा।
Trending
- वक्त आ गया है कि सरकार जल्द से जल्द पुरुष आयोग का गठन करे : रोहित डोगरा
- बाल साहित्य की बढ़ती उपेक्षा
- टिहरी गढ़वाल विकास परिषद द्वारा माता की चौकी का आयोजन 14 को
- इंडियन फार्मास्युटिकल एसोसिएशन
- बीस हजार से अधिक प्रदेशवासियों को बनाया भाजपा सदसय
- कार्यशाला में कुरुक्षेत्र व अंबाला के कला शिक्षक ले रहे प्रशिक्षण
- चंडीगढ़ कार्निवाल में ही मिलेगा बर्फबारी का आनंद
- भीड़ को देखकर मुख्यमंत्री खोलेंगे विकास के द्वार : अनूप