सोलन एवं आसपास के क्षेत्र में देखा एडवेंचर्स पर्यटन
पंचकूला 9 जून। एजूकेशन सिटी एवं मनोरंजक सेंटर की प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण करने के बाद शुक्रवार को पंचकूला के भाजपा मेयर कुलभूषण गोयल पार्षदों के साथ हिमाचल की वादियों में पहुंच गए। यहां पर भाजपा के पार्ष मेयर के साथ पर्यटन और मनोरंजक परियोजनाएं तलाशने के लिए गए हैं। पंचकूला में पर्यटन और मनोरंजक परियोजनाएं को लेकर क्या संभावनाएं हो सकती है, इसके लिए संबंधित क्षेत्र में गाईड से भी जानकारी ली जा रही है। कुलभूषण गोयल ने बताया कि पंचकूला में भी रोजगार के साधन बढ़ाने के लिए पर्यटन एवं मनोरंजक परियोजनाओं को लेकर काफी कुछ किया जा सकता है। पंचकूला में नगर निगम के पास सेंकड़ों एकड़ जमीन खाली पड़ी है। इस जमीन पर कई प्रोजेक्ट्स लगाए जा सकते हैं। चंडीमंदिर में हमारी योजना एजूकेशन सिटी एवं रिक्रिएशन सेंटर बनाने की है। वीरवार को मैंने नगर निगम आयुक्त के साथ संबंधित प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण भी किया था। यह दोनों योजनाएं सफल होने के बाद जहां पर्यटकों का पंचकूला की ओर रुझान बढ़ेगा, वहीं शिक्षा एवं रोजगार के अपार अवसर भी पैदा होंगे। कुलभूषण गोयल ने कहा कि लोगों को सुविधाएं देने के लिए हम कृतसंकल्प हैं। कुलभूषण गोयल के पार्षद नरेंद्र लुबाना, सुरेश वर्मा, जय कौशिक, रितु गोयल, सोनिया सूद, हरेंद्र मलिक, सुनीत सिंगला, राकेश कुमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद भी गए हैं। पार्षदों ने कहा कि स्टडी टूर से काफी कुछ सीखने को मिलता है। हम स्टडी टूर से जो भी सीखेंगे, उसे पंचकूला में लागू करवाने के लिए अधिकारियों से मंथन किया जाएगा।
Trending
- अग्रवाल समुदाय को राजनीति में उनका बनता हक मिलना चाहिए: गर्ग
- वेंडर्स ने चंडीगढ़ नगर निगम का किया घेराव
- एन.के. शर्मा का स्टेलर होम्स में शिष्टाचारी दौरा
- इंटरनेशनल ब्रह्मर्षि मिशन से स्वामी मनीषा जी द्वारा मास पारायण पाठ
- भाजपा का भावनात्मक कार्ड : विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाएगी
- PMFBY कंपनियों को मालामाल बना दिया – दीपेन्द्र हुड्डा
- रेलवे पॉइंट्समेन का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर मिला सांसद दीपेन्द्र हुड्डा से
- यू पी, राजस्थान और हरियाणा में रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री बस सर्विस