सोलन एवं आसपास के क्षेत्र में देखा एडवेंचर्स पर्यटन
पंचकूला 9 जून। एजूकेशन सिटी एवं मनोरंजक सेंटर की प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण करने के बाद शुक्रवार को पंचकूला के भाजपा मेयर कुलभूषण गोयल पार्षदों के साथ हिमाचल की वादियों में पहुंच गए। यहां पर भाजपा के पार्ष मेयर के साथ पर्यटन और मनोरंजक परियोजनाएं तलाशने के लिए गए हैं। पंचकूला में पर्यटन और मनोरंजक परियोजनाएं को लेकर क्या संभावनाएं हो सकती है, इसके लिए संबंधित क्षेत्र में गाईड से भी जानकारी ली जा रही है। कुलभूषण गोयल ने बताया कि पंचकूला में भी रोजगार के साधन बढ़ाने के लिए पर्यटन एवं मनोरंजक परियोजनाओं को लेकर काफी कुछ किया जा सकता है। पंचकूला में नगर निगम के पास सेंकड़ों एकड़ जमीन खाली पड़ी है। इस जमीन पर कई प्रोजेक्ट्स लगाए जा सकते हैं। चंडीमंदिर में हमारी योजना एजूकेशन सिटी एवं रिक्रिएशन सेंटर बनाने की है। वीरवार को मैंने नगर निगम आयुक्त के साथ संबंधित प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण भी किया था। यह दोनों योजनाएं सफल होने के बाद जहां पर्यटकों का पंचकूला की ओर रुझान बढ़ेगा, वहीं शिक्षा एवं रोजगार के अपार अवसर भी पैदा होंगे। कुलभूषण गोयल ने कहा कि लोगों को सुविधाएं देने के लिए हम कृतसंकल्प हैं। कुलभूषण गोयल के पार्षद नरेंद्र लुबाना, सुरेश वर्मा, जय कौशिक, रितु गोयल, सोनिया सूद, हरेंद्र मलिक, सुनीत सिंगला, राकेश कुमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद भी गए हैं। पार्षदों ने कहा कि स्टडी टूर से काफी कुछ सीखने को मिलता है। हम स्टडी टूर से जो भी सीखेंगे, उसे पंचकूला में लागू करवाने के लिए अधिकारियों से मंथन किया जाएगा।
Trending
- मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल समापन
- अनिल विज भाजपा की राजनीति में अवतार बनकर लोगों की सेवा कर रहे हैं: वीरेश शांडिल्य
- चण्डीगढ़ व्यापार मंडल ने आयकर जागरूकता कार्यक्रम में लिया हिस्सा
- हिंदू पर्व महासभा ने अमृतसर के ठाकुरद्वारा मंदिर पर बम हमले की निंदा की
- पैरा खिलाड़ी अनन्या ने एफ 20 केटेगरी में शॉट पुट प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता
- केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने चण्डीगढ़ प्रशासन को झूठा करार दे दिया
- टेनिस खिलाड़ी नीरज यशपॉल के पिता और कोच ने सीएलटीए की आलोचना की
- यूथ सिटीजन कौंसिल पंजाब ने एसएसपी होशियारपुर से सरपंच बेदी की सुरक्षा की मांग