अयोध्या हनुमानगढ़ी में विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य का भव्य स्वागत हुआ

हनुमानगढ़ी के हेमंत दास व बलराम दास ने वीरेश शांडिल्य व उनके पुत्र वासु रंजन को किया सम्मानित, शांडिल्य बोले-विश्व में बैठे हिन्दुओं की रक्षा हनुमान जी की तरह करूंगा

वीरेश शांडिल्य 10 जून को मिलेंगे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से

भारतीय मंदिरों को सरकारी कब्जे से छुडवाएंगे और पूरे देश व विश्व में सनातन का परचम लहराएंगे

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 09     जून   :

विश्व हिन्दू तख्त का उद्घाटन 5 जून को भगवान राम की जन्म भूमि अयोध्या में राम जून्म भूमि ट्रस्ट के स्वामी महंत नृत्या गोपाल दास जी महाराज सहित कमल नयनदास, संत शिरोमणि राजकुमार दास, हनुमानगढ़ी के महंत बलराम दास, दिगम्बर अखाड़ा के सुरेश दास व हनुमानगढ़ी के हेमंत दास व बलराम दास ने सैकड़ों विश्व हिन्दू तख्त के सदस्यों की मौजूदगी में किया और 7 जून को माता सरयू नदी के तट पर महाआरती के बाद संतों व केसरगंज के छठी बार सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मौजूदगी में विश्व हिन्दू तख्त का कार्य आरंभ हुआ।

इस अवसर पर हजारों सनातनी व विश्व हिन्दू तख्त के सैकड़ों सदस्य मौजूद थे। विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य, सांसद बृजभूषण सिंह, हेमंत दास, बलराम दास, संजय दास ने संयुक्त रूप से सरयू नदी की आरती की और सांसद बृजभूषण ने विश्व हिन्दू तख्त को विश्व में सनातन की मजबूती के लिए मील का पत्थर बताया।

आज विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य का हनुमानगढ़ी में जोरदार स्वागत हुआ और हनुमानगढ़ी पहुंचने पर महंत हेमंत दास, संजय दास, बलराम दास महाराज ने जोरदार स्वागत किया व इस अवसर पर वीरेश शांडिल्य उनके एडवोकेट बेटे वासुरंजन शांडिल्य व तख्त से जुड़े एडवोकेट अंकुश उप्पल को भी सिरोपा देकर सम्मानित किया।

महंत बलराम दस व हेमंत दास ने विश्व हिन्दू तख्त के गठन पर वीरेश शांडिल्य व विश्व में बैठे सनातनियों को बधाई दी और कहा कि विश्व हिन्दू तख्त पूरे विश्व में सनातन की मजबूती, सनानत संस्कृति का कवच बनेगा और जो कानून हिन्दू समाज पर थोपे गए हैं, उनकी लड़ाई लड़ेगा।

इस अवसर पर विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जिस तरह हनुमान जी भगवान राम के निस्वार्थ भक्त थे, वह भी विश्व में हिन्दू समाज के लिए, सनातन धर्म के लिए, सनातन संस्कृति को बचाने के लिए भगवान हनुमान की तरह ही विश्व हिन्दू तख्त में निस्वार्थ सेवाएं देंगे और भारतीय मंदिरों को सरकारी कब्जे से छुडवाएंगे और पूरे देश व विश्व में सनातन का परचम लहराएंगे। यही कारण है कि उन्होंने विश्व हिन्दू तख्त का उद्घाटन भगवान राम की जन्मभूमि से करवाया और उस महापुरुष से करवाया जिसने राम जन्म भूमि की लड़ाई लड़ी।

वीरेश शांडिल्य ने हनुमानगढ़ी में कहा कि वह हनुमान तो नहीं बन सकते लेकिन हनुमानगढ़ी में इस बात का संकल्प ले रहे हैं कि सनातन धर्म व सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए उनके खून का कतरा कतरा कुर्बान होगा। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि 10 जून को वह उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को मिलेंगे, सनातन धर्म को लेकर चर्चा करेंगे और योगी सरकार की मजबूत नीतियों को लेकर भी चर्चा करेंगे। इस अवसर पर वीरेश शांडिल्य अपने समर्थकों सहित भगवान हनुमान के समक्ष पूजा अर्चना की और देश में आतंकवाद के खात्मे की दुआ की और देश में राम राज आए ऐसी प्रार्थना की।

सैक्टर 25 में सफ़ाई व्यवस्था चौपट : पूनम संदीप कुमार 

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  चंडीगढ़ – 09      जून   :

चंडीगढ़ नगर निगम का यह दावा है कि हम शहर को स्वच्छ रखने के लिए वचनबद्ध हैं, लोगों को जागरूक करने के लिए आए दिन अभियान चलाया जा रहें हैं, शहर के हर क्षेत्र में सफ़ाई के लिए 3-3 डस्टबिन रखें गए हैं निगम की और से, लेकिन ऐसा लगता है कि सैक्टर 25 चंडीगढ़ नगर निगम में आता ही नहीं है ?? यहां हर तरफ गंदगी के ढेर लगे हुए हैं, जिसे देखकर आप स्वयं अंदाजा लगा सकते हैं कि चंडीगढ़ नगर निगम सैक्टर 25 में रहने वाले लोगों से कितना अन्याय कर रहा है ??   

वार्ड नं 16, सैक्टर 25 में सफ़ाई व्यवस्था बिल्कुल चौपट हो गई है, पूरी कालोनी में जगह जगह कूड़े से ढेर यहां आपको नज़र आ जाएंगे, 20000 की आबादी वाली इस कालोनी में 35 कर्मचारी सफ़ाई व्यवस्था में लगे हुए हैं, जबकि यहां पर 80 कर्मचारी होने चाहिए, यहां से आप पार्षद पूनम संदीप कुमार ने बताया कि पिछले 15 सालों से यहां कांग्रेस पार्टी की सरकार थी,इतने सालों से यहां पर किसी ने भी सफ़ाई व्यवस्था की और कोई ध्यान नहीं दिया गया, मैंने इस विषय में कई बार निगम की मीटिंग में और कमिश्नर मैडम को अनुरोध किया है कि वह हमारे वार्ड में सफ़ाई व्यवस्था की और विशेष ध्यान रखें, उसके बावजूद भी सफ़ाई व्यवस्था को लेकर लोगों की लगातार शिकायत आ रही है, कुछ कर्मचारी तो ऐसे हैं जो घर बैठे बैठे ही निगम से तनख्वाह ले रहे हैं,इन पर ना तो निगम ही ध्यान दें रहा है, और ना ही अधिकारी ??

अमित शाह ने उच्चस्तरीय बैठक में श्री अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा कर यात्रा के पूरे मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम करने के दिए निर्देश 

 यात्रियों की सुविधा के लिए रात में भी श्रीनगर और जम्मू से हवाई सेवा उपलब्ध कराने को कहा


जैतो,9 जून( रघुनंदन पराशर ): गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक में अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव, आसूचना ब्यूरो के निदेशक, सीमा सुरक्षाबल और केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल के महानिदेशक, सीमा सड़क संगठन के महानिदेशक, जम्मू और कश्मीर के मुख्य सचिव, सेना और केंद्र सरकार और जम्मू और कश्मीर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।बैठक के दौरान गृह मंत्री ने कि मोदी सरकार की ये प्राथमिकता है अमरनाथ यात्रियों को सुगमता से दर्शन हों और उन्हें किसी समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने श्री अमरनाथ यात्रा के पूरे मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम करने के निर्देश दिए। केन्द्रीय गृह मंत्री ने हवाईअड्डे और रेलवे स्टेशन से यात्रा बेस कैंप तक के मार्ग पर हर प्रकार की सुचारू व्यवस्था पर ज़ोर दिया। उन्होंने यात्रियों की सुविधा के लिए रात में भी श्रीनगर और जम्मू से हवाई सेवा उपलब्ध कराने को कहा।श्री अमित शाह ने ऑक्सीजन सिलिंडर और उनकी रिफिलिंग सुनिश्चित करने के साथ-साथ इसका पर्याप्त स्टॉक रखने और डॉक्टरों की अतिरिक्त टीमें उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पर्याप्त चिकित्सा बेड और किसी भी आपात चिकित्सा स्थिति से निपटने के लिए एंबुलेंस तथा हेलीकाप्टर तैनात करने को भी कहा। साथ ही अमरनाथ यात्रियों के आवागमन, ठहरने, बिजली, पानी, संचार और स्वास्थ्य समेत सभी आवश्यक सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि यात्रा मार्ग में बेहतर संचार और भूस्खलन होने की स्थिति में मार्ग तुरंत खोलने के लिए मशीने तैनात करने के निर्देश भी दिये।बैठक में ये जानकारी दी गई कि श्री अमरनाथ यात्रा के सभी यात्रियों को RFID कार्ड दिए जाएंगे जिससे उनकी रियलटाइम लोकेशन का पता लगाया जा सके। हर अमरनाथ यात्री का पाँच लाख रुपये और हर पशु का 50,000 रूपए का बीमा करवाया जाएगा। इसके अलावा यात्रा के लिए टेंट सिटी, यात्रा मार्ग पर वाईफाई हॉटस्पॉट और समुचित प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही बाबा बर्फानी के ऑनलाइन लाइव दर्शन, पवित्र अमरनाथ गुफा में सुबह और शाम की आरती का सीधा प्रसारण और बेस कैंप में धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

पर्यटन और मनोरंजक परियोजनाएं तलाशने हिमाचल पहुंचे भाजपा मेयर और पार्षद

सोलन एवं आसपास के क्षेत्र में देखा एडवेंचर्स पर्यटन
पंचकूला 9 जून। एजूकेशन सिटी एवं मनोरंजक सेंटर की प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण करने के बाद शुक्रवार को पंचकूला के भाजपा मेयर कुलभूषण गोयल पार्षदों के साथ हिमाचल की वादियों में पहुंच गए। यहां पर भाजपा के पार्ष मेयर के साथ पर्यटन और मनोरंजक परियोजनाएं तलाशने के लिए गए हैं। पंचकूला में पर्यटन और मनोरंजक परियोजनाएं को लेकर क्या संभावनाएं हो सकती है, इसके लिए संबंधित क्षेत्र में गाईड से भी जानकारी ली जा रही है। कुलभूषण गोयल ने बताया कि पंचकूला में भी रोजगार के साधन बढ़ाने के लिए पर्यटन एवं मनोरंजक परियोजनाओं को लेकर काफी कुछ किया जा सकता है। पंचकूला में नगर निगम के पास सेंकड़ों एकड़ जमीन खाली पड़ी है। इस जमीन पर कई प्रोजेक्ट्स लगाए जा सकते हैं। चंडीमंदिर में हमारी योजना एजूकेशन सिटी एवं रिक्रिएशन सेंटर बनाने की है। वीरवार को मैंने नगर निगम आयुक्त के साथ संबंधित प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण भी किया था। यह दोनों योजनाएं सफल होने के बाद जहां पर्यटकों का पंचकूला की ओर रुझान बढ़ेगा, वहीं शिक्षा एवं रोजगार के अपार अवसर भी पैदा होंगे। कुलभूषण गोयल ने कहा कि लोगों को सुविधाएं देने के लिए हम कृतसंकल्प हैं। कुलभूषण गोयल के पार्षद नरेंद्र लुबाना, सुरेश वर्मा, जय कौशिक, रितु गोयल, सोनिया सूद, हरेंद्र मलिक, सुनीत सिंगला, राकेश कुमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद भी गए हैं। पार्षदों ने कहा कि स्टडी टूर से काफी कुछ सीखने को मिलता है। हम स्टडी टूर से जो भी सीखेंगे, उसे पंचकूला में लागू करवाने के लिए अधिकारियों से मंथन किया जाएगा।  

Ayushman Bharat Cards for all citizens of Chandigarh will be reality soon- Arun Sood

Chandigarh,State President Arun  Sood & Medical Cell convenor Prince Bhundella met & requested the Union Health Minister Mansukh Mandavya  to Cover all citizens of city under ayushman Bharat Card scheme  couple of months back to which Health Ministry replied with favourable response with a letter. Then union health Ministry asked the U.T. health deptt for their opinion & asked U.T health deptt to write a letter regarding this. BJP Chandigarh then gave representation to U.T. health deptt. & Letter was written to Union Minister. Today Arun Sood , Prince Bhundella again met & requested Mansukh Mandavya regarding that when Minister was in city for inauguration of CGHS Wellness center to which Minister asked the U.T. Health Deptt to issue letter regarding this. Then Both leaders had a meeting with Advisor to Administrator Dharmpal & U.T. health secretary Yashpal Garg regarding pendency of Ayushman cards, incomplete cards & cards for all beneficiaries of Ration cards pending so far. Yashpal Garg assured leaders of all help & compilation to cards at the earliest. Arun Sood said that  BJP is committed for total social welfare of Chandigarh under PM Modi govt.

ख्याति पाने की  महत्वकांक्षा को धार्मिक रंग ना दें आप पार्षद :  नरेश अरोड़ा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : नगर निगम के सदन में चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर के साथ राजनीतिक बहस को आम आदमी पार्टी के पार्षद द्वारा  धार्मिक रंग देने पर चंडीगढ़ भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता नरेश अरोड़ा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के पार्षद अति महत्वकांक्षी हैं. जिन्होंने पहले तो एक महिला सांसद के साथ दुर्व्यवहार किया और उसके बाद लोगों की भावनाओं के साथ खेलते हुए उसको धार्मिक रंग देने की कोशिश की, नरेश अरोड़ा ने कहा कि चंडीगढ़ की समझदार जनता यह भी जानती है की किरण खेर जी खुद एक सिख परिवार से आती हैं,और हर धर्म का सम्मान करती है ,परंतु आम आदमी पार्टी के पार्षद प्रचार पाने के लिए यह ओछी हरकतें कर रहे हैं ,जो उनको बिल्कुल भी शोभा नहीं देती, राजनीति में अपनी बात रखने का अधिकार सबको है पर किसी महिला सांसद के साथ कैसा व्यवहार किया जाना चाहिए एवं पार्षद को पता होना चाहिए और उनको अपने राजनीति में धर्म का सहारा नहीं लेना चाहिए ,इससे राजनीति का स्तर गिरता है उनको लोगों ने चुनकर जिस काम के लिए भेजा है वह है उसके लिए संघर्ष करें ,अपने वार्ड का विकास करें, क्योंकि उनके वार्ड में जनता त्राहिमाम कर रही है ,वह अपने वार्ड की जनता का ध्यान भटकाने के लिए यह सब कर रहे हैं इसका जवाब आने वाले चुनाव में उनको  जनता जरूर देगी।

मुख्य मंत्री की ओर से सड़क दुर्घटनाओं में जाने वाली कीमती जानें बचाने के लिए ‘सड़क सुरक्षा फोर्स’ के गठन की घोषणा

अमरगढ़ में क्षेत्रीय ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र लोगों को किया समर्पित

लोगों का एक भी पैसा खाना ज़हर खाने के बराबर बताया

गोइंदवाल ताप बिजली घर की खरीद के लिए पंजाब सरकार लगाएगी बोली

भूमिगत जल बचाने हेतु अगले वर्ष सिंचाई के लिए नहरी पानी का प्रयोग दोगुना करने की घोषणा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : पंजाब में सड़क दुर्घटनाओं में जाने वाली कीमती जानों पर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्य मंत्री भगवंत मान ने प्रदेश की सड़कों पर यातायात को सुचारू बनाने के लिए समर्पित ‘सड़क सुरक्षा फोर्स’ के गठन की घोषणा की है।

यहां आज क्षेत्रीय ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र को लोगों को समर्पित करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्य मंत्री ने कहा कि पंजाब में सड़क दुर्घटनाओं में रोजाना करीब 14 कीमती जानें जाती हैं। उन्होंने कहा कि सड़कों पर जाने वाली यह जानें  बचाई जा सकती हैं, जिसके लिए पंजाब पुलिस में ‘सड़क सुरक्षा फोर्स’ का गठन किया जाएगा। भगवंत मान ने कहा कि थानों में तैनात सिपाहियों के काम का बोझ घटाने के लिए इस फोर्स को गलत ड्राइविंग रोकने, सड़कों पर वाहनों के यातायात को सुचारू करने और अन्य  काम दिए जाएंगे।

मुख्य मंत्री ने कहा कि यह अत्याधुनिक केंद्र नई तकनीक के साथ लैस है और इस केंद्र के साथ हैवी लाइसेंस हासिल करने के इच्छुक लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, जिसके साथ उनके समय, धन और ऊर्जा की बचत होगी। उन्होंने कहा कि दूसरे देश सड़कों पर होने वाले दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बड़े स्तर पर ज़ोर देते हैं। भगवंत मान ने कहा कि विदेश में किसी नागरिक को लाइसेंस लेने के लिए लिखित व प्रैक्टिकल दोनों तरह की परीक्षा देनी पड़ती है।

मुख्य मंत्री ने उम्मीद जताई कि विदेशों की तरह यह केंद्र ड्राइवरों को सड़कों पर अपने वाहनों की सुरक्षा के बारे में जानकारी देने के लिए अहम भूमिका निभाएंगे। लोगों को ड्राइविंग करते समय अनुशासन, धैर्य और नियमों के पालन जैसे मूल संकल्प अपनाने की अपील करते उन्होंने कहा कि सड़कों पर हर व्यक्ति को समाज के व्यापक हित में अनुशासन का पालना ज़रूर करना चाहिए। भगवंत मान ने कहा कि हमारी सरकार सड़कों पर होने वाले दुर्घटनाओं को घटाने के लिए ‘ब्लाइंड स्पॉट’ (अधिक दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्रों ) को दुरुस्त करने के लिए पुरज़ोर कोशिश कर रही है।
मुख्य मंत्री ने स्पष्ट कहा कि हमारी सरकार की मुख्य प्राथमिकता जनता व प्रदेश की सेवा करना है। भगवंत मान ने कहा कि वे राजनीति में नैतिकता के समर्थक हैं और लोगों का एक भी पैसा लेना, उनके लिए ज़हर खाने के बराबर है। भगवंत मान ने कहा कि हमारी सरकार ईमानदारी, पारदर्शी और संवेदनशील है।
राजनीतिक दलों पर तीखे हमले करते मुख्य मंत्री ने कहा कि बुरे कामों कारण लोगों ने अब इनको गले लगाना बंद कर दिया हैं। इस लिए अब वे अपने वैचारिक बंधनों को त्याग कर आपस में एक दूसरे के गले लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन बेशर्म लोगों ने प्रदेश को बेरहमी से लूटा है, जिस कारण लोगों ने उनको सत्ता से बाहर कर दिया। भगवंत मान ने कहा कि इन नेताओं को उनके पापों के लिए जवाबदेह बनाया जाएगा और लोगों का लूटा एक- एक पैसा वापस करवाया जाएगा।

पिछली प्रदेश सरकार को लंबे  हाथों लेते हुए मुख्य मंत्री ने कहा कि इन भ्रष्ट लोगों ने अपने निजी हितों के लिए प्रदेश के हितों को नजरंदाज  किया। उन्होंने कहा कि इन राजनीतिज्ञों ने सरकारी संस्थानों को कमजोर कर स्वास्थ्य, शिक्षा, ट्रांसपोर्ट व अन्य क्षेत्रों में एकाधिकार स्थापित कर लिया। भगवंत मान ने कहा कि यह नेता इतने लालची थे कि इन अधिक भीड़ खींचने वाली रेहड़ियों व फड़ी वालों को भी नहीं बख़्शा और इनमें भी हिस्सेदारी डालने की कोशिश की।

मुख्यमंत्री ने दोहराया कि हमारी सरकार की दृढ़ वचनबद्धता प्रदेश और लोगों के हितों की रक्षा करना है। भगवंत मान ने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी का संबंध पंजाब के साथ है और किसी भी प्रदेश को इसके मूल ढांचे में बदलाव करके दखलअन्दाज़ी करने की इजाज़त नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बादलों ने इस यूनिवर्सिटी का दर्जा बदल कर इसको केंद्रीय यूनिवर्सिटी में तब्दील करने के लिए एन.ओ.सी. दी थी, जबकि हमारी सरकार ऐसे किसी भी पंजाब विरोधी फ़ैसले का ज़ोरदार ढंग के साथ विरोध करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार धान की काश्त के लिए किसानों को निर्विघ्न बिजली सप्लाई यकीनी बनाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस सबंधी पहले ही पुख़्ता प्रबंध किए हुए हैं और प्रदेश में बिजली की कोई कमी नहीं है। भगवंत मान ने कहा कि प्रदेश के पास पहले ही 52 दिनों का कोयले का भंडार है, इसलिए किसानों को निर्विघ्न बिजली सप्लाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार पंजाब सरकार गोइन्दवाल थर्मल पावर प्लांट को खरीदने के लिए बोली लगाएगी। उन्होंने कहा कि यह विलक्षण और पहली बार है कि प्रदेश सरकार प्राईवेट प्लांट ख़रीदेगी। भगवंत मान ने कहा कि प्रदेश के पास कोयले की काफ़ी सप्लाई है जिसके द्वारा इस प्लांट को कारगर ढंग के साथ चलाया जा सकता है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि नहरी पानी का अधिकतम प्रयोग यकीनी बनाने के लिए प्रदेश में तीन विभागों को आपस में जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस समय पर सिर्फ़ 30 प्रतिशत नहरी पानी ही सिंचाई के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है परन्तु इस फ़ैसले से अगले वर्ष तक 70 प्रतिशत नहरी पानी सिंचाई के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे प्रदेश में घट रहे भूजल स्तर को रोकने में मदद मिलेगी।

‘सरकार तुहाडे द्वार’ की अहमियत बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रदेश की तरक्की और पंजाबियों की खुशहाली के लिए उनकी सरकार का प्रमुख प्रोग्राम है। उन्होंने कहा कि देश भर में इस जैसा कोई प्रोग्राम नहीं है क्योंकि कोई भी अन्य राज्य सरकार लोगों की समस्याओं को उनके घरों तक पहुंच कर हल करने के लिए इतना समय देने की सुविधा नहीं देती। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रोग्राम जहां लोगों की समस्याओं का तुरंत हल यकीनी बनाता है, वहीं इसके साथ सरकारी अधिकारियों/ कर्मचारियों की कारगुज़ारी भी परखी जाती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जन हितैषी पहलकदमी यकीनी बनाती है कि कैबिनेट मंत्री और अधिकारी खासकर डिप्टी कमिश्नर और अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर अधिक से अधिक क्षेत्रीय दौरे ख़ास कर गांवों के दौरे करें और गांवों में जाकर लोगों के साथ बातचीत करें। उन्होंने कहा कि यह समय की मुख्य ज़रूरत है कि लोगों को उनके रोज़मर्रा के कामों को आसानी के साथ करवाने सहित उनके लिए बढ़िया प्रशासन यकीनी बनाया जा सके। भगवंत मान ने कहा कि इससे ज़मीनी हकीकतों से अवगत होने साथ-साथ कार्यालयों के कामकाज को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने अमरगढ़ में 45 करोड़ रुपए की लागत के साथ नया बाइपास बनाने की भी घोषणा की।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर और अन्य नेता व अधिकारी भी उपस्थित थे।

400 करोड़ के एंजेडा निगम हाउस मीटिंग में 4  मिनट में पास कर देना समझ से परे : प्रदीप छाबड़ा

चंडीगढ़ म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन या करपशन का जरिया – छाबड़ा


डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : नगर निगम करप्शन का अड्डा बना हुआ है। नगर निगम अधिकारी व भाजपा पार्षद डडूमाजरा स्थित डंपिंग ग्राउंड का एजेंडा पास करने पर अडे हुए थे। ऐसा क्यों? यह बड़ा सवाल हैं। नगर निगम में आम आदमी पार्टी के  पार्षद डंपिंग ग्राउंड का एजेंडा पास करने का विरोध कर रहे है। उसके बावजूद नगर निगम डंपिंग ग्राउंड का एजेंडा को अमल में लाने के  काम में जुटा हुआ है। डड्डूमाजरा में अस्थाई शेड बनाने से लेकर अन्य मशीनरी लगाने व अन्य प्रोजेक्ट्स में करीब 400 करोड़ रुपए के एजेंडे को मात्र 4 मिनट में भी कम समय पास करना समझ से परे हैं। वो भी तब जब आप पार्षद एजेंडा पास न करने की बात बोल रहे थे। भाजपा और नगर निगम अधिकारियों को बहुत जल्दी है कि इस पर काम शुरू हो जाए। मेरा दावा है कि यह एक बहुत बड़ा स्केम निकलेगा। नगर निगम अधिकारी भाजपा के साथ मिलकर बड़ा गोलमाल करने की तेयारी में हैं। नगर निगम अधिकारी व भाजपा लालच में इस कदर अंधे हो चुके है कि वह डडूमाजरा में रहने वाले हजारों लोगों को भी दाव पर लगाने से पीछे नही हट रहे है। डडूमाजरा में गदंगी को लेकर पहले ही बुरे हाल है। अब नगर निगम एक ओर अस्थाई शेड लगाने में लग गया हैं। डडूमाजरा में जो प्लांट पहले लगाया था वो तो अभी सिरे नही चढ़ा । अब एक ओर गलती दोहराने की तेयारी हो रही हैं। प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि नगर निगम का दावा है कि डंपिंग ग्राउंड से सैकड़ो टन कचरा खाद बनाकर भेजा जा चुका है। पहले उसकी इसकी जानकारी सार्वाजनिक की जाए कि किस कंपनी को कितनी और किस दाम पर  खाद बनाकर भेजी गई। असल में नगर निगम ने जो आकड़ा प्रकाशित किया है वो एक भ्रम हैं। सच तो यह है कि कचरे को छोटे हिस्से में बांटकर वहीं साथ पडे खाली स्थान पर फैंका जा रहा हैं। अब तीसरा पहाड़ बनने को तैयार है।

चन्नी के थीसिस पर स्पष्टीकरण जारी करें कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे : जयवीर शेरगिल

कांग्रेस की बदतर स्थिति के बारे में सच बोलने वाले चन्नी बधाई के पात्र: भाजपा

 डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के पीएचडी थीसिस पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से स्पष्टीकरण मांगा है, जिसमें चन्नी ने “चाटुकारिता” को कांग्रेस पार्टी की बदतर हालत का मुख्य कारण बताया है।

यहां जारी एक विज्ञप्ति में शेरगिल ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में आई खबरों का हवाला दिया कि चन्नी ने पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से पीएचडी की है और उनकी शोध का विषय इंडियन नेशनल काग्रेस: 2004 से लोकसभा चुनावों में केंद्रीय संगठन और चुनावी रणनीतियों का अध्ययन, था।

शेरगिल ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चन्नी के थीसिस के शोध की मुख्य खोज यह है कि कांग्रेस की विनाशकारी स्थिति के पीछे चाटुकारिता मुख्य कारण है।  चापलूसों का पार्टी में विशेष स्थान है और कांग्रेस नेतृत्व उन्हीं पर निर्भर है।  कांग्रेस में ऐसे लोगों की जमात तेजी से बढ़ रही है। जिस पर कांग्रेस नेतृत्व में खुद पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को स्पष्टीकरण देना चाहिए।

शेरगिल ने कहा कि मीडिया में आई खबरों के मुताबिक चन्नी के थीसिस में यह भी जिक्र है कि कांग्रेस की राज्य इकाइयों के बीच खींचतान चरम सीमा पर है और स्थानीय नेताओं को कमजोर किया जा रहा है। इसलिए पंजाब के प्रदेश नेतृत्व को भी चन्नी के थीसिस पर सफाई देनी चाहिए कि क्या वे राहुल गांधी के तौर-तरीकों से संगठन को कमजोर महसूस करते हैं या नहीं। उन्होने कहा कि चन्नी जो कह रहे हैं, वह एक कड़वा सच है।  हम चन्नी को साहस दिखाने और सच बोलने के लिए बधाई देते हैं।

शेरगिल ने यह भी जिक्र किया कि जब उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दिया था, तो उन्होंने तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक पत्र लिखा था कि चाटुकारिता कांग्रेस को दीमक की तरह खा रही है।  भाजपा प्रवक्ता ने मांग की कि चूंकि अब पूर्व सीएम चन्नी, जिन्हें खुद राहुल गांधी ने चुना था, ने अपने थीसिस में इन सब चीजों का जिक्र किया है, जिस पर खड़गे को तत्काल स्पष्टीकरण देना चाहिए।

चंडीगढ़ पुलिस…वी केअर फ़ॉर यु, बट नॉट ‘माइन’-किन्नर गंगा


गंगा लगाएगी इंसाफ के लिए एसएसपी ऑफिस के बाहर मोर्चा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) :  पहले ही परमात्मा की मार झेल रही हूं ऊपर से अपराधिक प्रवृत्ति के किन्नरों से प्रताड़ित किन्नर गंगा चंडीगढ़ पुलिस की ढुलमुल कार्रवाई से परेशान अब जल्द ही एसएसपी ऑफिस के बाहर इंसाफ के लिए पक्का मोर्चा लगाएगी। आज एक पत्रकार वार्ता में अपनी दुख भरी कहानी सांझा करते हुए गंगा ने बताया कि मेरे मामले में चंडीगढ़ पुलिस अब तक कोई कार्रवाई करने में नाकाम साबित हुई है। अपने ऊपर हुए दो जानलेवा हमलों के बाद पुलिस की असंतुष्ट कार्रवाई की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय एवं ह्यूमन राइट्स के साथ-साथ चंडीगढ़-पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारियों के समक्ष उठाने के बाद अब चंडीगढ़ पुलिस का दोहरा चेहरा देखने को मिल रहा है। गंगा ने आरोप लगाया कि चंडीगढ़ पुलिस का एक उच्च अधिकारी उसको व उसके वकील को फोन कर बिना जांच के तैयार की गई रिपोर्ट पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर कर रहा है। 
गंगा ने बताया कि सेक्टर 25 में अपने गुरु हरि जी की मौत के बाद साथी किन्नरों ने गुरु जी द्वारा जीते जी अपनी इच्छा के अनुसार लिखित में मुझे अपना वारिस बनाते हुए जगह सौंपी थी, जिसकी रंजिश के चलते मेरे साथ बुरी तरह मारपीट की गई वह मुझे धमकाया गया था कि अब वह चंडीगढ़ में ना घुसे। 
इस दौरान सेक्टर 25 में रहती किन्नर सोनम, मलायिका व भूरा उर्फ संदीप तथा अन्य साथियों ने सेक्टर 25 व 43 में मेरे साथ बुरी तरह मारपीट की व मेरे सोने के जेवर भी जबरदस्ती उतार लिए। इसकी शिकायत मेरे द्वारा पुलिस को दी गई, परंतु किन्नरों द्वारा पुलिस के सामने ही मेरे साथ सेक्टर 24 चौकी में मारपीट की गई। इस मारपीट में मेरी उंगली भी टूटी जबकि चंडीगढ़ पुलिस द्वारा ना तो मेरा मेडिकल करवाया गया व ना ही मेरी शिकायत पर आज तक कोई कार्रवाई की गई है। पुलिस कर्मचारियों द्वारा मौके पर कार्रवाई के नाम पर मुझ पर दबाव बनाया जाता, खाली कागज पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया जाता। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी मेरे दस्तावेजों को थाना-चौंकी लाने की बात करते हैं, ताकि मौका पाकर सामने वाली पार्टी उन दस्तावेजों को छीन कर फाड़ दे तथा मुझे कानूनी लड़ाई में कमजोर कर सकें।
गंगा ने बताया कि पुलिस से बेखौफ यह अपराधिक प्रवृत्ति के किन्नरों द्वारा मोहाली स्थित गांव बड़माजरा मेरे घर पर भी 22-23 अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर जानलेवा हमला किया गया जिसकी रिपोर्ट वीडियो के साथ मेरे द्वारा बलौंगी पुलिस को मुहैया करवाई गई, परंतु बलौंगी पुलिस द्वारा भी मामूली धाराएं लगाकर मामले को रफा-दफा करने की तैयारी की जा चुकी है। 
इंसाफ के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रही गंगा ने बताया कि माननीय अदालत द्वारा उसे सुरक्षा देने के लिए चंडीगढ़ पुलिस को जिम्मेवारी सौंपी गई है जिसके विपरीत जाते हुए चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारी उसे किसी अनहोनी के समय 112 नंबर पर कॉल करने की सलाह देते हैं। 
गंगा ने बताया कि घर में जबरदस्ती घुस कर जानलेवा हमला करना, चौंकी में मारपीट, पुलिस के सामने धमकाना, उंगली तोड़ देना व किडनैप करना जैसे संगीन धाराओं वाले मामलों में पुलिस कार्रवाई के नाम पर मुझे अपने समाज में बैठकर मामले को सुलझाने का दबाव बनाते हुए सलाह देती है। 
उन्होंने बताया कि क्रिमिनल गतिविधियों में संलिप्त उपरोक्त किन्नरों का समाज में दबदबा है, इस कारण कोई भी उनके खिलाफ नहीं बोलता है।