Sunday, December 22

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला      –     07 जून :

डिवीजनल स्टेट लाइब्रेरी सैक्टर 34 चंडीगढ में नन्हे-नन्हे जूनियर आर्किटेक्ट्स ने प्रतिभा को उजागर करते हुए कल्पना और रचनात्मक स्वभाव का उपयोग करके साधारण बोतलों को कला के असाधारण कार्यों में बदलने की मुहिम शुरुआत की

ग्रीष्मकालीन कार्यशाला के दूसरे दिन

डिवीजनल स्टेट लाइब्रेरी सैक्टर 34 चंडीगढ में नन्हे-नन्हे जूनियर आर्किटेक्ट्स ने साधारण बोतलो को आकर्षक व फैंसी बोतले बनाई । मासूमों ने अपनी प्रतिभा को उजागर कर अपने हुनर से रंग बिरंगी आकर्षितबोतल सजाई।। डिवीजनल स्टेट लाइब्रेरी सैक्टर 34 चंडीगढ की डाक्टर मीनाक्षी अग्रवाल ने बताया कि समय समय पर यहां पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर बच्चो की प्रतिभा को बढावा दिया जाता है तथा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाता है। डिवीजनल स्टेट लाइब्रेरी सैक्टर 34 चंडीगढ के सभी स्टाफ सदस्य ग्रीष्मकालीन कार्यशाला में बढ -चढ़कर योगदान दे रहे है।