डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कांगड़ा – 07 जून :
जैसे कि हम जानते हैं विद्यालय में विभिन्न तरह की गतिविधियां करवाई जाती है और हर हफ्ते एक हाउस पूरे विद्यालय की गतिविधियों को संभालता है।उसी के आधार पर राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाहलियां का रमन हाउस विजेता रहा। प्रधानाचार्य नीरज गर्ग ने विजेता हाउस के इंचार्ज अध्यापक पूनम बनयाल, वीना देवी,राजीव डोगरा तथा हेड ब्वॉय गौरव,हेड लड़की आशिमा को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। साथ ही कहा कि हमेशा ही विद्यालय में यह कोशिश की जाती है कि बच्चों को शिक्षा के साथ- साथ विभिन्न तरह की गतिविधियां करवाई जाए जिससे बच्चों में बहुमुखी प्रतिभाओं को उजागर किया जा सकें है।