डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ 07 जून :
सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर पूजा भारती छाबड़ा के नेतृत्व में सूरतगढ़ जिला बनाओ रथ यात्रा आज छठे दिन संगीता ग्राम में पहुंची।
संगीता में एक जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण, महिलाएं एवं पुरुष एकत्रित हुए।
पूजा भारती छाबड़ा ने कहा कि सूरतगढ़ जिला अवश्य बनना चाहिए। सूरतगढ़ जिला बनने के सभी मापदंड पूरे करता है। मैं आप सभी से भी अपील करती हूं कि सूरतगढ़ को जिला बनाने में आप सभी ग्रामवासी भी सहयोग करें।
👍 संगीता ग्राम के सरपंच भूराराम जी ने कहा कि हम सूरतगढ़ को जिला बनाने के आंदोलन में आपके साथ हैं। हम आपको पूर्ण रूप से इस आंदोलन में सहयोग करने का आश्वासन देते हैं।
* पूजा भारती ने सूरतगढ़ के जिला बनने पर ग्राम वासियों और किसानों को जिला बनने से होने वाले फायदों के बारे में भी बताया।
* सभी उपस्थित ग्राम वासियों ने भी सूरतगढ़ को जिला बनाने में सहयोग करने का आश्वासन दिया।
पूजा भारती छाबड़ा ने जिला बनने तक 16 म ई 2023 से अन्न त्याग का संकल्प ले रखा है, जो आज 23 वे दिन तक भी जारी है।
जनसभा में संगीता गांव के सरपंच भुरा राम, सुरेंद्र, श्योपत राम, राजेंद्र विश्नोई ,आकाशदीप बंसल, रमेश आसवानी, भंवर जी, राम प्रकाश डाबला आदि संबोधित किया।