Police Files, Panchkula – 07 June, 2023
मारपिटाई करनें वाला मुख्य आरोपी काबू
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 07 जून :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सेक्टर 14 योगविन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी सेक्टर 16 इन्चार्ज गुरपाल सिंह के द्वारा लडाई झगडा मारपिटाई व जान से मारनें की धमकी देनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान पपू पुत्र हरी सिंह वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पीडित व्यकित किशन वाल वासी इन्द्रिरा कालौनी पंचकूला नें दिनांक 24.05.2023 को शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 23.05.2023 को उपरोक्त आऱोपी पपू वासी इन्द्रिरा कालौनी नें शिकायतकर्ता के साथ गाली गलौच कर रहा था और घर परिवार के वालों में कुछ अनाप शनाप गल्त शब्दो का इस्तेमाल कर रहा था जब शिकायतकर्ता नें ऐसा कहनें से रोका तो उसनें का तेरे को बाद में देख लूंगा और अगली सुबह जब उसका भाई लेबंर चौक के नजदीक पहूँचा तो पप्पू पुत्र हरि सिंह व उसके साथियो नें शिकायतकर्ता व उसके भाई का रास्ता रोक लिया और हाथों लिए चाकू तथा अन्य हथियारों के साथ शिकायतकर्ता के पास हमला कर दिया और मार पिटाई करनें लग गये तभी उन्होनें जाते – जाते धमकी दी कि तुम बच गये आईंदा तो तुझे जान से मार दुँगा जिसकी शिकायत पर भा.द.स. की धारा 323/324/341/506 के तहत थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में शामिल मुख्य आरोपी को आज गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।
पुलिस नें अवैध चुरा पोस्त व शराब के साथ 1 को किया काबू
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 07 जून :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज उप.नि. सुरेन्द्र पाल के नेतृत्व में अवैध नशीला पदार्थ चुरा पोस्त व शराब तस्करी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान हरजीत सिंह पुत्र हरमेश सिंह वासी गाँव शाहपुर पिन्जोर के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास से अवैध नशीला पदार्थ 1.3 किलोग्राम चुरा पोस्त व अवैध शराब की 12 बोतलों बरामद किया गया है ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 06.06.2023 को एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम गस्त पडताल करते हुए पिन्जोर, गांव शाहपुर की तरफ मौजूद थी तभी वहां से एक व्यकित हाथ में कट्टा लेकर आता दिखाई दिया । जो पुलिस की गाडी को देखकर भागनें की कोशिश करनें लगा । जिस व्यकित को काबू करके पुछताछ किया तो उस व्यकित नें अपना नाम पता हरजीत सिह पुत्र हरमेश सिह वासी गांव शाहपुर थाना पिजौर उम्र- 26 साल बताया । जिस व्यकित के पास से अवैध देसी शराब की 12 बोतल बरामद की गई औऱ व्यकित के पास से थैले के अन्दर से चुरा पोस्त(भुक्की) 1 किलो 360 ग्राम बरामद की गई । आरोपी के खिलाफ थाना पिन्जोर में हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 तथा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
चुरा पोस्त की तस्करी में शामिल गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 07 जून :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था निकिता खट्टर के निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में नशीला पदार्थ 3 किलो चुरा पोस्त की तस्करी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान दीपक कुमार पुत्र भूप सिंह वासी बदायुँ बिहार हाल बिहारी कालौनी मढावाला पिन्जोर उम्र 22 साल के रुप में हुई।
जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला की टीम नें गस्त पडताल करते हुए पिंजौर नेशनल हाईव के पास पुल से आगे की तरफ एक व्यकित मलिक सिंह पुत्र खुशहाल सिंह वासी चौणा चौंक पिंजौर से 3 किलो चुरा पोस्त बरामद किया था जिस आरोपी के खिलाफ थाना पिन्जोर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को काबू करके पुछताछ की गई जिस व्यकित नें पुछताछ में बताया कि उसनें यह नशीला पदार्थ 3 किलो चुरा पोस्त आरोपी दीपक कुमार वासी बिहारी कालौनी मढावाला से खरीदा था जिस आरोपी को आज 07.06.2023 को गिरफ्तार करके पेश अदालत 2 दिन रिमांड पर लिया गया ।