Sunday, December 22

डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में जवाहर नगर स्थित गुरु जंभेश्वर स्कूल परिसर मे आसपास के बुजुर्गों ने पौधारोपण किया। स्कूल समिति के सदस्य रामगोपाल पूनिया ने इस अवसर पर कहा कि आर्थिक विकास के साथ पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। इस बीच उन्होंने गुरु जंभेश्वर भगवान द्वारा पर्यावरण संबंधी बतलाए गए नियमों पर भी चर्चा की। सभी वक्ताओं  ने आगामी पौधारोपण के मौसम में अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने का आह्वान किया। इस अवसर पर ओमप्रकाश, मा. हरीश शर्मा, अनिल धनखड़, रामसिंह ईटीओ, मनमोहन सिंह, श्रवण, जगदीश सिंह परमार, चिरंजी लाल तनेजा, रमेश, अजय व विनोद आदि मौजूद रहे।