आप पार्षद जसबीर लड्डी ने संसाद किरण खेर के खिलाफ एसएसपी को दी शिकायत 

 डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : आप पार्षद जसबीर लड्डी ने संसाद किरण खेर के खिलाफ एस एस पी  को लिखित शिकायत दी है। मंगलवार को निगम सदन बैठक के दौरान संसाद और आप पार्षद में खासी नौक झोक हुई थी। आप पार्षद ने खेर पर गाली गलोच के आरोप  लगाए थे। हालांकि आप पार्षद की आरोप के दौरान जुबान फिसल गई थी। जिसका बीजेपी ने मुदा बनाते हुए पार्षद को ही घेर लिया था। मेयर अनूप गुप्ता ने मार्शल बुलवाकर सभी आप पार्षदों को सदन से बाहर करवा दिया था। मेयर का आरोप था की आप पार्षद ने अमर्यादित शब्द का इस्तेमाल कर सदन की गरिमा भंग की है। संसाद का आरोप था की आप पार्षद ने प्रधानमंत्री के लिए गलत बोला। वहीं,शिकायत पुलिस हैडक्वाटर में की गई है। शिकायत में संसाद पर आरोप लगाए गए और उन के खिलाफ सख्त करवाई की मांग की गई है। साथ ही कहा गया की संसाद उनको और उनके परिवार का गलत कर सकती है। इसके साथ ही चंडीगढ़ आप की एक अन्य पार्षद अंजू कत्याल ने भी किरण खेर पर उन्हें धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि  संसाद ने उन्हें धमकाया की वो उनके पति का बिज़नेस बन्द करवा देगी। लाडी ने भी कहा की सांसद की धमकियों पर गौर करें। 
 दूसरी तरफ सदन बैठक के तुरंत बाद बुलाये गए पत्रकार वार्ता में मेयर से जब आप पार्षद के खिलाफ शिकयत किए जाने के बारे पूछा गया था तब उन्होने पार्टी स्तर पर कोई निर्णय लेने पर बात छोड़ दी थी। संभव है की बीजेपी भी आप पार्षद के खिलाफ शिकायत दे सकती है।

ग्रामीण विकास व पंचायत मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने 134 कर्मचारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

कैबिनेट मंत्री ने नवनियुक्त कर्मचारियों को गांवों की ज़रूरतमंद महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मिशनरी भावना से कार्य करने हेतु प्रेरित किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर ने आज विभाग में नए भर्ती किये गए 134 कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे।

यहां पंजाब भवन में समागम के दौरान कैबिनेट मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर ने नव-नियुक्त कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनको पूरी लगन और ईमानदारी के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि पंजाब स्टेट रुरल लाइवलीहुडज़ मिशन (पी.एस.आर.एल.एम) के तहत गऱीब ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजग़ार के अवसर उपलब्ध करवाए जाते हैं और पी.एस.आर.एल.एम. स्कीम को गांव स्तर पर सुचारू तरीके से लागू करने और ज़रूरतमंद महिलाओं को जागरूक करने के लिए इन कर्मचारियों का विशेष योगदान होता है, इसलिए वह अपनी ड्यूटी मिशनरी भावना के साथ निभाएं।

उन्होंने बताया कि पंजाब स्टेट रुरल लाइवलीहुडज़ मिशन के लागू होने से स्व-सहायता समूहों के महिला सदस्यों की निर्भरता प्राईवेट फ़ाइनांसर पर काफ़ी हद तक कम हो गई है। इस स्कीम के अंतर्गत गांवों की महिला उत्पादकों को कृषि और पशु-धन उत्पादन बढ़ाने, वेल्यु चेन विकसित करने और ग़ैर-कृषि  गतिविधियों जैसे सैनेटरी पैड, अचार, दस्तकारी की चीज़ें बनाने और स्टोर चलाने आदि के ज़रिए सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इन कर्मचारियों के ज़रिए इस स्कीम का लाभ ग्रामीण महिलाओं के घरों तक पहुंचाया जाता है ताकि उनके हाथों के हुनर को निखारते हुए उनके लिए रोजगार के मौके पैदा किए जा सकें।

ग्रामीण विकास पर पंचायत मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व में सरकार राज्य के नौजवानों को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि मान सरकार अब तक 29,000 से अधिक नौजवानों को सरकारी नौकरियां दे चुकी है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही विभाग में विभिन्न पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

विभाग में 8 क्लर्कों के इलावा पंजाब स्टेट रुरल लाइवलीहुडज़ मिशन अधीन रखे गए 126 कर्मचारियों में 8 जिला प्रोग्राम मैनेजर, 9 जिला एम.आई.एस मैनेजर, 48 ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर, 20 ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर (लाइवलीहुडज़), 2 ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर (एस.वी.ई.पी/एन.एफ), 32 कलस्स्टर कोऑर्डिनेटर और राज्य स्तर पर 3 यंग प्रोफेशनल, 2 आफिस असिस्टेंट, 1 अकाउंट असिस्टेंट और 1 एम.आई.एस असिस्टेंट भर्ती किए गए हैं।

समागम के दौरान संयुक्त विकास कमिश्नर श्री अमित कुमार, डायरैक्टर श्री गुरप्रीत सिंह खैहरा, अतिरिक्त डायरैक्टर श्री संजीव गर्ग, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एस.पी.  आंगरा और विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री द्वारा एक साल के अंदर 35वां जच्चा-बच्चा देखभाल केंद्र लोगों को समर्पित

पंजाब जल्द ही स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली और रोज़गार के क्षेत्र में अग्रणी राज्य होगा
आगामी दिनों में 75-100 और आम आदमी क्लीनिक लोगों को समर्पित किये जाएंगे
15 अगस्त तक 15 ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ होंगे स्थापित
विरोधी पक्षों के नेताओं को पंजाबियों के मन से विमुख हो चुके लोगों की ‘जुंडली’ बताया
पिछले समय में भ्रष्ट सरकारों ने राज्य का बेड़ा गर्क किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सहूलतें देने के उद्देश्य से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज खरड़ में 35वां जच्चा-बच्चा देखभाल केंद्र लोगों को समर्पित किया।
यहाँ 8.59 करोड़ रुपए की लागत वाला अत्याधुनिक सहूलतों से लैस 50 बिस्तरों की क्षमता वाला जच्चा-बच्चा देखभाल केंद्र लोगों को समर्पित करने के बाद अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह केंद्र गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों की बेहतर ढंग के साथ संभाल करने के लिए ज़रूरी सहूलतें मुहैया करवाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि एक साल के अंदर 45 स्वास्थ्य केन्द्रों में से 35 स्वास्थ्य केंद्र समर्पित किये जा चुके हैं और अगले दिनों में ऐसे और अस्पताल स्थापित किये जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने सत्ता में आने के पहले दिन से स्वास्थ्य, शिक्षा, रोज़गार और बिजली के क्षेत्र को प्रमुख तौर पर प्राथमिकता दी है। भगवंत मान ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में अब तक 584 आम आदमी क्लीनिक खोले जा चुके हैं जहाँ से अब 31.19 लाख लोग इलाज करवा चुके हैं। उन्होंने जल्द ही 75 से 100 क्लीनिक और खोलने का ऐलान किया जिससे लोगों को घर के नज़दीक ही स्वास्थ्य सहूलतें दीं जा सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को मुफ़्त घरेलू बिजली देने की भी गारंटी दी थी और हमारे विरोधी दोष लगाते थे कि यह गारंटी कभी पूरी नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि इस समय पर 88 प्रतिशत घरों का बिजली बिल ज़ीरो आ रहा है।
शिक्षा के क्षेत्र की बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूलों का स्तर ऊँचा उठाने के नतीजे सामने आने लगे हैं और इस बार पाँचवी, आठवीं, दसवीं क्लासों के नतीजों में से सरकारी स्कूलों के बच्चों ने बाज़ी मारी है और उन्होंने ख़ुद इन बच्चों को 51- 51 हज़ार रुपए का नकद इनाम देकर हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या भी बढ़ रही है क्योंकि लोगों को सरकारी संस्थाओं पर अब विश्वास होने लगा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की तरफ से स्कूल प्रिंसिपलों और अध्यापकों को सिंगापुर भेजा गया और अब फिनलैंड भेजा जा रहा है जिससे बच्चों के शख्सियत विकास के लिए कोई कसर बाकी न रहे।
मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि 15 अगस्त तक राज्य में 15 ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ स्थापित किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह स्कूल उच्च् वर्ग दर्जे की सहूलतों के साथ लैस होंगे। भगवंत मान ने कहा कि इन स्कूलों में विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग, लॉ, कामर्स, यू. पी. एस. सी. और एन. डी. ए. सहित पेशेवर और मुकाबले की परीक्षाओं पर ज़ोर दिया जायेगा।
रोज़गार का ज़िक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मार्च, 2022 से लेकर अब तक नौजवानों को 29237 सरकारी नौकरियाँ दीं जा चुकीं हैं और यह नौकरियाँ केवल मेरिट के आधार पर दीं गई हैं। उन्होंने कहा कि समूची भर्ती प्रक्रिया के दौरान ठोस कार्य-विधि अपनाई गई जिस कारण 29000 से अधिक नौकरियों में से एक भी नौकरी को अदालत की चुनौती का सामना नहीं करना पड़ा। हमारी सरकार पी. आर. टी. सी. को लाभ में लिया रही है और इसी तरह मिलकफैड को और प्रफुल्लित करने के लिये कदम उठा रही है।
राज्य में अलग-अलग सरकारी अदारों का बेड़ा गर्क करने के लिए पिछली सरकारों पर तीखा निशाना साधते हुये भगवंत मान ने आज कहा कि इन सरकारों ने अपने निजी हितों की खातिर स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी संस्थाओं को बुरी तरह अनदेखा करके लोगों को प्राईवेट संस्थाओं के रहमो-कर्म पर छोड़ दिया था।
सरकारी क्षेत्रों के प्रति पिछली सरकारों की बेरुख़ी का ज़िक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुख की बात है कि पिछली हकमूतों के मौके पर रिवायती पार्टियों के नेता स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन और अन्य क्षेत्रों में प्राईवेट लोगों की एकाधिकारी कायम करवाने के लिए सरकारी अदारों को बुरी तरह खराब कर देते थे जिससे लोगों के पास कोई रास्ता न बचे। इन राजनीतिज्ञों के लिए ‘जिस राज का राजा व्यापारी, उस राज की जनता भिखारी’ का कथन इस्तेमाल करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राजनीतिज्ञ अपना कारोबार बढ़ाने के लिए इतने लालची होते थे कि अधिक ग्राहकों वाली गोल-गोप्पी की रेहड़ी में हिस्सा डालने से गुरेज़ नहीं करते थे।भगवंत मान ने कहा कि इन रिवायती पार्टियों ने सरकारी अस्पतालों और स्कूलों को हाशिये पर धकेल दिया था जिससे प्राईवेट लोगों के लिए दरवाज़े खोले जा सकें। उन्होंने कहा कि ख़स्ता हाल हो चुकी स्वास्थ्य संस्थाओं के कारण लोगों को महँगा इलाज करवाने के लिए मजबूर होना पड़ता था। इसी तरह इन राजनीतिज्ञों ने अपने कारोबारी हितों के लिए सरकारी बसों को बड़ा नुकसान पहुंचाया था और प्राईवेट बसों के लिए मनमर्ज़ी के टाईम टेबल बनाऐ जाते थे।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “ऐसी मनमानियों का समय बीत चुका है और अब पंजाब में आम लोगों की सरकार है जहाँ सरकारी अस्पतालों और स्कूलों-कालेजों को मज़बूत करने के लिए प्राथमिकता दी जा रही है। रिवायती पार्टियों के नेता अपने बेटियों-पुत्रों का कारोबार बढ़ाने के लिए काम करते थे परन्तु मैं पंजाब के विकास के लिए समर्पित भावना के साथ काम कर रहा हूं। “
विरोधी पार्टियों के नेतायों को पंजाबियों के मन से विमुख हो चुके लोगों की ‘जुंडली’ बताते हुये भगवंत मान ने कहा कि जब इन नेताओं को सरकार में कोई कमी नज़र नहीं आती तो बिना मुद्दा के यह नेता निजी तौर पर दूषनबाजी पर उतर आते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, “इन लोगों की पंजाब के खजाने को लूटने वाली दुकानों अब बंद हो चुकी हैं जिस कारण कोई और रास्ता न बचने के कारण अब यह सभी एक किश्ती में सवार होकर अपने राजनैतिक जीवन को बचाने के लिए हाथ-पैर मार रहे हैं। मैं आपकों चुनौती देता हूं कि अपने राजनैतिक अस्तित्व बचाने के लिए आपकी ऐसी चालबाजियाँ आपके काम नहीं आनी क्योंकि पंजाब के लोग आपका असली किरदार पहचान चुके हैं जिस कारण जालंधर लोक सभा के उप चुनाव में आपकों मुँह-तोड़ जवाब दे चुके हैं।“
नवजोत सिद्धू को आड़े हाथों लेते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि आदर्श किरदार की हुंकार भरने वाला राजनीतिज्ञ अपने घोर विरोधी बिक्रम मजीठिया को गले लगा कर इतने निचले स्तर पर गिरा कि पंजाब के लोग भी हैरान रह गए। मुख्यमंत्री ने कहा, “वास्तव में यह दोनों नेता आम आदमी पार्टी की विधायक जीवनजोत कौर से बुरी तरह हारे हैं जिस कारण अपने क्षीण हो चुके राजनैतिक अस्तित्व को बचाने के लिए गले लगाने के लिए मजबूर हो गए हैं। “
प्रताप सिंह बाजवा की तरफ से नये चुने आप विधायकों पर की टिप्पणी का सख़्त जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बाजवा सारी ज़िंदगी मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए तरसते रहे हैं और अब जब इनसे निराश हुये लोगों ने नये चेहरों को सत्ता की बागडोर संभाली तो उनको हज़म नहीं हो रहा।

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डाक्टर बलबीर सिंह ने कहा कि राज्य के अस्पतालों में जल्द ही मरीज़ों के लिए ‘ फैसीलिटेशन सैंटर’ स्थापित किये जा रहे हैं जहाँ मरीज़ को सभी सार्वजनिक सहूलतें मुहैया करवाया जाएंगी। उन्होंने कहा कि नये बने जच्चा- बच्चा केंद्र से खरड़ और इसके साथ लगते सैंकड़ों गाँवों को बड़ी सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जल्दी ही बुढलाडा, नकोदर और फरीदकोट में नयी स्वास्थ्य संस्थाओं का उद्घाटन करेंगे।
हलका विधायक और पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों संबंधी मंत्री अनमोल गगन मान ने खरड़ निवासियों के लिए इस अत्याधुनिक स्वास्थ्य संस्था के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि कुराली अस्पताल की इमारत भी नयी बन रही है जिसका उद्घाटन जल्दी ही किया जायेगा।

वीरेश शांडिल्य द्वारा गठित विश्व हिन्दू तख्त का श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास ने किया उदघाटन

  • सरयू घाट पर संतो के साथ महाआरती के बाद पूरे विश्व में सनातन धर्म को मजबूत करने की मुहिम छेड़ेंगे विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य
  • अयोध्या में स्वामी कमल नयन दास,महंत राज कुमार दास,संजय दास,स्वामी सुरेश दास,हेमंत दास, बलराम दास व सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने किया विश्व हिन्दू तख्त का प्रतीक चिन्ह लांच
  • शांडिल्य बोले : अयोध्या में बनेगा विश्व हिन्दू तख्त का अंतर्राष्ट्रीय कार्यालय, हर माह अयोध्या में संतो से बैठक के बाद तय होगी सनातन धर्म को मजबूत करने की रूपरेखा
  • अयोध्या के बाद चंडीगढ़ में भी विश्व हिन्दू तख्त का होगा भव्य कार्यक्रम, वीरेश शांडिल्य की ताजपोशी के लिए विश्व भर से पहुचेगा संत समाज

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 07      जून   :

विश्व के संतजनों के आह्वान पर सनातन धर्म को मजबूत करने के लिए वीरेश शांडिल्य द्वारा गठित विश्व हिन्दू तख्त का आज शुभारंभ किया गया और विश्व हिन्दू तख्त का उद्घाटन अयोध्या की पावन धरती से श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत स्वामी नृत्यगोपाल दास जी महाराज ने विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य की मौजूदगी में मणिराम दास छावनी में किया गया । इस अवसर पर अयोध्या में संत समाज मौजूद रहा और वीरेश शांडिल्य को विश्व हिन्दू तख्त के गठन पर आशीर्वाद दिया और संतों ने एक सुर में कहा कि शांडिल्य द्वारा विश्व हिन्दू तख्त की शुरुआत एक सराहनीय कार्य है और समय की जरूरत है । वीरेश शांडिल्य ने बताया कि नृत्य गोपाल दास जिनका श्री राम मंदिर बनाने की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान है उनके द्वारा विश्व हिन्दू तख्त का उद्घाटन एक गौरवमय पल है और निश्चित तौर पर संत समाज को साथ लेकर अन्तराष्ट्रीय स्तर पर सनातन धर्म को मजबूत करने व आदि गुरु शन्कराचार्य की सोच घर-घर तक पहुंचाने का कार्य विश्व हिन्दू तख्त करेगा l विश्व हिन्दू तख़्त के प्रतीक चिन्ह को अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट के उत्तराधिकारी स्वामी कमल नयन दास जी महाराज संत शिरोमणि महंत राज कुमार दास, हनुमान गड़ी के महाराज संजय दास, व सुप्रीम कोर्ट तक राम मंदिर की कांनूनी लड़ाई लड़ने वाले दिगंबर अखाड़ा के महंत परमहंस महाराज के उत्तराधिकारी के स्वामी सुरेश दास, हनुमान गढ़ी के वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास, बलराम दास महाराज व सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने लांच किया और वीरेश शांडिल्य को इस बीड़े को उठाने पर शुभाशीष एवं आशीर्वाद दिया l संत समाज ने कहा वीरेश शांडिल्य आतंकवाद के खिलाफ पिछले लंबे समय से लड़ रहे है अब वह उसी ताकत व निर्भीकता से सनातन धर्म को मजबूत करेंगे और जो शक्तियाँ सनातन धर्म को कमजोर करने के लिए आतंक फैला रही है उन आतंकवाद रुपी लोगों को शांडिल्य मुहँतोड़ जवाब देंगे ।

विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने बताया कि अयोध्या में सरयू माता घाट पर जहाँ भगवान राम ने जल समाधी ली वहाँ हजारों लोगों के बीच महाआरती कर विश्व हिन्दू तख्त देश में सनातन धर्म को मजबूत करने की भूमिका में आ जायेगा और सबसे पहले भारत के संविधान में जो अनुच्छेद व धाराएं सनातन व हिन्दू विरोधी है उनमे बदलाव के लिए संतों के आह्वान पर काम किया जाएगा और देश के हर राज्य में विश्व हिन्दू तख्त चिंतन शिविर करेगा और सनातनियों को आने वाली समस्याओं को खत्म करने का काम करेगा व विश्व भर के धार्मिक तीर्थ स्थल व मंदिरों का दौरा भी विश्व हिन्दू तख्त करेगा l

वीरेश शांडिल्य ने कहा जो हौंसला आज अयोध्या की धरती पर संत समाज ने दिया है उससे निश्चित तौर पर सनातन धर्म को मजबूत करने की ताकत मिली है और शांडिल्य ने कहा हर माह अयोध्या के संतो के साथ बैठक होगी और विश्व हिन्दू तख्त हर माह की रूपरेखा अयोध्या से संतो से परामर्श के बाद तय करेगा और शांडिल्य ने बताया कि जल्द ही विश्व हिन्दू तख्त का अंतर्राष्ट्रीय कार्यालय श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में खोला जाएगा l शांडिल्य ने कहा विश्व हिन्दू तख्त में विश्व भर के तमाम संतो को जोड़ा जाएगा और संतो की आवाज को विश्व हिन्दू तख्त जन-जन तक पहुंचाएगा l बता दें जल्द अयोध्या के बाद वीरेश शांडिल्य की विश्व हिन्दू तख्त में बतौर प्रमुख ताजपोशी कार्यक्रम जल्द चंडीगढ़ में होगा जहां अयोध्या, हरिद्वार, वृंदावन, काशी विश्वनाथ, केदारनाथ, वैष्णो देवी, ज्वालामुखी देवी जी, कामाख्या देवी जी व अन्य मुख्य धार्मिक स्थानों से संत समाज पहुंचेगा ।

अयोध्या में संत समाज के साथ मिलकर शांडिल्य ने तैयार की रूपरेखा

वीरेश शांडिल्य ने कहा संत समाज के साथ अयोध्या में बैठक कर 7 बिन्दुओं पर काम किया जाएगा जिसमे विश्व हिन्दू तख्त सबसे पहले चरण में देश के हर राज्य में जाकर मीडिया से बात करेगा व दुसरे चरण में देश के हिन्दू संगठनो के नेताओं से मुलाकात कर सभी को एकजुट करने को लेकर चर्चा होगी , तीसरे चरण में तमाम धार्मिक तीर्थ स्थलों व मंदिरों के दर्शन किए जायेंगे व चौथे चरण में हिन्दू धर्म के खिलाफ जो भी संविधान व किसी अन्य एक्ट में त्रुटियाँ है उसके लिए वरिष्ठ वकीलों के पैनल का गठन कर कानूनी लड़ाई विश्व हिन्दू तख्त द्वारा लड़ी जाएगी, पांचवे चरण में हिन्दुओं को बदनाम व कमजोर करने की साजिश रचने वाले व धर्मांतरण करवाने वाली ताकतों के खिलाफ कारवाई के लिए कड़े कदम उठाए जायेंगे व सातवें चरण में हिन्दू मंदिरों को सरकारी कब्जे से छुड़वाने की मुहिम छेड़ी जाएगी l वीरेश शांडिल्य ने कहा 60 दिन के अंदर अन्तराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर विश्व हिन्दू तख्त में नियुक्तिया की जाएँगी और विश्व भर के संतो को भी विश्व हिन्दू तख़्त में सरंक्षक पद पर नियुक्त किया जायेगा और शांडिल्य ने एलान किया कि 31 दिसम्बर 2023 तक विश्व हिन्दू तख़्त में देशभर से 1 लाख एक्टिव सदस्य नियुक्त किए जायेंगे और विश्व हिन्दू तख़्त की सदस्यता के लिए ऑनलाइन सदस्यता फॉर्म भी इन्टरनेट पर जल्द उपलब्ध होगा l

युवा ख़ुद एक तूफ़ान होता है, वो नशे की आँधी में न उड़े

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ 07        जून   :

जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी व ज़िला पुलिस अधीक्षक श्री परिस देशमुख के नेतृत्व में संयुक्त अभियान ‘‘ऑपरेशन सीमा’’ (कंबाइंड मिशन अगेंस्ट एडिक्शन ड्रग्स एंड अवेयरनेस) के अन्तर्गत तपोवन करियर क्लासेज में कार्यशाला का आयोजन हुआ। सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की ओर से एनएपीडीडीआर; नेशनल एक्शन प्लान फॉर ड्रग डिमांड रिड्यूकेशनद्ध के अंतर्गत कार्यशाला में श्री विक्रम ज्याणी ने नशे के बारे में विस्तार से बताते हुए नशे के ख़लिफ़ मिलकर लड़ाई लड़ने का आह्वान किया।

 श्री ज्याणी ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक़ अधिकांश विद्यार्थी किसी न किसी नशे की चपेट में आ चुके है। अगर इसी तरह युवा नशे की दलदल में फंसता गया तो सब ख़त्म हो जाएगा। युवा ख़ुद एक तूफ़ान होता है। वो नशे की आँधी में न उड़े। नई सोच, नई दिशा, नई विचारधारा को लेकर आगे बढ़े समाज का निर्माता बने। क्लासेज के प्रिंसिपल श्री सुरेंद्र शर्मा ने सभी विद्यार्थीयो से नशा मुक्ति महाअभियान से जुड़ने की अपील की। तपोवन नशा मुक्ति के श्री रामेश्वर लाल ने कहा कि नशे के ख़लिफ़ मुहिम में अपना योगदान दे। अब समाज में युवा की पहचान बदलने का समय है।

 तपोवन ट्रस्ट अध्यक्ष श्री महेश पेड़ीवाल ने कहा कि नशे के खिलाफ आधारित पंजाबी नाटक ‘‘अर्थिया उठाने से अच्छा है जिम्मेदारियां उठा लो’’ का मंचन तपोवन जगह-जगह करवाएगा। तपोवन का नशा मुक्त समाज की इस जंग में पूरा सहयोग रहेगा। श्री उदयपाल झाझरिया ने कहा कि वर्तमान में नशे की समस्या ने लोगो को को सोचने पर मजबूर कर दिया है। अंत में भी विद्यार्थियों ने भी सहयोग देने का विश्वास दिलाते हुए नशा मुक्त रहने की शपथ ली। ०0०

संगीता गांव को पूजा छाबड़ा ने सूरतगढ़ जिला बनाओ नारों से गूंजाया

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ 07        जून   :

सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर पूजा भारती छाबड़ा के नेतृत्व में सूरतगढ़ जिला बनाओ रथ यात्रा आज छठे दिन संगीता ग्राम में पहुंची। 

संगीता में एक जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण, महिलाएं एवं पुरुष एकत्रित हुए। 

पूजा भारती छाबड़ा ने कहा कि सूरतगढ़ जिला अवश्य बनना चाहिए। सूरतगढ़ जिला बनने के सभी मापदंड पूरे करता है। मैं आप सभी से भी अपील करती हूं कि सूरतगढ़ को जिला बनाने में आप सभी ग्रामवासी भी सहयोग करें। 

👍 संगीता ग्राम के सरपंच भूराराम जी ने कहा कि हम सूरतगढ़ को जिला बनाने के आंदोलन में आपके साथ हैं। हम आपको पूर्ण रूप से इस आंदोलन में सहयोग करने का आश्वासन देते हैं। 

* पूजा भारती ने सूरतगढ़ के जिला बनने पर ग्राम वासियों और किसानों को जिला बनने से होने वाले फायदों  के बारे में भी  बताया। 

* सभी उपस्थित  ग्राम वासियों ने भी  सूरतगढ़ को जिला बनाने में  सहयोग करने का आश्वासन दिया।

 पूजा भारती छाबड़ा ने जिला बनने तक 16 म ई 2023 से अन्न त्याग का संकल्प ले रखा है, जो आज 23 वे दिन तक भी जारी है।

              जनसभा में संगीता गांव के सरपंच भुरा राम, सुरेंद्र, श्योपत राम, राजेंद्र विश्नोई ,आकाशदीप बंसल, रमेश आसवानी, भंवर जी, राम प्रकाश डाबला आदि संबोधित किया।

कांग्रेस का मील ग्रुप और भाजपा का कासनिया कालवा ग्रुप और जनछवि

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ 07        जून   :

सूरतगढ़ में कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक गंगाजल मील ग्रुप और भाजपा के वर्तमान विधायक रामप्रताप कासनिया नगरपालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश कालवा ग्रुप की ओर से आयोजित पत्रकार वार्ताओं में प्रतिपक्ष पर नेताओं पर आरोप लगाए जाते हैं। जिनके प्रमाण नहीं होते। सत्य देना नहीं चाहते। कहते हैं कि हमारे पास में रिकॉर्ड है लेकिन कभी पत्रकारों को उपलब्ध नहीं कराते ।प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो प्रिंट कागज दिए जाते हैं उनके साथ भी कोई दस्तावेज नहीं होता और उन पर कोई हस्ताक्षर नहीं होते। जो आरोप मौखिक लगाए जाते हैं उनमें से अधिकतर आरोप लिखित में नहीं होते। यदि बाद में कोई तथ्य कागजात प्रमाण मांगा जाता है रिकॉर्ड दिया नहीं जाता,इनकार किया जाता है।
👍 इन दोनों ग्रुपों की प्रेस कान्फ्रेंस असल में प्रेस कॉन्फ्रेंस ही नहीं होती। ये एक प्रकार की सभा करते हैं।
पिछले कई महीनों से ऐसा हो रहा है प्रेस कॉन्फ्रेंस के नाम पर इनके साथ में पार्टी के पदाधिकारी,पार्षद,महिला पार्षदों के पति भाई आदि रिश्तेदार होते हैं और यह संख्या 30 -40 तक पहुंचती है। असल में यह प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं होती।

मील प्रेस कॉन्फ्रेंस के नाम पर अपने पार्षदों को और पदाधिकारियों को प्रभावित करना चाहते हैं। रामप्रताप कासनिया ओमप्रकाश कालवा
अपने पार्षदों को पार्टी पदाधिकारियों सदस्यों को प्रभावित करना चाहते हैं,बताना चाहते हैं।

इन दोनों ग्रुपों को चाहिए कि अपने सदस्यों को पार्षदों को बताना चाहते हैं, सिखाना चाहते हैं, कोई बात प्रमाणित करना चाहते हैं, अपने पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों मुकदमों के होते हुए भी मिट्टी पोत शुद्ध दिखाना चाहते हैं तो अलग से बैठक आयोजित करें। भ्रष्टाचार में गिरफ्तारी केस और जेल होने जैसी स्थितियों में पत्रकार वार्ता में एक दो घंटे की सफाई कोई मायने नहीं रखती।

👍 प्रेस वार्ता का मतलब प्रेस वार्ता ही होना चाहिए। उसे सभा का रूप देने की कोशिश हो रही है यह बंद होनी चाहिए। ये बंद नहीं हुई तो फिर इस प्रकार की प्रेस कांफ्रेंस का कोई औचित्य नहीं है,जिसमें मुंह से बोला जाता है उसके प्रमाण नहीं दिए जाते,जो लिखा जाता है उसमें कोई प्रमाण नहीं होते और हस्ताक्षर नहीं होते।

  • चाहे कांग्रेस का मील ग्रुप हो चाहे भाजपा का कासनिया कालवा ग्रुप हो।अपने आप को चतुर समझते हैं। पत्रकारों के माध्यम से मीडिया के माध्यम से प्रतिपक्ष पर आरोप लगाकर अपनी छवि को साफ सुथरा प्रचारित करना चाहते हैं। लेकिन मीडिया के माध्यम से छवि कभी भी साथ नहीं हो सकती और किसी के भी नहीं हो सकती। जनता के अंदर जो छवि बनती है और बन रही होती है प्रचारित होती है वह छवि ही असली छवि होती है।
    ** चुनाव के मौके पर अब इस प्रकार की कार्रवाई तेजी से चलेगी। आरोप और प्रत्यारोप लगेंगे मगर कोई प्रमाण नहीं होगा। दोनों ग्रुप जो असली दस्तावेज प्रमाणित दस्तावेज होते हैं वह देना नहीं चाहते। कॉन्फ्रेंस में दूर से लहराते हैं दिखाते हैं मगर प्रमाणित दस्तावेज जिस पर कोई कुछ हो सकता है वह देना नहीं चाहते।
    खुद इतने सावधान हैं कि कोई भी कार्रवाई करना नहीं चाहते।
  • विधानसभा का चालू कार्यकाल जो 2018 से चला और अब नवंबर 2023 के आसपास चुनाव होंगे तब तक इन महीनों में आरोप-प्रत्यारोप की झड़ी रहेगी।
    👍 पत्रकार वार्ता आयोजित हो तो अपनी बात कहने के बाद में तुरंत खत्म करने की कार्यवाही होती है। बहुत से मुद्दे होते हैं जिनके ऊपर आयोजक जवाब देना नहीं चाहते।
  • कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के ये दोनों ग्रुप और पदाधिकारी पार्षद आदि शहर की समस्याओं के मामले में मृत रूप अपनाए हुए हैं।
    शहर की सफाई सड़कों आदि पर बोलना नहीं चाहते।पूरा शहर गंदगी से भरा है सड़ांध मार रहा है,सड़कें टूटी हैं मगर दोनों ग्रुपों को कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों को भी परवाह नहीं है। नगरपालिका घोटालों की पालिका बन चुकी है। सूरतगढ़ नशे का गढ बन चुका है। दोनों ग्रुप बढते नशे पर चुप हैं और एक कार्यवाही नहीं है।
    दोनों ग्रुप शहर की जनता को मूर्ख बनाते हैं और खुद को ज्यादा अकलमंद समझते हैं। ऐसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार वार्ता में केवल आरोप और प्रत्यारोप पर ही निर्भर हो और खुद आयोजक कहीं शिकायत नहीं करें,शिकायत करते हैं तो उसके बाद में उसको ठप कर देते हैं, कार्रवाई नहीं करते तब क्या कहा जाए?
    ऐसे विभिन्न विभागों में खासकर नगर पालिका उपखंड अधिकारी कार्यालय में जो शिकायतें होती है उनका कोई हल नहीं निकलता। शिकायतकर्ता वहां पर उपस्थित होकर जांच समय पर करवाना नहीं चाहते।
  • सूरतगढ़ में जो कॉलोनियां बन रही हैं। वे आधी अधूरी ही नॉर्मस के हिसाब से कोई भी कॉलोनी पूर्ण नहीं है, मगर नगरपालिका उन्हें भ्रष्टाचार में स्वीकार कर रही है। हर कॉलोनी में निर्माण आधे अधूरे पड़े हैं और गंदगी फैलाते हैं।
  • राजनीति के धुरंधर खिलाड़ी समझने वाले कांग्रेस के मील ग्रुप और भारतीय जनता पार्टी के कासनिया और कालवा ग्रुप शहर की इन समस्याओं पर कार्रवाई नहीं करते।
    👍 एक बड़ा सच्च यह है कि नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा पहले कांग्रेस में थे और अनेक आरोप लगने मुकदमें शिकायतें जांचे होने के बाद 24 फरवरी 2023 को भाजपा में घुस गए। इसके बाद से आरोप प्रत्यारोप सैंकड़ों हैं और नगरपालिका में कामकाज ठप्प है।

इन दोनों ग्रुपों की खिचड़ी अब आगे इन हालातों के रहते तो पकने वाली नहीं है और अब चुनाव तक बचे महीनों में किसी के पास कोई योजना कोई कार्य नहीं है,जिससे साफ सुथरे दिख सकें।

आरकेएसडी कालेज कैथल

लाजपत सिंगल, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कैथल – 07 जून :

स्थानीय आरकेएसडी कालेज कैथल की छात्रा अन्नया नें बनारस उत्तर प्रदेश में हुए खेलों इंडिया युनिवर्सिटी गेम्स कीयोग प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सांध्य कालीन सत्र की बी.काॅम. प्रथम वर्ष की इस उदीयमान छात्रा अन्नया एवं उनके पिता जी घनश्याम व्यास ने काॅलेज पहुंचकर प्राध्यापकों एवं कोच का धन्यवाद किया। प्रधान प्रबंधन समिति साकेत मंगल एडवोकेट एवं अन्य सम्मानित पदाधिकारियों ने इस उपलब्धि पर उक्त छात्रा एवं उनके परिवार को बधाई संदेश भेजा। प्राचार्य डॉ संजय गोयल ने अन्नया को सम्मानित किया एवं भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सांध्यकालीन सत्र के प्राचार्य प्रभारी डॉ हरिन्द्र गुप्ता, प्रो अनूप धीमान भी उपस्थित रहे।

Police Files, Panchkula – 07 June, 2023

मारपिटाई करनें वाला मुख्य आरोपी काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 07    जून   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सेक्टर 14 योगविन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी सेक्टर 16 इन्चार्ज गुरपाल सिंह के द्वारा लडाई झगडा मारपिटाई व जान से मारनें की धमकी देनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान पपू पुत्र हरी सिंह वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडित व्यकित किशन वाल वासी इन्द्रिरा कालौनी पंचकूला नें दिनांक 24.05.2023 को शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 23.05.2023 को उपरोक्त आऱोपी पपू वासी इन्द्रिरा कालौनी नें शिकायतकर्ता के साथ गाली गलौच कर रहा था और घर परिवार के वालों में कुछ अनाप शनाप गल्त शब्दो का इस्तेमाल कर रहा था जब शिकायतकर्ता नें ऐसा कहनें से रोका तो उसनें का तेरे को बाद में देख लूंगा और अगली सुबह जब उसका भाई लेबंर चौक के नजदीक पहूँचा तो पप्पू पुत्र हरि सिंह व उसके साथियो नें शिकायतकर्ता व उसके भाई का रास्ता रोक लिया और हाथों लिए चाकू तथा अन्य हथियारों के साथ शिकायतकर्ता के पास हमला कर दिया और मार पिटाई करनें लग गये तभी उन्होनें जाते – जाते धमकी दी कि तुम बच गये आईंदा तो तुझे जान से मार दुँगा जिसकी शिकायत पर भा.द.स. की धारा 323/324/341/506 के तहत थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में शामिल मुख्य आरोपी को आज गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।

पुलिस नें अवैध चुरा पोस्त व शराब के साथ 1 को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 07    जून   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज उप.नि. सुरेन्द्र पाल के नेतृत्व में अवैध नशीला पदार्थ चुरा पोस्त व शराब तस्करी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान हरजीत सिंह पुत्र हरमेश सिंह वासी गाँव शाहपुर पिन्जोर के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास से अवैध नशीला पदार्थ 1.3 किलोग्राम चुरा पोस्त व अवैध शराब की 12 बोतलों बरामद किया गया है ।   

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 06.06.2023 को एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम गस्त पडताल करते हुए पिन्जोर, गांव शाहपुर की तरफ मौजूद थी तभी वहां से एक व्यकित हाथ में कट्टा लेकर आता दिखाई दिया । जो पुलिस की गाडी को देखकर भागनें की कोशिश करनें लगा । जिस व्यकित को काबू करके पुछताछ किया तो उस व्यकित नें अपना नाम पता हरजीत सिह पुत्र हरमेश सिह वासी गांव शाहपुर थाना पिजौर उम्र- 26 साल बताया । जिस व्यकित के पास से अवैध देसी शराब की 12 बोतल बरामद की गई औऱ व्यकित के पास से थैले के अन्दर से चुरा पोस्त(भुक्की) 1 किलो 360 ग्राम बरामद की गई । आरोपी के खिलाफ थाना पिन्जोर में हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 तथा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

चुरा पोस्त की तस्करी में शामिल गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 07    जून   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था निकिता खट्टर के निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में नशीला पदार्थ 3 किलो चुरा पोस्त की तस्करी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान दीपक कुमार पुत्र भूप सिंह वासी बदायुँ बिहार हाल बिहारी कालौनी मढावाला पिन्जोर उम्र 22 साल के रुप में हुई।

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला की टीम नें गस्त पडताल करते हुए पिंजौर नेशनल हाईव के पास पुल से आगे की तरफ एक व्यकित मलिक सिंह पुत्र खुशहाल सिंह वासी चौणा चौंक पिंजौर से 3 किलो चुरा पोस्त बरामद किया था जिस आरोपी के खिलाफ थाना पिन्जोर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को काबू करके पुछताछ की गई जिस व्यकित नें पुछताछ में बताया कि उसनें यह नशीला पदार्थ 3 किलो चुरा पोस्त आरोपी दीपक कुमार वासी बिहारी कालौनी मढावाला से खरीदा था जिस आरोपी को आज 07.06.2023 को गिरफ्तार करके पेश अदालत 2 दिन रिमांड पर लिया गया । 

देश में 30% महिलाएं अभी भी कराती हैं होम बर्थ

नेशनल फैमली हेल्थ सर्वे 2020 में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में 70% डिलीवरी अस्पतालों में हो रही है, वहीं 30% महिलाएं अभी भी घर में बच्चों को जन्म दे रही हैं।

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 07      जून   :

हालांकि कोरोना महामारी के दौर में घर में डिलीवरी कराने वाली की संख्या बढ़ी। लेकिन अब सभी सरकारें इंस्टिट्यूशनल बर्थ को बढ़ावा दे रही हैं , ताकि मृत्यु दर कम की जा सके । जच्चा बच्चा अस्पताल समय की मांग के चलते  बुधवार को खरड़ में सरकारी  व मोहाली में मदरहुड सिंगल स्पेशलिटी मदर व चाइल्ड  अस्पताल की शुरुआत हुई । पंजाब सरकार का जोर इस समय इंस्टीट्यूशनल बर्थ पर है ताकि डिलीवरी के बाद मां और नवजात की मृत्यु दर में कमी लाई जा सके। गांव के प्राइमरी हेल्थ सेंटर में महिला डिलीवरी कराने जाती है तो वहां पर्याप्त सुविधा नहीं होती, ऐसे में अगर होम बर्थ में कोई केस बिगड़ता भी है तो उसका इलाज प्राइमरी हेल्थ सेंटर पर मुमकिन नहीं और अस्पताल ले जाने में भी काफी समय लग जाएगा। इस सब में महिला की हालत और बिगड़ जाती है।

इसी के  चलते  बुधवार को पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत मान ने खरड़ में  जच्चा – बच्चा केंद्र का उद्घाटन भी किया । वहीं ट्राइसिटी में 30 वर्षों से मदर व चाइल्ड केयर अस्पताल में सेवाएं दे रहे डॉ नीरज कुमार व डॉ पूनम में फ़िल्म अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा की मौजूदगी में  मदरहुड अस्पताल की शुरुआत की ।