Sunday, December 22
  • होटल में तोड़फोड़ करने के लगाए आरोप

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 07 जून   :

चंडीगढ़ नगर निगम की वार्ड नंबर 23 से आम आदमी पार्टी की पार्षद प्रेमलता के खिलाफ सेक्टर 35 स्थित एक होटल के मैनेजर ने एसएसपी को शिकायत दी है। मैनेजर का आरोप है की 30 मई की शाम करीब साढ़े 7 बजे पार्षद प्रेमलता ने उनके होटल में आकर हंगामा किया और होटल स्टाफ के साथ बदसलूकी की और धमकी दी की वह उनका कारोबार बंद करवा देगी।

दूसरी ओर पार्षद प्रेमलता का कहना है की वह होटल के आसपास रहने वाले लोगो की शिकायत लेकर होटल में गयी थी, क्यूंकि लोगो ने उनसे शिकायत की थी की होटल के मालिक ने छत्त पर दो पिटबुल नस्ल के कुत्ते रखे हुए हैं जो दिनभर भोंकते रहते हैं जिससे आसपास रहने वाले लोगो को परेशानी होती है।