Saturday, December 21

डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र  ने केन्द्रीय कैबिनेट द्वारा कई फसलों का एमएसपी बढ़ाए जाने का स्वागत करते हुए कहा है कि सरकार ने ऐसा करके किसान वर्ग का सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र के इस फैसले से किसानों आर्थिक रूप से मजबूत होंगे।  कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि केन्द्रीय कैबिनेट कई फसलों का एमएसपी बढ़ाया है। इसके तहत मूंग दाल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सबसे अधिक 10.4 प्रतिशत बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा मूंगफली पर 9 प्रतिशत, सेसमम पर 10.3 प्रतिशत, धान पर 7 प्रतिशत, जवार, बाजरा, रागी, मेज, अरहर दाल, उड़द दाल, सोयाबीन, सूरजमुखी बीज पर वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए लगभग 6-7 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि केन्द्र के इस फैसले के बाद इन फसलों का एमएसपी बढ़ेगा और किसानों की फसलें उंचे दामों पर बिकने से उन्हें फायदा होगा। कैप्टन भूूपेन्द्र ने कहा कि केन्द्र व हरियाणा की भाजपा सरकार किसान हितैषी फैसलों के लिए जानी जाती है। जब से केन्द्र व प्रदेश में भाजपा सरकारें बनी है, तब से हर बार किसानों की फसलों का एमएसपी बढ़ाया गया है वहीं प्राकृतिक आपदा की स्थिति में किसानों को पर्याप्त मात्रा में मुआवजा दिया है ताकि किसानों को आर्थिक नुकसान न हो।