डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार। वरिष्ठ कांग्रेस नेता वजीर सिंह पूनिया ने कुरूक्षेत्र में किसानों पर लाठीचार्ज किए जाने की घटना की कड़ी निंदा की है। लाठीचार्ज की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए वजीर सिंह पूनिया ने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार में अपनी आवाज उठाना भी गुनाह बनता जा रहा है। किसान केवल सूरजमुखी की फसल एमएसपी पर खरीदने की मांग कर रहे थे और जब उनकी मांग नहीं सुनी गई तो किसानों को जाम लगाना पड़ा। उन्होंने कहा कि एमएसपी की घोषणा सरकार ही करती है और जब सरकार की घोषणा पर फसल न खरीदी जाए तो सीधे तौर पर साबित हो जाता है कि सरकार के इशारे पर ही कुछ लोग किसानों को लूटने में लगे हैं। वजीर सिंह पूनिया ने कहा कि हिसार के लघु सचिवालय के समक्ष पिछले कई दिनों से किसान पक्का मोर्चा लगाए बैठे हैं। सरकार एवं प्रशासन को चाहिए कि उनकी मांग को तुरंत पूरा करें क्योंकि ये किसान सरकार की घोषणानुसार मुआवजे की मांग कर रहे हैं। किसान मेहनतकश वर्ग है और वह खेतों में काम करता हुआ ही अच्छा लगता है लेकिन सरकार की गलत नीतियों व झूठी घोषणाओं ने किसान वर्ग को आंदोलन के लिए मजबूर कर दिया है। उन्होंने कहा कि देवीलाल की नीतियों पर चलकर राजनीति करने का राग अलापने वाली जन नायक जनता पार्टी किसानों पर हो रहे अत्याचार के लिए सीधे रूप से जिम्मेवार है।
Trending
- पंजाब-हरियाणा बार काउंसिल ने दो वकीलों का लाइसेंस किया निलंबित
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन, चंडीगढ़ सर्कल का 13वाँ त्रैवार्षिक महासम्मेलन सफलतापूर्वक सम्पन्न
- पंचकूला सेक्टर-1 कॉलेज के बीपीएड प्राध्यापक पर हमला
- मनीमाजरा प्रोजेक्ट पर सियासी संग्राम: भाजपा उपाध्यक्ष बबला और डिप्टी मेयर बंटी आमने-सामने
- अग्रवाल समुदाय को राजनीति में उनका बनता हक मिलना चाहिए: गर्ग
- वेंडर्स ने चंडीगढ़ नगर निगम का किया घेराव
- एन.के. शर्मा का स्टेलर होम्स में शिष्टाचारी दौरा
- इंटरनेशनल ब्रह्मर्षि मिशन से स्वामी मनीषा जी द्वारा मास पारायण पाठ