डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार। वरिष्ठ कांग्रेस नेता वजीर सिंह पूनिया ने कुरूक्षेत्र में किसानों पर लाठीचार्ज किए जाने की घटना की कड़ी निंदा की है। लाठीचार्ज की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए वजीर सिंह पूनिया ने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार में अपनी आवाज उठाना भी गुनाह बनता जा रहा है। किसान केवल सूरजमुखी की फसल एमएसपी पर खरीदने की मांग कर रहे थे और जब उनकी मांग नहीं सुनी गई तो किसानों को जाम लगाना पड़ा। उन्होंने कहा कि एमएसपी की घोषणा सरकार ही करती है और जब सरकार की घोषणा पर फसल न खरीदी जाए तो सीधे तौर पर साबित हो जाता है कि सरकार के इशारे पर ही कुछ लोग किसानों को लूटने में लगे हैं। वजीर सिंह पूनिया ने कहा कि हिसार के लघु सचिवालय के समक्ष पिछले कई दिनों से किसान पक्का मोर्चा लगाए बैठे हैं। सरकार एवं प्रशासन को चाहिए कि उनकी मांग को तुरंत पूरा करें क्योंकि ये किसान सरकार की घोषणानुसार मुआवजे की मांग कर रहे हैं। किसान मेहनतकश वर्ग है और वह खेतों में काम करता हुआ ही अच्छा लगता है लेकिन सरकार की गलत नीतियों व झूठी घोषणाओं ने किसान वर्ग को आंदोलन के लिए मजबूर कर दिया है। उन्होंने कहा कि देवीलाल की नीतियों पर चलकर राजनीति करने का राग अलापने वाली जन नायक जनता पार्टी किसानों पर हो रहे अत्याचार के लिए सीधे रूप से जिम्मेवार है।
Trending
- वक्त आ गया है कि सरकार जल्द से जल्द पुरुष आयोग का गठन करे : रोहित डोगरा
- बाल साहित्य की बढ़ती उपेक्षा
- टिहरी गढ़वाल विकास परिषद द्वारा माता की चौकी का आयोजन 14 को
- इंडियन फार्मास्युटिकल एसोसिएशन
- बीस हजार से अधिक प्रदेशवासियों को बनाया भाजपा सदसय
- कार्यशाला में कुरुक्षेत्र व अंबाला के कला शिक्षक ले रहे प्रशिक्षण
- चंडीगढ़ कार्निवाल में ही मिलेगा बर्फबारी का आनंद
- भीड़ को देखकर मुख्यमंत्री खोलेंगे विकास के द्वार : अनूप