Sunday, December 22

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 07जून   :

छाज बोले तो बोले, छलनी भी बोले जिसमें हजार छेद कहावत बोलते हुए आप के वरिष्ठ नेता व पूर्व मेयर प्रदीप छाबड़ा ने कहा है कि कांग्रेस अध्य्क्ष लकी का बयान बड़ा बचकाना व हास्यास्पद लगता है। पहले लक्की यह बताए कि पिछले 2 साल तक कौन सी डील के तहत मेयर चुनाव में हिस्सा नही लिया और भाजपा का मेयर बनने दिया। कांग्रेस का वजूद खत्म होने की कगार में है। इसलिए पीछे रहकर भाजपा को फायदा पहुंचाने का काम किया जा रहा है। डंपिंग ग्राउंड का प्रोजेक्ट डडूमाग्रा में लगाने पर मोहर कांग्रेस पार्टी ने लगाई थी। नियम व शर्तो को इस तरह लिखा गया कि प्रोजेक्ट शुरू करने वाली कंपनी को फायदा पहुंच सके।

प्रदीप छाबड़ा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि डडू माजरा निवासी कांग्रेस की देन डंपिंग ग्राऊंड की वजह से नर्क जैसा जीवन भोग रहे है। यहीं हाल चंडीगढ़ भाजपा का है। पिछले 9 साल से भाजपा का सांसद है और डंपिंग ग्राउंड का मसला जस का तस बना हुआ है। कूड़े का ढेर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जनता पर टैक्स का बोझ आए दिन बढ़ाने वाली भाजपा सरकार की सांसद और मेयर डडू माजरा डंपिंग ग्राउंड की समस्या का समाधान करने में विफल रहे है। एरिया पार्षद को दरकिनार कर डंपिंग ग्राउंड के नजदीक अस्थाई शेड बनाने की मंजूरी देना भाजपा की तानाशाही को र्दशाता है। डडू माजरा में अस्थाई शेड को बनाकर लोगो की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। भाजपा की सांसद एक दिन के लिए डडूमाजरा में रहकर देखे तब पता चलेगा कि आज वहां सांस लेना मुश्किल हो रखा है। लोग बिमारियों का शिकार हो रहे है।