डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : आप पार्षद जसबीर लड्डी ने संसाद किरण खेर के खिलाफ एस एस पी को लिखित शिकायत दी है। मंगलवार को निगम सदन बैठक के दौरान संसाद और आप पार्षद में खासी नौक झोक हुई थी। आप पार्षद ने खेर पर गाली गलोच के आरोप लगाए थे। हालांकि आप पार्षद की आरोप के दौरान जुबान फिसल गई थी। जिसका बीजेपी ने मुदा बनाते हुए पार्षद को ही घेर लिया था। मेयर अनूप गुप्ता ने मार्शल बुलवाकर सभी आप पार्षदों को सदन से बाहर करवा दिया था। मेयर का आरोप था की आप पार्षद ने अमर्यादित शब्द का इस्तेमाल कर सदन की गरिमा भंग की है। संसाद का आरोप था की आप पार्षद ने प्रधानमंत्री के लिए गलत बोला। वहीं,शिकायत पुलिस हैडक्वाटर में की गई है। शिकायत में संसाद पर आरोप लगाए गए और उन के खिलाफ सख्त करवाई की मांग की गई है। साथ ही कहा गया की संसाद उनको और उनके परिवार का गलत कर सकती है। इसके साथ ही चंडीगढ़ आप की एक अन्य पार्षद अंजू कत्याल ने भी किरण खेर पर उन्हें धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि संसाद ने उन्हें धमकाया की वो उनके पति का बिज़नेस बन्द करवा देगी। लाडी ने भी कहा की सांसद की धमकियों पर गौर करें।
दूसरी तरफ सदन बैठक के तुरंत बाद बुलाये गए पत्रकार वार्ता में मेयर से जब आप पार्षद के खिलाफ शिकयत किए जाने के बारे पूछा गया था तब उन्होने पार्टी स्तर पर कोई निर्णय लेने पर बात छोड़ दी थी। संभव है की बीजेपी भी आप पार्षद के खिलाफ शिकायत दे सकती है।
Trending
- वक्त आ गया है कि सरकार जल्द से जल्द पुरुष आयोग का गठन करे : रोहित डोगरा
- बाल साहित्य की बढ़ती उपेक्षा
- टिहरी गढ़वाल विकास परिषद द्वारा माता की चौकी का आयोजन 14 को
- इंडियन फार्मास्युटिकल एसोसिएशन
- बीस हजार से अधिक प्रदेशवासियों को बनाया भाजपा सदसय
- कार्यशाला में कुरुक्षेत्र व अंबाला के कला शिक्षक ले रहे प्रशिक्षण
- चंडीगढ़ कार्निवाल में ही मिलेगा बर्फबारी का आनंद
- भीड़ को देखकर मुख्यमंत्री खोलेंगे विकास के द्वार : अनूप