डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 07 जून :
गर्मियों के कारण अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन, पंचकूला गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से चंडीगढ़ में दो रक्तदान शिविर लगाए गए। पहला रक्तदान शिविर कार्तिक रेस्टोरेंट के सहयोग से मार्केट सेक्टर 47डी चंडीगढ़ में लगाया गया और दूसरा रक्तदान शिविर सुशील कुमार टाँक ट्रैनिंग सूपर्वाइज़र इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी के सहयोग से रैन बसेरा सेक्टर 17 चंडीगढ़ में लगाया गया। दोनों ब्लड डोनेशन कैम्पों में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ का विशेष योगदान रहा।
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि सेक्टर 47 चडीगढ़ में शिविर का उद्घाटन कार्तिक रेस्टोरेंट से एसपी राज सेकरण, पी गुणा सेकरण व शिवा सुब्रामणियम द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर किया गया व इन्होंने रक्तदान भी किया। सेक्टर 47 चंडीगढ़ में रक्तदान करने के लिए 57 रक्तदानियों ने रक्तदान करने के पंजीकृत करवाया, 5 को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया। ब्लड बैंक रोटरी एण्ड ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोर्स सेंटर सेक्टर 37 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर मनीष राय की देखरेख में 52 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। सेक्टर 17 चंडीगढ़ में रक्तदान करने के लिए 33 रक्तदानियों ने रक्तदान करने के पंजीकृत करवाया, 18 को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया। ब्लड बैंक जीएमसीएच सेक्टर 32 चंडीगढ़ से डॉक्टर रवनीत कौर द्वारा भेजी गई की टीम ने 15 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया।
एसपी राज सेकरण, पी गुणा सेकरण व शिवा सुब्रामणियम ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है।
इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से वरीन्द्र कुमार गांधी, नर्सींग ऑफिसर वीना रानी, रमेश सुमन, पुष्पा रामपाल, गोपिका मनोचा, कृष्ण लाल कोमल, नीरज यादव, शत्रुघन कुमार ब्लड बैंक के डॉक्टर व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।