जुगाडू वाहनों पर पुलिस का शिकजां, 6 इम्पाउंड
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 06 जून :
पुलिस प्रवक्ता पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में शहर मे अतिक्रमण को लेकर कडी सख्ताई की जा रही है शहर को अतिक्रमण मुक्त बनानें हेतु नगर निगम पंचकूला के सहयोग से पंचकूला में मार्किट, सेक्टर तथा अन्य स्थानों पर निगरानी व छापामारी की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत सडक किनारें, फुटपाथ, पार्किंग स्थान इत्यादि पब्लिक स्थानों पर किसी प्रकार की दुकान व रेहडी इत्यादि से बढते अतिक्रमण की रोकथाम हेतु हटाया जा रहा है इसके साथ ही पुलिस द्वारा सडको पर चल रहे मॉडिफाई किए गये खतरनाक जुगाडु वाहनों पर कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत कल दिनांक 05.06.2023 को पुलिस चौकी सेक्टर 25 इन्चार्ज नें सेक्टर 25 क्षेत्र में पाया जानें वालें करीब 6 जुगाडु वाहनों को इम्पाउँड किया गया ।
इन्चार्ज पुलिस चौकी नें बताया कि कुछ व्यकित जो अवैध तरीके से वाहनों को मॉडिफाई करवाते है जो कि मोटर वाहन अधिनियम 1988 के विरुद है जिनसे सडक दुर्घटना होनें की सम्भावना बनी रहती है जिन वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत इम्पाँउंड किया जा रहा है और आगे भी इसी तरह लगातार कार्रवाई जारी रहेगी ।
क्राइम ब्रांच ने पकड़ी अवैध शराब, 10 पेटी बरामद, 01 कार सहित काबू
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 06 जून :
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुवे बताया कि पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था निकिता खट्टर के निर्देशानुसार क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 इंस्पेक्टर मोहिन्दर सिंह व उसकी टीम ने कल दिनांक 05.06.2023 को शाम को अवैध देसी शराब की 10 पेटियों सहित आरोपी को काबू किया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान कृष्ण पाल राणा पुत्र गरीब सिहँ वासी गाँव सरकपुर जिला पंचकुला के रूप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 05.06.2023 को क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 को गुप्त सूचना मिली कि उपरोक्त व्यक्ति कृष्ण पाल राणा अवैध शराब का धंधा करता है जो आज भी मोरनी की तरफ से कार में अवैध शराब लेकर आ रहा है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस की टीम नें मोरनी रोड गाँव बेरवाला के पास नाकाबंदी शुरु कर दी । तभी कुछ देर बाद सामनें से एक कार वरना आती दिखाई दी जिस कार को रोककर पुछताछ की गई जिसमें कार चालक नें अपना नाम पता कृष्ण पाल राणा वासी गाँव सरकपुर पंचकूला बतलाया पुलिस की टीम नें सूचना के मुताबिक कार की चेकिंग की गई जो कार के अन्दर से शराब की 10 पेट्टी बरामद की गई । जिस शराब बारे व्यकित से लाईंसेस पुछा गया जो कोई लाईसेंस व सतोंषजनक जवाब नही दे सका जिस आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत थाना चंडीमंदिर में मामला दर्ज करके आरोपी को मौका से गिरफ़्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को आज पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 06 जून :