भा ति सी पु बल, भानू में टी.ओ.टी. कोर्स का हुआ शुभारम्भ 
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 06 जून :
श्री ईश्वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक,प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू, पंचकूला (हरियाणा) के सौजन्य से प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र भानू में द्वितीय योग प्रशिक्षक (टी.ओ.टी.) कोर्स का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर ब्रिगेडियर गुरिन्दरपाल सिंह गिल, उप महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, श्री सुनिल कांडपाल, सेनानी, प्रशिक्षण, डा0 पवन गुप्ता, सदस्य हरियाणा योग आयोग, अधिकारीगण, कु. प्रियंका, श्रीमती सविता योग प्रशिक्षक एवं योगा कोर्स में सम्मिलित प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।
यह कोर्स हरियाणा योग आयोग एवं आई0टी0बी0पी0 के संयुक्त प्रयास से कोर्स चलाया जायेगा। हरियाणा योग आयोग के योग प्रशिक्षक कु. प्रियंका एवं श्रीमती सविता द्वारा प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, के प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस कोर्स के दौरान प्रशिक्षकों द्वारा षटकर्म, सुक्ष्म व्यायाम, स्थूल व्यायाम, आसन , प्राणायाम, मेडिटेशन ,बन्ध, मुद्राएं इत्यादि के बारे में जानकारी दी जाएगी। कोर्स के दौरान में प्रशिक्षणार्थियों को अपने तैनाती स्थल पर योग के द्वारा अपने आपको निरोग रखने एवं योग क्रियाओं के तहत अपने आप को स्वस्थ्य रखकर डयूटी का निर्वहन करने की सिखलाई दी जाएगी।
डा0 पवन गुप्ता, सदस्य हरियाणा योग आयोग के द्वारा योग से जवानों के फिट रहने के विभिन्न टिप्स दिए जिससे जवान अपने आप को योग के माध्यम से दुर्गम एवं अति दुर्गम क्षेत्रों में जैसे लेह ,अरूणाचल प्रदेश जैसी स्थानों में आसन एवं प्राणायाम के द्वारा अपने आप को फिट रख सकते हैं। डा0 गुप्ता के द्वारा श्री ईश्वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक की बडी सराहना की गई एवं बताया गया कि महानिरीक्षक बीटीसी के प्रयास से प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र में यह कोर्स चलाया जा रहा है जिससे योग के माध्यम से जवान अपने आप को एवं पाई गई सिखलाई से दूसरों को भी प्रभावित किया जा सके।
ब्रिगेडियर गुरिन्दरपाल सिंह गिल, उप महानिरीक्षक द्वारा कोर्स शुभारम्भ की घोषणा की गई एवं बताया गया कि योग के द्वारा सभी जवान फिट रहे अपने आप को योग के द्वारा स्वस्थ्य रखें एवं अति दुर्गम क्षेत्रों में जैसे लेह ,अरूणाचल प्रदेश जैसी जगाहों में आसन एवं प्राणायाम के द्वारा अपने आप को फिट रख सकते है। अंत में ब्रिगेडियर गुरिन्दरपाल सिंह गिल, उप महानिरीक्षक प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा कोर्स में सामिल हुए सभी पदाधिकारियों को अपने संबोधन में कहा गया कि हरियाणा योग आयोग के प्रशिक्षकों द्वारा जो भी सिखलाई दी जा रही है उसे मन लगाकर सीखने को प्रयास करना है और अपने आप को योग से स्वस्थ्य रखना है ।