Sunday, December 22

डिवीजनल स्टेट लाइब्रेरी सैक्टर 34 चंडीगढ में नन्हे-नन्हे जूनियर आर्किटेक्ट्स ने सुंदर बर्डहाउसिस बनाए मासूमों ने प्रतिभा को उजागर करते हुए पक्षियों के प्रति प्रेम का परिचय दिया

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 05      जून   :

डिवीजनल स्टेट लाइब्रेरी सैक्टर 34 चंडीगढ में नन्हे-नन्हे जूनियर आर्किटेक्ट्स ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से पक्षियों के लिए सुंदर बर्डहाउसिस का निर्माण किया । मासूमों ने अपनी प्रतिभा को उजागर करते हुए बर्ड हाउस बनाए। तथा पक्षी प्रेम का परिचय दिया। डिवीजनल स्टेट लाइब्रेरी सैक्टर 34 चंडीगढ की मीनाक्षी अग्रवाल ने बताया कि समय समय पर यहां पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर बच्चो की प्रतिभा को बढावा दिया जाता है तथा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाता है।