Sunday, December 22

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 05      जून   :

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी शिक्षा नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) में सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज ने एक बार फिर से देश के टॉप 150 सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों की सूची में जगह बनाई है। एनआईआरएफ रैंकिंग में कॉलेज ने रैंक बैंड 101-150 में जगह बनाई है। कॉलेज को 2022 एनआईआरएफ रैंकिंग में भी 100-150 रैंक बैंड में रखा गया था, जो कि देशभर में केवल 0.002% कॉलेजों द्वारा हासिल किया गया है। ऐसे में कॉलेज के लिए लगातार दूसरे साल 100-150 रैंक बैंड में जगह बनाना एक बड़ी उपलब्धि है। पंजाब यूनिवर्सिटी से संबद्ध दो मल्टी फैकल्टी आर्ट्स कॉलेजों ने यह उपलब्धि हासिल की है जिनमें से एक एसडी कॉलेज है।

कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने बताया कि कॉलेज अपने रिसर्च सेंटर्स के माध्यम से छह विषयों में पीएचडी के अलावा 16 अंडर ग्रेजुएट और 18 पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स प्रदान करता है। एडवांस्ड शैक्षणिक उपकरणों के माध्यम से सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करने के अलावा  कॉलेज छात्रों को उनकी विभिन्न प्रतिभाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अवसर देने और मंच प्रदान करने के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि विभिन्न बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कॉलेज के कई छात्रों को प्लेसमेंट मिली है।

ड़ॉ. शर्मा ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का क्षण है और वह इस उपलब्धि पर सभी हितधारकों को बधाई देते हैं।