प्रा प्र केन्द्र भा ति सी पुलिस बल भानू में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया गया पौधारोपण
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 05 जून :
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्री ईश्वर सिंह दूहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल भानू के सौजन्य से वृक्षारोपण अभियान प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र भा.ति.सी.पु.बल भानू में चलाया गया वृक्षारोपण अभियान के अवसर पर ब्रिगेडियर गुरिन्दरपाल सिंह गिल, उप महानिरीक्षक प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, श्री सुनिल कांडपाल , सेनानी प्रशिक्षण, अधिकारी गण एवं केन्द्र के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का उददेश्य लोगो में पर्यावरण के सन्तुलन को बनाए रखना और पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है। दुनिया में बढ रहे पर्यावरण प्रदुषण को कम करने व लोगो की पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए इस अभियान की शुरूआत की गई है ।
प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र भानू में चलाये जा रहे वृक्षारोपण अभियान वातावरण के सौंदर्यकरण एवं दिन प्रतिदिन वातावरण में हो रहे अमूल परिवर्तन को देखते हुए पर्यावरण शुद्वीकरण करने हेतु किया जा रहा है । हमारे पर्यावरण की स्थिति प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिग के कारण दिन प्रतिदिन गिरती जा रही है बेहतर भविष्य के लिए पर्यावरण की सुविधा एवं उसमें सकारात्मक बदलाव लाने के उददेश्य से इस प्रशिक्षण केन्द्र में वृक्षारोपण अभियान की मुहिम चलायी जा रही है, इस वृक्षारोपण अभियान में अरहड़, नींबू, गोगान, जामुन , बेलिया इत्यादि पौधे लगाए गए।
प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र भा.ति.सी.पु. बल भानू में पर्यावरण दिवस के अवसर आयोजित वृक्षारोपण रोपड़ अभियान के पहले ब्रिगेडियर गुरिन्दरपाल सिंह गिल, उप महानिरीक्षक द्वारा केन्द्र के सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई एवं पर्यावरण से संबंधित सभी पदाधिकारियों को जागरूक किया गया तथा प्लास्टिक उन्मूलन से संबंधित जानकारी दी गई एवं प्रेरित किया कि सभी पदाधिकारी अपने परिवारजनों को भी प्रेरित करें कि प्लास्टिक पोलीथीन को प्रयोग मे कम लाएं तथा अपने-अपने एरिया में वृक्षारोपण करें, जिससे पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके।