डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ 05 जून :
सूरतगढ़ में सरसों खरीद में आ रही परेशानियों में कोई सुधार नहीं होने की स्थिति में सोमवार दिनांक 5 जून 2023 को सुबह 11:00 बजे सूरतगढ़ तहसील क्षेत्र के सभी किसान व्यापार मंडल भवन, नई धान मंडी सूरतगढ़ में एकत्रित होंगे।
* उसी दिन क्रय विक्रय सहकारी समिति सूरतगढ़ व नई धान मंडी में काम को ठप किया जाएगा और कृषि उपज मंडी कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
सभी किसान नेताओं ने सूरतगढ़ क्षेत्र के सभी किसानों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में सोमवार दिनांक 5_6_2023 को नई धान मंडी व्यापार मंडल भवन में सुबह 11:00 बजे पहुंचे और अपने किसान एकता का परिचय दें।
यह निर्णय सर्वसम्मति से सभी लोगों द्वारा एक जून की बैठक में किया गया।
बैठक में पूर्व विधायक अशोक नागपाल, पूर्व जिला परिषद सदस्य नरेंद्र घिंटाला,किसान नेता राकेश बिश्नोई ,अमित कल्याणा ,आप नेता पृथ्वीराज जाखड़ ,किसान नेता साहब राम सहारण, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र छाबड़ा ,पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष दर्शन भगत परनामी, व्यापारी नेता मनोज सोमानी, किसान नेता कृष्ण छींपा,लालचंद खिलेरी ,दीनदयाल सेन ,कानाराम शर्मा, नेतराम सारण सहित कई किसान किसानों ने बैठक में भाग लिया वह सरसों खरीद में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए संघर्ष व आंदोलन में अपना पूर्ण समर्थन देने का वचन दिया।०0०