हिसार/पवन सैनी
पुरानी सब्जी मंडी चौक के निकट स्थित ढाणी बड़वाली के शनिदेव मंदिर में श्रीशनिदेव सेवा समिति की बैठक कोषाध्यक्ष राज वर्मा की अध्यक्षता में हुई जिसमें समिति का चुनाव कराया गया। समिति सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से महावीर सैनी को प्रधान, रामबीर सैनी को पुन: महासचिव, सुभाष सैनी को उपप्रधान, कैलाश गर्ग को संगठन सचिव व कृष्ण खंडेलवाल को प्रेस प्रवक्ता मनोनीत किया गया। नये पदाधिकारियों ने पूरी कार्यकारिणी का आभार व्यक्त किया व तन, मन, धन और कर्तव्यनिष्ठा से अपनी सेवा देने का वचन दिया। बैठक में नये पदाधिकारियों के अलावा संरक्षक सतबीर वर्मा, पूर्व प्रधान विजेंद्र बेरीवाल, रामप्रताप वर्मा, कृष्ण सैनी, सुमित वर्मा, रिकू सैनी, संजय सैनी, ओमप्रकाश, राजकुमार सैनी, तेजस शर्मा व श्रीश्याम सेवा परिवार (रजि.) के प्रधान सुरेंद्र बागड़ी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।