रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, जैतो – 5 जून :
विश्व पर्यावर्ण दिवस के अवसर पर लायन क्लब जैतो गंगसर की ओर से पौधे बाँटे गए और सिविल हॉस्पिटल जैतो में एस. एम.ओ.डाक्टर वारिंदर कुमार के को पौधे भेंट कर उनके साथ पार्क में पौधारोपण किया गया।
ग़ौरतलब है कि लायन क्लब जैतो गंगसर की तरफ से सिविल हॉस्पिटल जैतो में पर्यावर्ण को लेकर लगातार पौधे आदि लगाये जा रहे है और पार्क के सोन्द्रियकर्ण का काम भी किया जा रहा है।
इस अवसर पर लायन आई केयर सेंटर के चेयरमैन राकेश रोमाना लायन क्लब जैतो गंगसर के प्रधान सपन कोठारी, सचिव मनु वर्मा मंटू, कैशियर धर्मपाल सिंगला और डायरेक्टर प्रदीप सिंगला मोजूद थे।